हरियाणा पीजीटी वेकेंसी 2021: हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमिशन भर्ती (HSSC Vacancy) ने हरियाणा पीजीटी संस्कृत भर्ती 2021 के तहत PGT Hariyana Vacancy 2021 में भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है । यह भर्ती विज्ञापन संख्या Advt No.01/2021 के तहत 534 पदों के लिए जारी की गई है । इन पदों पर आवेदन दिनाकं 16 फरवरी 2021 से प्रारम्भ होंगे तथा इसकी अंतिम तिथि 3 मार्च 2021 है । आवेदन शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 6 मार्च 2021 निर्धारित है ।
इस भर्ती में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वी कक्षा संस्कृत तथा हिंदी विषय से की हुई हो तथा हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) / स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) पास की हुई होनी चाहिए । तथा आयुसीमा कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम 42 वर्ष निर्धारित की गई और आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा ।
इस भर्ती में चयन के लिए एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा यह लिखित परीक्षा 14 मार्च 2021 को आयोजित किये जाने की सम्भावना है तथा इसमें अनुभव को भी वरीयता दी जायेगी । इसमें चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान पेय मेट्रिक्स लेवल -8 के तहत 47600-1,51,100/- रूपये दिया जायेगा । इस भर्ती में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसमें जरूरी जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,आवेदन शुल्क ,आयुसीमा ,Hariyana PGT Vacancy 2021 Official Notification, हरियाणा पीजीटी भर्ती 2021 एडमिट कार्ड ,PGT Hariyana Vacancy 2021 syllabus ,आदि की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है जो आप यहाँ hindi job alert पेज पर देख सकतें है जो की निम्नानुसार है-
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021: पद 7298
पद विवरण हरियाणा पीजीटी वेकेंसी 2021
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पीजीटी संस्कृत के 626 पदों पर होने वाली भर्ती को रद्द कर दिया था तथा इसी को नये सिरे से शुरू करते हुए यह भर्ती अब 534 पदों के लिए जारी की गई है । अगर आप इस भर्ती में आवेदन के इच्छुक है तो इसकी अंतिम दिनाकं से पहले इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है । इन पदों का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –
वर्ग (PGT Sanskrit) | रिक्तियों की संख्या |
जनरल | 325 |
SC | 119 |
BCA | 59 |
BCB | 31 |
कुल पद | 534 |

PGT Hariyana Vacancy 2021 Educational Qualifications
इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी कक्षा संस्कृत तथा हिंदी विषय से की हुई हो तथा अभ्यर्थी की हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) / स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) पास की हुई होनी चाहिए । अथवा उम्मीदवार की M.A. संस्कृत/आचार्य विषय से कम से कम 50% अंको से तथा बी.एड. / शिक्षा शास्त्री / भाषा शिक्षक पाठ्यक्रम (L.T.C।) / संस्कृत में ओरिएंटल ट्रेनिंग (O.T.) की हुई होनी आवश्यक है ।
हरियाणा पीजीटी संस्कृत भर्ती 2021 में आयुसीमा
इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम 42 वर्ष निर्धारित की गई है । और आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा जिसकी जानकारी के लिए आप एक बार इस भर्ती के ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अध्ययन जरुर कर लेंवे ।
PGT Hariyana Vacancy 2021 Official Notification PDF File Download Here
HSSC PGT Vacancy 2021 में आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन शुल्क का भुगतान आप क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग / मोबाईल वोलेट के द्वारा भी कर सकतें है । इस आवेदन शुल्क का विवरण निम्नानुसार है –
वर्ग | आवेदन शुल्क |
जनरल महिला / पुरुष | 500/- रूपये |
जनरल महिला सिर्फ हरियाणा की निवासी | 125/- रूपये |
SC/ BC/ EWS/ सिर्फ हरियाणा के निवासी पुरुष | 125/- रूपये |
SC/ BC/ EWS/ सिर्फ हरियाणा के निवासी महिला | 75/- रूपये |
PWD/ एक्स. सर्विसमेन | कोई शुल्क नही |
हरियाणा पीजीटी वेकेंसी 2021 में आवेदन केसे करें ?
इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाना होगा । इस भर्ती में आवेदन 16 फरवरी 2021 से शुरू होंगे इसके आगे की जानकारी आवेदन शुरू होते ही हम इसी आर्टिकल अपडेट कर देंगे इसीलिए आप निरंतर हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें ,,,,,धन्यवाद