PSPCL Lineman Recruitment : लाइनमैन भर्ती 2023 पंजाब में 1500 पदों पर 27 फरवरी से आवेदन शुरू, ऐसे भरे फॉर्म

लाइनमैन भर्ती 2023 पंजाब : पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) ने लाइनमैन के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है । इसके तहत लाइनमैन के कुल 1500 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है । इसमें आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना जाँच सकते है तथा आवेदन प्रस्तुत कर सकते है ।

PSPCL Lineman Vacancy 2023 में ऑनलाइन आवेदन दिनांक 27 फरवरी 2023 से शुरू हो जायेंगे तथा इसकी अंतिम तिथि 27 मार्च 2023 निर्धारित की गई है । इस विज्ञप्ती का प्रकाशन दिनांक 26 फरवरी को किया गया था ।

विभागपंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड
विज्ञापन संख्या01/2023
पद का नामलाइनमैन
पदों की संख्या1500
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन तिथि27 फरवरी 2023 से
स्थानपंजाब
ऑफिसियल वेबसाइटpspcl.in

लाइनमैन भर्ती 2023 पंजाब में योग्यता

पढाई – इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है तथा NCVT / SCVT द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से सम्बंधित विषय में आईटीआई डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।

40889 ग्रामीण डाक सेवक की भर्तीयहाँ से देखें
पुलिस कांस्टेबल के 12000 पदों पर भर्तीयहाँ से देखें
फायरमैन तथा ड्राइवर के 1317 पदोंयहाँ से देखें
ग्राम पंचायत चौकीदार भर्ती 2023यहाँ से देखें

उम्र – इसमें आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है । इसमें आयु की गणना 1 फरवरी 2023 को (अपरेंटिस अधिनियम, 1961 और शिक्षुता नियम, 1992 के अनुसार) आधार मान कर की जायेगी ।

वर्गपदों की संख्या
सामान्य वर्ग904
अनुसूचित जाति371
पिछड़ा वर्ग148
विकलांग77

लाइनमैन भर्ती 2023 पंजाब में आवेदन केसे करें ?

इसमें आवेदन के लिए आप सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट pspcl.in पर जायें । यहाँ आपको इस वेबसाइट का होम पेज मिल जायेगा । उसमें Apply online का विकल्प होगा उस पर क्लिक करें । आगे नया पेज खुलेगा उसमें मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर दें । आगे अपने आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म को पूर्ण कर दें । इस प्रकार आपका फॉर्म इस लाइनमैन भर्ती 2023 पंजाब में अप्लाई हो जायेगा ।

हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
हमारे साथ Telegram पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
हमारे फेसबुक पेज पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें

Shere this :

Leave a Comment