Patna High Court Assistant Vacancy 2023 Notification in Hindi : उच्च न्यायालय पटना ने पटना हाईकोर्ट भर्ती 2023 के तहत Latest Notification जारी करते हुए ग्रुप बी में असिस्टेंट के 550 पदों पर भर्ती के लिए आवश्यक पात्रता रखने वाले उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है । Application Form Apply करने के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकते है । इसमें पदों का विवरण प्रकार है :-
वर्ग | पदों की संख्या |
अनारक्षित वर्ग | 236+2 |
अनुसूचित जाति | 88 |
अनुसूचित जनजाति | 05 |
अत्यंत पिछड़ा वर्ग | 99 |
पिछड़ा वर्ग | 66 |
आर्थिक रूप से कमजोर | 54 |
कुल पद | 548+2 |

पटना हाईकोर्ट भर्ती 2023 में योग्यता
शैक्षणिक योग्यता – इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से स्नातक की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।
आयुसीमा – इसमें आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 37 वर्ष से उपर नही होनी चाहिये । इसमें आयु की गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मान कर की जायेगी । तथा आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में छुट के रूप में प्रदान किया जायेगा ।
होमगार्ड के 1478 पदों 2023 में भर्ती | यहाँ से देखें |
सीमा सुरक्षा बल भर्ती 2023 में आवेदन शुरू | यहाँ से देखें |
40889 ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती | यहाँ से देखें |
पुलिस कांस्टेबल के 12000 पदों पर भर्ती | यहाँ से देखें |
फायरमैन तथा ड्राइवर के 1317 पदों | यहाँ से देखें |
ग्राम पंचायत चौकीदार भर्ती 2023 | यहाँ से देखें |
पटना हाईकोर्ट भर्ती 2023 की महत्वपूर्ण तिथियाँ
विज्ञापन प्रकाशित करने की तिथि – 3 फरवरी 2023 ।
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 6 फरवरी 2023 ।
ऑनलाइन आवेदन बंद होने की तिथि – 7 मार्च 2023 ।
आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि – 9 मार्च 2023 ।
लिखित परीक्षा आयोजित करने की तिथि – 30 अप्रैल 2023 ।

Patna High Court Recruitment Assistant Selection Process
इन पदों पर चयन के लिए पटना हाई कोर्ट द्वारा जारी की गई निम्नलिखित चयन प्रक्रिया का आयोजन किया जाएगा ।
प्रारंभिक लिखित परीक्षा
मुख्य लिखित परीक्षा (विषय)
साक्षात्कार (इंटरव्यू)
दस्तावेज सत्यापन
चिकित्सा परीक्षण
Eligibility Criteria
- आवेदन करने वाला भारतीय नागरिक होना आवश्यक है ।
- एक तिब्बती शरणार्थी जो 1 जनवरी, 1972 से पहले भारत आया था औरत भारत में बसने का इरादा रखता हो वह आवेदन कर सकता है ।
- भारतीय मूल का एक व्यक्ति जो पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका और जाम्बिया के पूर्वी अफ्रीकी देश तंजानिया (पूर्व में तांगानिका) से पलायन कर गया है और भारत में स्थाई निवास करना चाहता है वह आवेदन कर सकता है ।
Patna High Court Assistant Syllabus and Scheme of examination
पटना हाईकोर्ट भर्ती 2023 में परीक्षा का प्रारूप तथा पाठ्यक्रम (Syllabus) और नीचे दिया गया है आप इसका अवलोकन ध्यानपूर्वक कर लें । अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन करें ।
Exam Pattern – नीचे टेबल में चैक कर लें :- Preliminary Test (Objective Type)
विषय विवरण | अधिकतम अंक | न्यूनतम अंक | समय |
सामान्य जागरूकता | 25 | – | – |
रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड | 25 | – | – |
सामान्य अंग्रेजी | 25 | – | – |
सामान्य हिंदी | 15 | – | – |
कंप्यूटर जागरूकता | 10 | – | – |
कुल अंक | 100 | 40 | 2 घंटे |
लिखित परीक्षा मुख्य –
विषय विवरण | अधिकतम अंक | न्यूनतम अंक | समय |
सामान्य अंग्रेजी (वर्णनात्मक प्रकार) | 60 | 24 | – |
सामान्य हिंदी (वर्णनात्मक प्रकार) | 40 | 16 | – |
कुल अंक | 100 | 40 | 3 घंटे |
इसमें एक टेस्ट कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा (Computer Proficiency Test) का आयोजित किया जायेगा जिसे सिर्फ पास करना होगा तथा उसके बाद 10 नंबर का साक्षात्कार आयोजित किया जायेगा उसमें पास होने के लिए 3 नंबर लाने आवश्यक होंगे ।
हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ें | यहाँ क्लिक करें |
हमारे साथ Telegram पर जुड़ें | यहाँ क्लिक करें |
हमारे फेसबुक पेज पर जुड़ें | यहाँ क्लिक करें |
पटना हाईकोर्ट भर्ती 2023 में आवेदन शुल्क
इसमें आवेदन करने वाली उम्मीदवारों को अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम (क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/) से करना होगा, विवरण इस प्रकार है –
सामान्य वर्ग/ पिछड़ा वर्ग/ अन्य पिछड़ा वर्ग/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए – 1200/- रूपये ।
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ विकलांग आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क – 600/- रूपये ।

