PDIL Recruitment 2022 Notification : प्रोजेक्ट्स एंड डेवलपमेंट इंडिया लिमिटेड (PDIL) डिप्लोमा और डिग्री इंजीनियर कुल 132 पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित की है ।
इस PDIL Recruitment 2022 Notification में सिविल इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर, फायर, इंडस्ट्रियल सेफ्टी इत्यादि के पदों पर रिक्ति जारी की गई है । यह भर्ती पूर्णत अनुबंध के आधार पर की जा रही है । इसमें डिप्लोमा इंजीनियर के 25 पद तथा डिग्री इंजीनियर के 107 निर्धारित किये गये है
वे उम्मीदवार जो इस Diploma & Degree Engineer Vacancy 2022 की रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं वे अधिसूचना पढ़ सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । एप्लीकेशन फॉर्म अप्लाई करने के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट apply.ind.in पर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकतें है । इसमें ऑनलाइन आवेदन दिनांक 29 जुलाई से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 28 अगस्त 2022 निर्धारित की गई है । इसमें पदों का विवरण निम्नानुसार है –
ट्रेड | कुल पदों की संख्या | अनारक्षित वर्ग | अन्य पिछड़ा वर्ग | अनुसूचित जाति | अनुसूचित जनजाति | आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग |
इंजीनियर ग्रेड I | 24 | 10 | 05 | 05 | 01 | 03 |
ग्रेड II इंजीनियर | 73 | 31 | 18 | 06 | 06 | 12 |
III ग्रेड इंजीनियर | 10 | 05 | 02 | 02 | 01 | 0 |
डिप्लोमा इंजीनियर ग्रेड फर्स्ट | 09 | 06 | 02 | 01 | 0 | 0 |
II ग्रेड डिप्लोमा इंजीनियर | 15 | 07 | 04 | 02 | 01 | 01 |
3rd ग्रेड डिप्लोमा इंजीनियर | 01 | 01 | 0 | 0 | 0 | 0 |
कुल पद | 132 | 60 | 31 | 16 | 09 | 16 |
Read Also : दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 में आवेदन होंगे जल्द शुरू
यह भी पढ़ें : भारत तिब्बत सीमा पुलिस में असिस्टेंट कमांडेट की भर्ती, अंतिम तिथि 9 सितम्बर
PDIL Recruitment 2022 Notification Eligibility
शैक्षणिक योग्यता : इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट/ यूनिवर्सिटी / संस्थान से आईटीआई, डिप्लोमा / डिग्री (प्रासंगिक इंजीनियरिंग अनुशासन), एमएससी, सीए / आईसीडब्ल्यूए / एमबीए (वित्त) की हुई होनी आवश्यक है ।

चयन प्रक्रिया : PDIL Recruitment 2022 Notification में चयन के लिए Projects & Development India Limited द्वारा एक साक्षात्कार (Interview) का आयोजन किया जायेगा जिसमें प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट लिस्ट बना कर चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जायेगी ।
प्रोजेक्ट्स एंड डेवलपमेंट इंडिया लिमिटेड भर्ती में आयुसीमा
आयुसीमा : अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा का विवरण इसकी अधिसूचना में नही दिया गया है. इसमें आयु की गणना 30 जून 2022 को आधार मान कर की जायेगी । इसकी जानकारी के लिए आवेदक एक बार इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।
वेकेंसी में आरक्षित वर्ग अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति को आरक्षण का लाभ प्रदान करते हुए अधिकतम आयुसीमा में 5 वर्ष की छुट प्रदान की जायेगी । PDIL Recruitment 2022 में अन्य पिछड़ा वर्ग को 3 वर्ष की छुट तथा विकलांग अभ्यर्थियों को उपरी आयुसीमा (Age Limit) में 10 वर्ष की छुट प्रदान की जायेगी ।

How To Apply in PDIL Recruitment 2022 ?
- Projects & Development India Limited में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट apply.ind.in पर जाना होगा यहाँ आपको इस वेबसाइट का होम पेज मिल जायेगा ।
- होम पेज पर आपको Apply online का विकल्प मिल जायेगा जिस पर क्लिक करते ही आगे आपकी स्क्रीन पर पंजीकरण कॉलम खुल जायेगा ।
- उसमें आवश्यक जानकारीयां भर कर अपना रजिस्ट्रेशन कर लीजिये तथा आगे लॉग इन करके अपना आवेदन पत्र खोल लीजिये ।
- विभाग द्वारा इस आवेदन में मांगी गई सभी जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, मुख्य पता, सम्पर्क जानकारी इत्यादि ध्यानपूर्वक भर देनी है ।
- आगे आपको अपने आवेदन शुल्क का भुगतान अपने वर्ग के अनुसार कर देना है । तथा अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज़ की स्केन की हुई फोटोप्रति इसमें अपलोड कर देनी है ।
- फॉर्म को सबमिट कर दीजिये तथा इसका प्रिंट आउट जरुर निकाल लें जो की आगे साक्षात्कार के समय आपके काम आएगा । इस प्रकार आपका फॉर्म इस PDIL Recruitment 2022 Notification में अप्लाई हो जायेगा ।