Pioneer Corps Training Center Recruitment : पायनियर कॉर्प्स प्रशिक्षण केंद्र बंगलोर ने ग्रूप सी के सिविलियन पदों पर भर्ती के लिए इस वेकेंसी की पात्रताओं में योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है । इसमें लॉजिस्टिक रिपेयरर , शेफ, संदेशवाहक, गृहरक्षक के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित की गई है । ये उन अभ्यर्थीयों के लिए सुनहरा मोका है जो भारतीय सेना में भर्ती हो कर देश सेवा करने का जज्बा रखतें है ।
Read Also – DVC Vacancy 2022 : दामोदर घाटी निगम में 56 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी, ये है योग्यता
आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट indianarmy.nic.in पर जाकर अपना आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकतें है । इस Pioneer Corps Training Center Recruitment में आवेदन ऑफलाइन होंगे तथा डाक द्वारा अपना आवेदन कर पाएंगे । पायनियर कॉर्प्स प्रशिक्षण केंद्र बंगलोर भर्ती में आवेदन दिनाकं 8 अप्रेल 2022 से शुरू हो चुके है तथा अगले 21 दिनों तक इसमें आवेदन किये जा सकतें है ।
इस वेकेंसी की आवश्यक जानकारी जैसे पद विवरण, शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, आवेदन शुल्क, आवेदन केसे करें इत्यादि की इस आर्टिकल में संक्षिप्त रूप में दी है, आप इनका अवलोकन अवश्य कर लें ।
Pioneer Corps Training Center Recruitment Vacancy Details
लॉजिस्टिक रिपेयरर , शेफ, संदेशवाहक, गृहरक्षक के पदों का विवरण हमने नीचे के कॉलम में वर्गवार दिया है आप इनका अवलोकन अवश्य कर लें ।
पदनाम | अनारक्षित | अन्य पिछड़ा वर्ग | कुल पद |
लॉजिस्टिक रिपेयरर | 01 | – | 01 |
शेफ | 01 | – | 01 |
संदेशवाहक | 01 | – | 01 |
गृहरक्षक | – | 01 | 01 |
कुल पद | 03 | 01 | 04 |

Highlights Of Pioneer Corps Training Center
विभाग | पायनियर कॉर्प्स प्रशिक्षण केंद्र बंगलोर |
पदनाम | लॉजिस्टिक रिपेयरर , शेफ, संदेशवाहक, गृहरक्षक |
विज्ञापन संख्या | 2022 |
पदों की संख्या | 4 |
आवेदन दिनांक | 8 अप्रेल 2022 से शुरू हो चुके है तथा अगले 21 दिनों तक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://indianarmy.nic.in/ |

पायनियर कॉर्प्स प्रशिक्षण केंद्र बंगलोर भर्ती 2022 में शैक्षणिक योग्यता
इस Pioneer Corps Training Center Recruitment आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है अथवा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान अथवा ओपन बोर्ड से इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी चाहिये ।
साथ ही जिस पद के लिए अभ्यर्थी आवेदन कर रहा है उस ट्रेड़ में उसे निपुणता हासिल होनी चाहिए अर्थात उस कार्य में अभ्यर्थी दक्ष होना आवश्यक है ।
Pioneer Corps Training Center Age Limit
इस Pioneer Corps Training Center Recruitment में सामान्य वर्ग हेतु आयुसीमा कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम आयुसीमा 25 वर्ष तथा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के लिए कम से कम 18 तथा अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है ।
Bangalore Training Center Recruitment Pay Scale
लॉजिस्टिक रिपेयरर / संदेशवाहक/ गृहरक्षक – इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को विभाग द्वारा वेतनमान पे लेवल -1 पे मेट्रिक्स के तहत 18500- 56900/- रूपये प्रतिमाह दिया जायेगा ।
सेफ – इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को विभाग द्वारा वेतनमान पे लेवल -1 पे मेट्रिक्स के तहत 19900- 63200/- रूपये प्रतिमाह दिया जायेगा । अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी इस वेकेंसी के ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।

How To Apply in Pioneer Corps Training Center Recruitment ?
- इन पदों पर आवेदन हेतु आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट indianarmy.nic.in पर जाना होगा ।
- यहाँ आपको इस ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज मिल जायेगा ।
- आपको यहाँ से इस भर्ती के आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड कर लेना है ।
- इस आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भर देनी है ।
- तथा मांगे गये दस्तावेज़ की एक एक फोटोप्रति जो स्वप्रमाणित हो इसके साथ सलंग्न कर देनी है ।
- इस भरे हुए फॉर्म को इस वेकेंसी के निर्धारित पते पर डाक द्वारा इसकी अंतिम तिथि से पहले पहुंचा देना है ।
- निर्धारित तिथि के बाद भेजे गये गये आवेदन पत्रों पर विभाग द्वारा कोई विचार नही किया जायेगा ।
- आवेदन पत्र भेजने का पता “कमान्डेंट ,पायनियर कॉर्प्स प्रशिक्षण केंद्र, पोस्ट : बनसवाडी बंगलोर 560033 निर्धारित है । इस प्रकार आपका फॉर्म इस Pioneer Corps Training Center Recruitment में अप्लाई हो जायेगा ।