PPSC Principal Recruitment 2022:पंजाब लोक सेवा आयोग ने उच्च शिक्षा विभाग पंजाब में प्रिंसिपल (ग्रुप-ए) के 12 पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये है ।
पंजाब सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के पत्र संख्या HEDEDU10APPT/11/2021-6Edu/2171 दिनांक 03/11/2021, संख्या। एचईडी-ईडीयू10 एपीपीटी /11/, 2021- 6Edu/1/276863/2021 दिनांक 13/11/2021 और संख्या PA/SHE/4059 दिनाकं 02/12/2021। के तहत यह विज्ञापन प्रकाशित किया गया है ।
PPSC Principal Recruitment 2022
पंजाब लोक सेवा आयोग (Punjab Public Service Commission) ने शिक्षा विभाग पंजाब (Education Department Punjab) में प्रधानाध्यापक (Principal) Group A के 12 पदों पर भर्ती हेतु एक अधिसूचना जारी की है ।
वर्ग कोड | वर्ग | पदों की संख्या | महिलाओं के लिए आरक्षित पद |
71 | सामान्य | 05 | 02 |
92 | पंजाब के सामान्य आर्थिक रूप से कमजोर अनुभाग | 01 | 01 |
72/73 | भूतपूर्व सैनिक/एलडीईएसएम, पंजाब | 01 | 01 |
76 | पंजाब विकलांग व्यक्ति,अंधा और कम दृष्टि -76-ए | 01 | 01 |
77 | पंजाब के अनुसूचित जाति वर्ग | 01 | — |
81 | वाल्मिकी/मजहबी सिख पंजाब | 1+1 ODD | 01 |
85 | पिछड़ा वर्ग पंजाब | 01 | 01 |
कुल पद | 12 | 07 |
वे उम्मीदवार जो इस PPSC Principal Recruitment 2022 के रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं,वे इस PPSC Punjab Bharti के आवेदन शुरू होते ही इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है ।

इस भर्ती में पदों की संख्या सरकार द्वारा चयन प्रक्रिया पूरी होने से पहले किसी भी समय बिना किसी पूर्व सूचना के घटाई या बढाई जा सकती है ।
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन दिनाकं 14 दिसंबर 2021 से प्रारम्भ हो चुके है तथा इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 3 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है । आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 11 जनवरी 2022 तय की गई है ।

PPSC Principal Recruitment 2022 Educational qualification
इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री अथवा पॉइंट स्केल जहां भी ग्रेडिंग सिस्टम का पालन किया जाता है ग्रेड ए से पास की हुई हो ।
अथवा सम्बंधित विषय में पीएचडी (Ph.D.) डिग्री की हुई हो तथा प्रकाशित कार्य और शोध के साक्ष्य दिशा निर्देश के साथ होनी आवश्यक है ।
उच्च शिक्षा के संस्थान या विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और में शिक्षण / अनुसंधान / प्रशासन के कार्यो में पन्द्रह वर्षों के कुल अनुभव के साथ एसोसिएट प्रोफेसर / प्रोफेसर के पद पर रहें हो ।
साथ ही इस PPSC Principal Recruitment 2022 में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की मेट्रिक कक्षा या इसके समकक्ष कक्षा में पंजाबी एक विषय (Punjabi A Subject) के रूप में पढ़ी हुई होनी चाहिए ।
PPSC Principal Recruitment 2022 Age Limit
इस PPSC Principal Recruitment 2022 में आवेदन हेतु अभ्यर्थी की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 45 वर्ष से उपर नही होनी चाहिए । आयु की गणना 1 जनवरी 2021 को आधार मान कर की जायेगी । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में प्रदान किया जायेगा जिसका विवरण निम्नानुसार है –
पंजाब सरकार और उसके बोर्ड/निगम/आयोग और प्राधिकरण के कर्मचारी, सभी राज्य/केंद्र सरकारी कर्मचारी के लिए ऊपरी आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित है ।

अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के आवेदकों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 50 वर्ष तक की छूट आरक्षण के तहत प्रदान की गई है ।
एक्स सर्विसमैन तथा पंजाब सरकार के रिटायर्ड कर्मचारियों को अधिकतम आयुसीमा में उनके वर्ग के हिसाब से आयुसीमा में छुटी प्रदान की जायेगी ।
विधवाओं, तलाकशुदा और कुछ अन्य श्रेणियों की महिलाओं के आरक्षण के तहत अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित की गई है । इस PPSC Principal Recruitment 2022 में पंजाब के विकलांग व्यक्तियों के लिए ऊपरी आयु सीमा 55 वर्ष निर्धारित की गई है ।
PPSC Principal Recruitment Selection Process
पंजाब सरकार उच्च शिक्षा विभाग में प्राचार्य (ग्रुप-ए) के पद पर उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया के तहत लिखित परीक्षा (Written Exam) आयोजित करेगी, इस लिखित परीक्षा में 120 प्रश्न होंगे तथा इनके लिए कुल 480 अंक निर्धारित किये गये है ।
लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार (Interview) आयोजित किया जायेगा जिसके 60 नंबर निर्धारित किये गये है , लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार के अंक कुल 540 निर्धारित है ।
इस PPSC Principal Recruitment 2022 चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन फरवरी 2022 में आयोजित किये जाने की संभावना है किन्ही स्वास्थ्य कारणों के तहत इस आगे भी बढ़ाया जा सकता है ।
Written Competitive Exam Pattern in Principal Recruitment Punjab
लिखित प्रतियोगी परीक्षा का पैटर्न जिसमें 120 प्रश्न शामिल हैं जो की वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे जो की ( प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है ) इस प्रकार है –
निर्धारित विषय में से 100 प्रश्न आयेंगे जो की 400 नंबर होंगे तथा लॉजिकल रीजनिंग से प्रश्न, मानसिक क्षमता और सामान्य ज्ञान के कुल 20 प्रश्न निर्धारित है तथा इसके 80 अंक तय किये गये है । इस प्रकार इसमें कुल 120 प्रश्न निर्धारित है तथा कुल 480 अंक निर्धारित है । इस परीक्षा के लिए समय 2 घंटे निर्धारित है ।
प्रत्येक प्रश्न के 4 अंक हैं और प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को 4 (चार) अंक मिलेंगे, । लिखित परीक्षा में नकारात्मक अंकन होगा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, 1 (एक) कुल अंक में से 1अंक काट लिया जाएगा ।
उत्तर कुंजी (Answer Key) पीपीएससी (PPSC) की ऑफिसियल वेबसाइट पर लिखित परीक्षा के बाद अपलोड कर दी जायेगी जहाँ से आप इसे डाउनलोड कर सकतें है ।
PPSC Principal Recruitment 2022 Pay scale
इस PPSC Principal Recruitment 2022 पर चयनित उम्मीदवारों को पंजाब सरकार की तरफ से वेतनमान 1,18,500/- रूपये प्रतिमाह दिया जायेगा अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी एक बार वेकेंसी के ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।

PPSC Principal Vacancy Syllabus For The Written Test
इस PPSC Principal Recruitment 2022 में लिखित परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम (सिलेबस) तार्किक योग्यता से तर्क, मानसिक क्षमता और सामान्य ज्ञान के प्रश्न दिए जायेंगे जिनको पढकर अभ्यर्थी अपनी तैयारी कर सकता है ।
PPSC Principal Recruitment 2022 official Notification PDF File Download Here
PPSC Recruitment Application Fees
इस PPSC Principal Recruitment 2022 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आयोग द्वारा निर्धारित वर्गवार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जो की आप क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/ मोबाईल वोलेट के द्वारा कर सकतें है । इसमें वर्गवार आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है जिसका विवरण निम्नानुसार है –
पंजाब राज्य के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति / पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क – 750/- रूपये ।
पंजाब राज के एक्स. सर्विसमैन के लिए आवेदन शुल्क – 500/- रूपये ।
आवेदक जो पंजाब के हो तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/विकलांग व्यक्ति / भूतपूर्व सैनिक के वंशज के लिए आवेदन शुल्क – 500/- रूपये ।
अन्य सभी श्रेणियाँ यानी स्वतंत्रता के वार्ड सेनानी सामान्य खिलाड़ी इत्यादि के लिए आवेदन शुल्क – 1500/- रूपये ।
How to apply for PPSC Recruitment 2022 ?
इस भर्ती में आवेदन दिनाकं 14 दिसंबर 2021 से प्रारम्भ होंगे तथा इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 3 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है । आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 11 जनवरी 2022 तय की गई है ।
आवेदन शुरू होते ही आपको सबसे पहले पंजाब लोक सेवा आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट ppsc.gov.in पर जाना होगा यहाँ आपको इस वेबसाइट का होम पेज मिल जायेगा ।
यहाँ आपको Log-in कर लेना है अगर आपकी आईडी नही बनी हुई है तो आपको यहाँ आपका पंजीकरण कर लेना है उसके बाद लॉग- इन कर लेना है ।
आगे Apply online पर क्लिक कर लेना है तथा आगे आपका फॉर्म खुल जायेगा उसे ध्यानपूर्वक भर दें तथा इसमें मांगे गये सभी दस्तावेजों की स्केन कॉपी अपलोड कर देनी है ।
आगे के कॉलम में आपको अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है तथा अपना फॉर्म Submit कर देना है, इस तरह आपका फॉर्म इस PPSC Recruitment 2022 में ऑनलाइन आवेदन हो जायेगा ।
इस PPSC Recruitment 2022 में आवेदन से सम्बंधित अगर और कोई भी जानकारी चाहिए तो आप हमें नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिख सकतें है , हम आपको जानकारी उपलब्ध कराने की हरसम्भव कोशिश करेंगे ।