Exam Centers of Patna High Court Recruitment 2023
पटना हाई कोर्ट असिस्टेंट भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा के आयोजन के लिए बिहार राज्य में जिला स्तर पर है सेंटर बनाए गए हैं जिनका विवरण आप नीचे की टेबल में देख सकते हैं ।
जिला / शहर | राज्य का नाम |
पटना | बिहार |
भोजपुर आरा | बिहार |
नालंदा बिहार शरीफ | बिहार |
गया | बिहार |
औरंगाबाद | बिहार |
जहानाबाद | बिहार |
नवादा | बिहार |
भागलपुर | बिहार |
मुजफ्फरपुर | बिहार |
वैशाली, हाजीपुर | बिहार |
पूर्वी चंपारण मोतिहारी | बिहार |
दरभंगा | बिहार |
बेगूसराय | बिहार |
सारण छपरा | बिहार |
पूर्णिया | बिहार |
पटना हाईकोर्ट भर्ती 2023 में आवेदन केसे करें ?
- असिस्टेंट के पद पर आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इस की ऑफिशियल वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाना होगा ।
- यहां आपको recruitments का विकल्प मिल जाएगा उस पर क्लिक करें आगे नया पेज खुलेगा ।
- नए पेज पर आपको Notice regarding Assistant Recruitment Examination, 2023 का कॉलम मिलेगा उस पर क्लिक करें ।
- अगले पेज पर Assistant Recruitment Examination – 2023 का विकल्प मिल जाएगा उस पर अप्लाई ऑनलाइन का बटन होगा उससे अपना फॉर्म खोल लें ।
- आपकी स्क्रीन पर पंजीकरण कॉलम खुल जाएगा उसमें मांगी गई सभी जानकारी भर कर अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी बना ले और उसके द्वारा लॉगिन कर ले ।
- लॉगइन करते ही आपका फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा उसमें मांगी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भर दें तथा NEXT बटन पर क्लिक कर दें ।
- अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर दें तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर दें ।
- इस प्रकार आपका फॉर्म इस पटना हाईकोर्ट भर्ती 2023 मैं ऑनलाइन अप्लाई हो जाएगा ।
Patna High Court Recruitment Faq
प्रश्न 1. पटना हाई कोर्ट वैकेंसी 2023 कब आयेगी ?
उत्तर. पटना हाईकोर्ट वेकेंसी 2023 की अधिसूचना जारी हो चुकी है तथा इसके आवेदन भी शुरू हो चुके है ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से आप आवेदन कर सकते है ।
प्रश्न 2. पटना हाईकोर्ट भर्ती 2023 में आवेदन कब शुरू होंगे ?
उत्तर. पटना हाईकोर्ट भर्ती 2023 में आवेदन दिनांक 6 फरवरी 2023 से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि (last Date) 7 मार्च 2023 निर्धारित की गई है ।
प्रश्न 3. पटना उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या कितनी है ?
उत्तर. पटना उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या की बात की जाये तो एक मुख्य न्यायाधीश तथा 14 अतिरिक्त न्यायाधीश सहित कुल 29 स्थायी न्यायाधीश पटना हाईकोर्ट में हैं ।
प्रश्न 4. पटना हाईकोर्ट भर्ती 2023 में कितनी रिक्ति जारी की गई है ?
उत्तर. पटना हाईकोर्ट भर्ती 2023 में ग्रेजुएशन पास असिस्टेंट कुल 550 पदों पर भर्ती के लिए रिक्ति जारी की गई है । अधिक जानकारी के लिए आप इसके ऑफिसियल नोतिफ्केष्ण का अवलोकन अवश्य कर लें ।