पंजाब जूनियर ड्राफ्ट्समैन भर्ती 2021: पद 547 आवेदन करें

पंजाब जूनियर ड्राफ्ट्समैन भर्ती 2021: पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने जूनियर ड्राफ्ट्समैन (सिविल, मैकेनिकल, आर्किटेक्चर) के 547 पदों पर भर्ती हेतु योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है । इसमें ऑनलाइन आवेदन 16 जनवरी 2021 से प्रारम्भ हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 11 फरवरी 2021 है । आवेदन शुल्क जमा करवाने की अंतिम दिनाकं 01 मार्च 2021 निर्धारित है ।

PSSSB Junior Draftsman Recruirtment 2021 में अप्लाई करने के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वी कक्षा पंजाबी विषय के साथ पास की हुई होनी आवश्यक है । और सम्बन्धित ट्रेड में डिप्लोमा या डिग्री की हुई होनी चाहिए । इन पदों के तहत आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की गई है । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा ।

इस भर्ती में चयन के लिए बोर्ड द्वारा एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा जिसमें पास हुए उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जायेगा और बाद में फ़ाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी । इसमें आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसमें आवेदन के लिए जरूरी जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें,PSSSB Junior Draftsman 2021 Syllabus ,आवेदन शुल्क ,आयुसीमा ,Official Notification की PDF File,जूनियर ड्राफ्ट्समैन में पात्रता आदि की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है जो आप यहाँ hindi job alert पर देख सकतें है जो की निम्नानुसार है-

राजस्थान रीट भर्ती परीक्षा 2021: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा

पद विवरण पंजाब जूनियर ड्राफ्ट्समैन भर्ती 2021

Punjab Subordinate Service Selection Board (PSSSB) ने खाली पड़े Junior Draftsman के पदों को भरने के लिए एक अधिसूचना जारी की है इसके तहत ड्राफ्ट्समैन के 547 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है । इस भर्ती में मांगी गई सभी पात्रताओं को पूरा करने वाले आवेदक इसमें दिनाकं 11 फरवरी 2021 से पहले आवेदन कर सकतें है । इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकतें है ।

पदनामरिक्तियों की संख्या
जूनियर ड्राफ्ट्समैन सिविल529
मैकेनिकल जूनियर ड्राफ्ट्समैन13
आर्किटेक्चर जूनियर ड्राफ्ट्समैन05
कुल पद547

PSSSB Junior Draftsman vacancy 2021 में शैक्षणिक योग्यता

जूनियर ड्राफ्ट्समैन सिविल- इस पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी कक्षा पंजाबी विषय के साथ पास की हुई हो तथा आईटीआई से सिविल में ड्राफ्ट्समैन का 2 वर्षीय डिप्लोमा किया हुआ होना आवश्यक है ।

आर्किटेक्चर जूनियर ड्राफ्ट्समैन- के पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की 10वी कक्षा पंजाबी विषय के साथ पास की होनी चाहिए तथा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से या Board of Technical Education से आर्किटेक्चरल असिस्टेंटशिप से 3 वर्षीय डिप्लोमा किया हुआ होना चाहिये ।

मैकेनिकल जूनियर ड्राफ्ट्समैन- इन पदों पर आवेदन के लिए 10वी कक्षा पंजाबी विषय के साथ पास की हुई होनी चाहिए तथा आईटीआई से मैकेनिकल में ड्राफ्ट्समैन का 2 वर्षीय डिप्लोमा किया हुआ होना आवश्यक है ।

Junior Draftsman Jobs Punjab में आयुसीमा

इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम आयुसीमा 37 वर्ष निर्धारित की गई । आयु की गणना 1 जनवरी 2021 को आधार मान कर की जायेगी । बोर्ड के निर्देशानुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थीओं को राज्य सरकार के नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा । आयुसीमा से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए एक बार आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य करें ।

PSSSB Junior Draftsman Recruirtment 2021 में आवेदन शुल्क

इस भर्ती में आप आवेदन शुल्क क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा करवा सकतें है जिसका विवरण निम्नानुसार है –

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य1000/- रूपये
PH500/- रूपये
SC / BC/ EWS250/- रूपये
ESM200/- रूपये

पंजाब जूनियर ड्राफ्ट्समैन भर्ती 2021 में आवेदन केसे करें ?

इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट ctestservices.com/sssb पर जाना होगा यहाँ जाने के बाद आपको पंजीकरण कॉलम मिलेगा उसमें आपको अपना पंजीकरण करना होगा । पंजीकरण करने के बाद login पर क्लिक कर दीजिये ।

पंजाब जूनियर ड्राफ्ट्समैन भर्ती 2021

क्लिक करते ही आगे आपका फॉर्म खुल जायेगा उसमें मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर दीजिये तथा अपना फॉर्म सबमिट कर दीजिये तथा आगे अपना आवेदन शुल्क का भुगतान कर दीजिये । इस तरह आपका फॉर्म इस पंजाब जूनियर ड्राफ्ट्समैन भर्ती 2021 में अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :

Leave a Comment