PSSSB Jobs in Punjab 2022 : पंजाब में लाइवस्टॉक ऑपरेटर तथा लेबोरेटरी असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ये है लास्ट डेट

PSSSB Jobs in Punjab 2022 : पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (पीएसएसएसबी) ने पंजाब में लाइवस्टॉक ऑपरेटर तथा लेबोरेटरी असिस्टेंट (प्रयोगशाला सहायक) के 32 पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है । यह भर्ती विज्ञापन संख्या 15/2022 के तहत जारी की गई है ।

इन पदों पर आवेदन के इच्छुक वे अभ्यर्थी जो इसके रिक्ति विवरण में रूचि रखतें है तथा इसकी निर्धारित योग्यताओं में पात्रता रखतें है वे इसकी अधिसूचना को पढ़ सकतें है तथा इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है ।

विभागपंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड
विज्ञापन संख्या15/2022
पदनामपशुधन पर्यवेक्षक तथा प्रयोगशाला सहायक
पदों की संख्या32
आवेदन शुरू होने तिथि 04-07-2022 से आवेदन शुरू
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानपंजाब
ऑफिसियल वेबसाइटsssb.punjab.gov.in
PSSSB Jobs in Punjab 2022

PSSSB Jobs in Punjab 2022 Vacancy Details

पंजाब राज्य में पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा जारी की गई इस भर्ती में क्लर्क तथा प्रयोगशाला सहायक के कुल 32 पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है । इन पदों का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है –

पदनामपदों की संख्या
प्रयोगशाला सहायक10
दूध रिकॉर्डर04
गणक / कंप्यूटर / पंचर07
मशीन प्रचालक01
इनक्यूबेटर ऑपरेटर01
पशुधन ऑपरेटर02
आटोक्लेव ऑपरेटर / मशीन ऑपरेटर01
पोल्ट्री स्टोर कीपर1
प्रयोगशाला तकनीशियन7
सहायक रसायनज्ञ01
ड्राइवर01
रेस्टोर्र01
प्रयोगशाला तकनीशियन03
प्रयोगशाला सहायक01
बहुउद्देशीय मत्स्य पालन कुशल कार्यकर्ता06
कुल पद47
नगर निगम भर्ती 2022 राजस्थानजारी है
अग्निपथ टूर ऑफ ड्यूटी योजनाजारी है
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022जारी है
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका भर्तीजारी है
ऑफिसियल नोटिफिकेशनClick Here

पीएसएसएसबी भर्ती 2022 में शैक्षणिक योग्यता

इस PSSSB Jobs in Punjab 2022 में आवेदन हेतु शैक्षणिक योग्यता सभी पदों के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है जिसका विवरण नीचे के कॉलम में हमने संक्षिप्त रूप में दिया है –

पदनामशैक्षणिक योग्यता
प्रयोगशाला सहायकभौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान / गणित में 12 वीं, चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा
दूध रिकॉर्डरअर्थशास्त्र/सांख्यिकी/गणित/वाणिज्य में डिग्री
गणक / कंप्यूटर / पंचरअर्थशास्त्र/सांख्यिकी/गणित/वाणिज्य में डिग्री
मशीन प्रचालक10वीं, 12वीं पास हो
इनक्यूबेटर ऑपरेटर10वीं, 12वीं फिजिक्स/केमिस्ट्री से
पशुधन ऑपरेटरभौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान में 12 वीं, पशु चिकित्सा विज्ञान और पशु स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा
आटोक्लेव ऑपरेटर / मशीन ऑपरेटर12वीं पास हो
पोल्ट्री स्टोर कीपरजूलॉजी में बीएससी
प्रयोगशाला तकनीशियनबीएससी इन बायोलॉजी, माइक्रो बायोलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी
सहायक रसायनज्ञरसायन विज्ञान में डिग्री, पशु पोषण / खाद्य प्रसंस्करण / डायरी प्रौद्योगिकी में स्नातक
ड्राइवर10वीं पास हो
रेस्टोर्र12वीं पास हो
प्रयोगशाला तकनीशियन मछली पालनलैब तकनीशियन / जीव विज्ञान / रसायन विज्ञान / जैव प्रौद्योगिकी / सूक्ष्म जीव विज्ञान / जैव सूचना विज्ञान / फोरेंसिक विज्ञान / नर्सिंग में स्नातक
प्रयोगशाला सहायक10वीं पास हो
बहुउद्देशीय मत्स्य पालन कुशल कार्यकर्ताइलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग / मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा

PSSSB New Recruitment 2022 Age Limit

इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 37 वर्ष से उपर नहीं होनी चाहियें । आयु की गणना 1 जनवरी 2022 को आधार मान कर की जायेगी ।

इस PSSSB Jobs in Punjab 2022 में SC तथा BC वर्ग के आवेदकों को को आरक्षण के तहत अधिकतम आयुसीमा में 5 वर्ष की छुट प्रदान की जायेगी ।

PWD उम्मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा (Age Relaxation) में 10 वर्ष छुट प्रदान की जायेगी ।

Selection Process in PSSSB Recruitment 2022

इन पदों पर चयन के लिए पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा एक लिखित परीक्षा (Written Exam) का आयोजन किया जायेगा जिसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को आगे साक्षात्कार (Interview) के लिए बुलाया जायेगा तथा बाद में फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी ।

PSSSB Jobs in Punjab 2022 Application Fees

इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों को अपने वर्ग के अनुसार ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/ई चालान/ फ़ोन पे के माध्यम से करना होगा । PSSSB Jobs in Punjab 2022 में आवेदन शुल्क का विवरण निम्नानुसार है –

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस1000/- रूपये ।
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी250/- रूपये ।
भूतपूर्व सैनिकों और स्वयं आश्रित उम्मीदवार200/- रूपये ।
विकलांग उम्मीदवार500/- रूपये ।
PSSSB Jobs in Punjab 2022

How To Apply in PSSSB Jobs in Punjab 2022 ?

आवेदन के लिए आप सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाना होगा ।

यहाँ आपको इस वेबसाइट का होम पेज मिल जायेगा जिस पर Apply online का विकल्प मिल होगा उस पर क्लिक करें ।

इसके बाद आपको अगले पेज पर आपका आवेदन पत्र प्राप्त हो जायेगा उसमें दिए गये निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लीजिये ।

उसमें आपको मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक व सही सही भर देनी है तथा आवश्यक दस्तावेज की स्वयम द्वारा सत्यापित स्केन की हुई फोटो इस फॉर्म में अपलोड कर देनी है ।

इसके बाद आपको अपने आवेदन शुल्क का भुगतान अपने वर्ग के अनुसार कर देना है तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है । इस प्रकार आपका फॉर्म इस PSSSB Jobs in Punjab 2022 में ऑनलाइन अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :

1 thought on “PSSSB Jobs in Punjab 2022 : पंजाब में लाइवस्टॉक ऑपरेटर तथा लेबोरेटरी असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ये है लास्ट डेट”

Leave a Comment