PCMC Job Vacancy 2023 : पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम (पीसीएमसी) ने आशा स्वयं सेविका के 154 पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है । इसकी आवश्यक योग्यताओं में पात्रता रखने वाले उम्मीदवार ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है ।
यह वेकेंसी अकुर्दी, यमुनानगर, भोसरी, नेहरूनगर, सांगवी, तलेरा, जिजामाता, नवीन थेरगांव आदि के विभिन्न अस्पताल में खाली हुए आशा सेविका के पदों पर भर्ती के लिए जारी की गई है ।
इन पदों के लिए आवेदन दिनांक 25 अप्रेल से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 4 मई 2023 निर्धारित की गई है । इसकी विज्ञप्ति 14 मार्च को जारी की गई थी ।
उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले विज्ञापन (पीडीएफ) को ध्यान से पढ़ना चाहिए । आपको बता दें की अधिसूचना में आप इस PCMC Job Vacancy 2023 की महत्वपूर्ण जानकारी संक्षिप्त रूप में प्राप्त कर पायेंगे ।
आशा सेविका के पद के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के आवेदन नगर निगम के मंडल कार्यालयों में जमा किए जाने हैं, इसलिए आप ये फॉर्म अंतिम तिथि से पहले पहले पहुंचा दें ।
Join Indian Army 2023 Notification : भारतीय सेना ने जारी किया टेक्निकल जवानो की भर्ती का नोटिफिकेशन
PCMC Job Vacancy 2023 Eligibility
शैक्षणिक योग्यता में अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है अथवा समकक्ष बोर्ड से समान शिक्षा प्राप्त करने का दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा ।
आयुसीमा में अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम आयुसीमा 45 वर्ष से उपर नही होनी चाहिये । इसमें आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में छुट के रूप में प्रदान किया जायेगा ।
1 हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।
2 हमारे साथ Telegram पर जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।
3 हमारे फेसबुक पेज पर जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।
पिंपरी चिंचवड महानगरपालिका भरती 2023 में आवेदन कैसे करें ?
PCMC Job Vacancy 2023 का आवेदन पत्र भरना शुरू करने से पहले कृपया आप सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे न्यूनतम शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, अंकतालिका पत्र, आईडी प्रमाण, पता विवरण आदि एकत्र कर लें। उसके बाद ऑफिसियल वेबसाइट pcmcindia.gov.in पर जायें तथा यहाँ से अपना आवेदन पत्र डाउनलोड कर लें ।
आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर दें तथा सभी शैक्षणिक दस्तावेज इस फॉर्म के साथ सलंग्न कर दें । भरे हुए फॉर्म को इसके निर्धारित पते पर अंतिम तिथि से पहले पहले पहुंचा दें । लास्ट डेट के बाद आये आवेदन पत्रों पर विभाग द्वारा कोई विचार नही किया जायेगा । इस प्रकार आपका फॉर्म इस PCMC Job Vacancy 2023 में अप्लाई हो जायेगा ।
Can I simply just say what a relief to uncover someone that truly understands what theyre talking about online. You certainly realize how to bring a problem to light and make it important. A lot more people have to check this out and understand this side of your story. I was surprised you arent more popular given that you definitely have the gift.