District Court Jaisalmer ने जिला न्यायालय जैसलमेर भर्ती 2020 के तहत पैरा लीगल वालंटियर के 34 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये है । इन पदों पर आवेदन दिनाकं 7 दिसम्बर 2020 से शुरू हो चुके है तथा अंतिम दिनाकं 19 दिसम्बर 2020 है । 34 पैरा लीगल वालंटियर भर्ती जैसलमेर 2020 मेंअप्लाई करने के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वी कक्षा (मेट्रिक) पास होनी आवश्यक है तथा देवनागरी लिपि में हिंदी लिखने तथा पढने का ज्ञान होना जरूरी है ।
पैरा लीगल वालंटियर भर्ती 2020 राजस्थान में अप्लाई करने के लिए आयुसीमा उल्लेख इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन में नही दिया गया है तथा इसमें आवेदन ऑफलाइन होंगे । इन पदों पर चयन के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जायेगा । तथा चयनित उम्मीदवारों को प्रतिदिन का 500/- रूपये मानदेय मिलेगा तथा अन्य कोई भत्ता देय नही होगा ।
इन पदों पर वही अभ्यर्थी आवेदन करें जो शारीरिक व मानसिक रूप से पैरा लीगल वालंटियर का कार्य करने में सक्षम हो । इसमें चयन के लिए आरक्षित वर्गो को आरक्षण का लाभ दिया जायेगा । इस भर्ती से सम्बन्धित जानकारियाँ जैसें पद विवरण , शैक्षणिक योग्यता , आयुसीमा , आवेदन शुल्क तथा आवेदन कैसें करें आदि की जानकारी इस job alert in hindi पेज पर विस्तृत रूप से दी गई जिसका विवरण निम्नानुसार है-
JKSSB भर्ती 2020:1997 SI,डिपो असिस्टेंट, चतुर्थ श्रेणी के पद
पद विवरण 34 पैरा लीगल वालंटियर भर्ती जैसलमेर 2020
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जैसलमेर जिले में प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालयों व जेलों में विधिक सेवा कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वन के लिए 34 पैरा लीगल वालंटियर की भर्ती की जानी है जिनका पंचायत समिति क्षेत्रवार विवरण निम्नानुसार है –
पंचायत समिति क्षेत्र | रिक्तियों की संख्या |
जैसलमेर में निवासरत व्यक्ति | 10 |
मोहनगढ में निवासरत व्यक्ति | 04 |
सम में निवासरत व्यक्ति | 04 |
फतेहगढ़ में निवासरत व्यक्ति | 04 |
नाचना में निवासरत व्यक्ति | 04 |
सांकडा में निवासरत व्यक्ति | 04 |
भनीयाना में निवासरत व्यक्ति | 04 |
कुल पद | 34 |

Para Legal Volunteer Recruitment Jaisalmer 2020 में शैक्षणिक योग्यता व आयुसीमा
इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की सेकेंडरी (10वी कक्षा ) परीक्षा पास की हुई होनी चाहिए तथा देवनागरी लिपि में हिंदी लिखने तथा पढने का ज्ञान होना आवश्यक है । अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी जरूरी है ।
इस भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक आयुसीमा का उल्लेख इसके नोटिफिकेशन में नही किया गया है इसलिए किसी भी आयु वर्ग के (सम्भावित) अभ्यर्थी शायद आवेदन कर सकते है । आवेदन से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें ।
District Court Jaisalmer Para Legal Volunteer Recruitment 2020 चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में चयन के लिए अभ्यर्थियो का एक साक्षात्कार लिया जायेगा जिसमें चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा इसके बाद इनकी पी.एल.वी. परीक्षा तथा साक्षात्कार लिया जायेगा जिसमें पास हुए अभियर्थियो को प्रतीक चिन्ह जारी कर नियुक्ति दी जाएगी तथा इनको 500/- रूपये प्रतिदिन का वेतनमान देय होगा अन्य कोई भत्ता नही मिलेगा ।
पैरा लीगल वालंटियर भर्ती 2020 जैसलमेर राजस्थान में आवश्यक दस्तावेज
निचे दिए गये सभी दस्तावेजो की की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी आपको अपने आवेदन पत्र के साथ सलग्न करनी है ।
- आधार कार्ड की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी
- शैक्षणिक दस्तावेजो की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी
- दो मूल चरित्र प्रमाण पत्र जो 6 माह से पुराने ना हो
- स्वयं हस्ताक्षर युक्त फोटो फॉर्म पर चस्पा होना चाहिये
- जाति प्रमाण पत्र स्वप्रमाणित फोटोकॉपी
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- कम्प्यूटर ज्ञान सम्बन्धित दस्तावेजो की फोटोकॉपी
34 पैरा लीगल वालंटियर भर्ती जैसलमेर 2020 में आवेदन कैसें करें ?
सबसे पहले आपको हमारे इस लिंक से इस भर्ती का आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा जो की नीचे दिया गया है ।
आवेदन पत्र डाउनलोड के लिए यहाँ क्लिक करें
फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको उसमें मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर देनी है तथा मांगे गये सभी स्वप्रमाणित दस्तावेज इसके साथ सलग्न कर देने है तथा इस भरे हुए फॉर्म को स्वयं पेश होकर या डाक द्वारा इस पते पर पहुंचा देना है इसकी अंतिम दिनाकं 19 दिसम्बर 2020 है ।
इस आवेदन पत्र भेजने का पता ” जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ,( जिला एंव सेशन न्यायाधीश) जैसलमेर ” है ।
इस तरह आपका फॉर्म इस 34 पैरा लीगल वालंटियर भर्ती जैसलमेर 2020 में अप्लाई हो जायेगा ।
फॉर्म कहा मिलेगा
हमने इस आर्टिकल में फॉर्म डाउनलोड करने का लिंक दिया जिस पर जाकर आप फॉर्म डाउनलोड कर सकतें है…धन्यवाद