Plasma Research Institute Vacancy 2020: प्लाज्मा अनुसंधान संस्थान गांधीनगर ने ग्रेजुएट और तकनीशियन अपरेंटिस के 18 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये है । इन पदों पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन डिग्री/बीटेक डिग्री/ तथा इंजीनिरिंग डिप्लोमा निर्धारित है । इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आयुसीमा 18 से 26 साल के बीच होनी चाहिए । आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आरक्षण का लाभ दिया जायेगा ।
IPR Recruitment 2020 में आवेदन 5 नवम्बर 2020 से शुरू हो चुके है इसकी अंतिम दिनाकं 22 नवम्बर 2020 है । इस भर्ती में आवेदन के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट ipr.res.in है । इसमें आवेदन ऑनलाइन होंगे ।
इंस्टिट्यूट फॉर प्लाज्मा रिसर्च भर्ती 2020 में चयन पूर्णतया डिग्री या डिप्लोमा में उम्मीदवार द्वारा अर्जित अंको की मेरिट के आधार पर होगा । इस भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, ,Official Notification की PDF File, आवेदन शुल्क, आवेदन कैसें करें आदि की जानकारी इस hindi job alert के आर्टिकल में विस्तृत रूप से दी गई है जो की निम्नानुसार है –
सुधा डेयरी भर्ती बिहार 2020: 39 Jr. Technician & Boiler Operator 39
Plasma Research Institute Vacancy 2020 पदवार विवरण
पदनाम | संलग्न किए जाने वाले अपरेंटिस की संख्या | संलग्न किए जाने वाले अपरेंटिस की संख्या |
कम्प्यूटर इंजीनियर | 01 | – |
सिविल इंजीनियर | – | 01 |
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर | 03 | 02 |
इलेक्ट्रोनिकस टेलीकम्युनिकेशन | 02 | 02 |
मैकेनिकल इंजीनियर | 03 | 02 |
इंसटूरमेंटलशन और कण्ट्रोल इंजीनिरिंग | 01 | 01 |
कुल पद | 10 | 08 |

Plasma Research Institute Vacancy 2020 में शैक्षणिक योग्यता
- कम्प्यूटर इंजीनियरिंग- में आवेदन के लिए अभ्यर्थी का कम्प्यूटर इंजीनियरिंग में बीटेक या B.E. की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।
- सिविल इंजीनियर- इसमें आवेदन के लिए सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक या B.E. की डिग्री या डिप्लोमा किया हुआ होना आवश्यक है ।
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियर- उम्मीदवार की इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बीटेक या डिप्लोमा या B.E. की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।
- इलेक्ट्रोनिकस टेलीकम्युनिकेशन- अभ्यर्थी की इलेक्ट्रोनिकस टेलीकम्युनिकेशन में बीटेक या डिप्लोमा या B.E. की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।
- मैकेनिकल इंजीनियर- इस पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या B.E. अथवा बीटेक की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।
- इंसटूरमेंटलशन और कण्ट्रोल इंजीनिरिंग- के तहत आवेदन के लिए अभ्यर्थी की इंसटूरमेंटलशन और कण्ट्रोल इंजीनिरिंग में डिप्लोमा या B.E. अथवा बीटेक की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है।
IPR Gandhinagar Jobs में आयुसीमा
इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 26 साल के मध्य होनी आवश्यक है तथा आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ देकर आयुसीमा में छुट प्रदान की जायेगी जिसका विवरण निम्नानुसार है-
वर्ग | आयुसीमा में छुट |
OBC | 3 वर्ष |
SC/ST | 5 वर्ष |
PWD | 10 वर्ष |
इंस्टिट्यूट फॉर प्लाज्मा रिसर्च भर्ती 2020 में आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड / वोटर आईडी
- आधार लिंक मोबाईल नम्बर
- शैक्षणिक दस्तावेज
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- इमेल आईडी
- फोटो
Plasma Research Institute Vacancy 2020 में आवेदन कैसे करें
- इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट ipr.res.in पर जाना होगा ।
- वहां एक कॉलम बना होगा “jobs” इस पर क्लिक कीजिये क्लिक करते ही आगे एक पेज और खुलेगा ।
- जिसमें एक कॉलम और बना होगा Advertisement for the post of Apprentice इसके सामने एक कॉलम और होगा apply online इस पर क्लिक कीजिये आगे एक पेज और खुलेगा ।
- ज्सिमें आपको अपना पंजीकरण करना होगा पंजीकरण करते ही आगे आपका फॉर्म खुल जायेगा जिसमें आपको मांगी गई जानकारी ध्यानपूर्वक भर देनी है और फॉर्म सबमिट कर देना है ।
- इस तरह आपका फॉर्म इस Plasma Research Institute Vacancy 2020 में अप्लाई हो जायेगा ।