OSSC Regular Teacher Recruitment 2022 : Odisha Staff Selection Commission has invited online applications from eligible candidates for recruitment to 7540 posts of Regular Teacher, candidates willing to apply can visit its official website.
ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने नियमित शिक्षक के रिक्ति 7540 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित की है । इसमें आवेदन के इच्छुक वे अभ्यर्थी जी इसकी आवश्यक मापदंड तथा पात्रता में योग्यता रखते है वे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र अप्लाई कर सकते है ।
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन दिनांक 11 दिसंबर 2022 से शुरू हो जायेंगे तथा इसकी अंतिम तिथि 9 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है । इस वेकेंसी के पदों की संख्या में कटोती या बढ़ोतरी करने का अधिकार Odisha Staff Selection Commission अपने पास पूर्णतया सुरक्षित रखता है । इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन ही किये जा सकेंगे दुसरे किसी माध्यम से किये गये आवेदन पत्रों को निरस्त कर दिया जायेगा ।
OSSC Regular Teacher Recruitment 2022 Vacancy Details
कर्मचारी चयन आयोग उड़ीसा द्वारा रेगुलर शिक्षक के 7000 के लगभग पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की गई है । अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एक बार इसकी अधिकारिक अधिसूचना का अवलोकन अवश्य कर लें । इन पदों का विवरण इस प्रकार है –
पद का नाम | पदों की संख्या |
टीजीटी आर्ट्स | 1970 |
टीजीटी पीसीएम | 1419 |
टीजीटी सीबीजड | 1205 |
हिंदी | 1352 |
संस्कृत | 723 |
पीइटी | 841 |
तेलगु | 06 |
उर्दू | 24 |
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 | यहाँ क्लिक करें |
दिल्ली पुलिस भर्ती 2022-23 | यहाँ क्लिक करें |
भारतीय डाक विभाग भर्ती 2022 | यहाँ क्लिक करें |
एमपी आबकारी कांस्टेबल भर्ती 2022 | यहाँ क्लिक करें |
आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती | यहाँ क्लिक करें |
आईटीबीपी भर्ती 2022 में ऑनलाइन आवेदन शुरू | यहाँ क्लिक करें |
हरियाणा एचपीएससी पीजीटी भर्ती | यहाँ क्लिक करें |
हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ें | यहाँ क्लिक करें |
हमारे साथ Telegram पर जुड़ें | यहाँ क्लिक करें |
OSSC Regular Teacher Recruitment 2022 Notification | यहाँ क्लिक करें |
OSSC Regular Teacher Recruitment 2022 Education Qualification
- TGT Arts – इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की डिग्री, बी.एड, बीए, एम.एड की हुई हो ।

- TGT PCM – में आवेदन के लिए उम्मीदवार की डिग्री, बीई/बी.टेक, बी.एससी, बी.एड, बीए, एम.एड की हुई हो ।
- TGT CBZ – के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की डिग्री, बीई/बी.टेक, बी.एससी, बी.एड, बीए, एम.एड की हुई हो ।
- Hindi – इसमें आवेदन के लिए अभ्यर्थी की डिग्री, बी.एड, एम.एड, बी.एच.एड की हुई होनी जरूरी है ।
- Sanskrit – के पद पर आवेदन हेतु आवेदक की बीएड. की हुई होनी चाहिए ।
- PET – के पद पर आवेदन हेतु उम्मीदवार की C.P.Ed/ D.P.Ed/ B.P.Ed/ M.P.Ed की डिग्री की हुई हो ।
- Telugu – के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की बीएड. की हुई होनी आवश्यक है ।
- Urdu – के पद पर आवेदन के लिए बीएड, बीए की डिग्री की हुई होनी चाहिए ।
OSSC Regular Teacher Vacancy 2022 Age Limit
इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 38 वर्ष से उपर नही होनी चाहिए । इसमें आयु की गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मान कर की जायेगी तथा आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में छुट के रूप में प्रदान किए जायेगा । पूरी जानकारी के लिए आप एक बार ऑफिसियल वेबसाइट का अवलोकन अवश्य करें ।
How To Apply in OSSC Regular Teacher Recruitment 2022 ?
- इन पदों पर आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट ossc.gov.in पर जाना होगा ।
- यहाँ आपको इस वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ मिलेगा जिस पर Apply online का विकल्प दिया गया होगा । उस पर क्लिक करें ।
- आगे एक नया पेज खुलेगा उसमें आपका आवेदन पत्र (Application Form) खुल जायेगा ।
- उसमें मांगी गई सभी जानकारी आप दस्तावेज के हिसाब से सही सही ध्यानपूर्वक भर दें ।
- अगले पेज पर आपको अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज की स्केन फोटो इसमें अपलोड करनी है ।
- अपने वर्ग एक अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर दें ।
- इस प्रकार आपका फॉर्म इस OSSC Regular Teacher Recruitment 2022 में ऑनलाइन अप्लाई हो जायेगा ।
Frequently Asked Questions (FAQs)
प्रश्न 1. When will the applications start in OSSC Regular Teacher Recruitment 2022?
उत्तर. Applications in OSSC Regular Teacher Recruitment 2022 will start from 11 December 2022 and its last date has been fixed as 9 January 2022.
प्रश्न 2. OSSC Regular Teacher Recruitment 2022 कितने पदों के लिए जारी की गई है ?
उत्तर. OSSC Regular Teacher Recruitment 2022 कुल 7540 पदों के लिए जारी की गई है अपने वर्ग एक अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर दें ।
प्रश्न 3. What is the age limit for applying in OSSC Regular Teacher Recruitment 2022?
उत्तर. For application in OSSC Regular Teacher Recruitment 2022, the age of the candidate must be at least 21 years and the maximum age limit should not exceed 38 years.