पंजाब एंड सिंध बैंक भर्ती 2021:एजीएम लॉ,चीफ इन्फोर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर,रिस्क मैनेजर,आईटी मैनेजर के 56 पदों पर भर्ती

पंजाब एंड सिंध बैंक भर्ती 2021: Punjab And Sindh Bank Vacancy 2021 ने पंजाब एंड सिंध बैंक रिक्ति 2021 के तहत Punjab And Sindh Bank Recruitment 2021 के लिए एक अधिसूचना जारी की है । इसमें एजीएम (कानून), मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी, जोखिम प्रबंधक और आईटी प्रबंधक के कुल 56 पदों पर यह भर्ती की जा रही है । इन पदों पर आवेदन दिनाकं 20 मार्च 2021 से प्रारम्भ हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 3 अप्रेल 2021 निर्धारित की गई है । आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 03 अप्रैल ही है ।

Punjab And Sindh Bank Bharti 2021 में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग अलग पदों के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है । वेसे पीजी डिग्री निर्धारित है । इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयुसीमा कम से कम 35 वर्ष निर्धारित है तथा अधिकतम 55 वर्ष निर्धारित है । आयु की गणना 9 अप्रेल 2021 को आधार मान कर की जायेगी ।

Punjab And Sind Bank Job 2021 में चयन के लिए पहले शोर्टलिस्ट किया जायेगा तथा बाद में साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा तथा पास होने वाले उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जायेगी । इस भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,Punjab And Sindh Bank Recruitment Official Advertisement,आवेदन शुल्क, आयु सीमा आदि विस्तृत रूप से दी गई है जो की निम्नानुसार है-

बिहार लोक सेवा आयोग भर्ती 2021:लोअर डिवीजन क्लर्क के कुल 24 पदों पर भर्ती, अंतिम तिथि 16 अप्रेल 2021

पद विवरण पंजाब एंड सिंध बैंक भर्ती 2021

पंजाब एंड सिंध बैंक ने अपने विभाग में खाली हुए पदों को भरने के लिए भारत के योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है । आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी अंतिम दिनाकं से पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है । इस भर्ती में AGM (Law),Chief Information Security Officer,Chief Information Security Officer के 56 पदों को भरने के लिए यह वेकेंसी जारी की गई है । इन पदों का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –

पदनामरिक्तियों की संख्या
एजीएम (कानून)01
चीफ इन्फोर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर01
रिस्क मैनेजर  SMGS IV 02
रिस्क मैनेजर MMGS III02
आईटी मैनेजर14
आईटी मैनेजर36
कुल पद56
पंजाब एंड सिंध बैंक भर्ती 2021

शैक्षणिक योग्यता:-

एजीएम (कानून) – के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की भारत सरकार से मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से लॉ (3 वर्षीय / 5 वर्षीय) में डिग्री। ट्रेजरी, निवेश और जोखिम प्रबंधन में डिप्लोमा (DTIRM-IIBF)। जोखिम प्रबंधन में विशेषज्ञता के साथ CAIIB।

चीफ इन्फोर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर- के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की कम्प्यूटर साइंस/आईटी से MCA की हुई हो तथा प्रमाणित सूचना प्रणाली लेखा परीक्षक के साथ एमसीए/ प्रमाणित सूचना प्रणाली सुरक्षा पेशेवर से डिग्री/ या सर्टिफाइड इंफॉर्मेशन सिस्टम ऑडिटो के साथ कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा के साथ इंजीनियरिंग ग्रेजुएशन की हुई हो ।

रिस्क मैनेजर  SMGS IV व रिस्क मैनेजर MMGS III- के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की रिस्क मैनेजमेंट में विशेषज्ञता के साथ CAIIB। रिस्क मैनेजमेंट i- किसी भी विषय में स्नातक 60% अंकों के साथ या सीजीपीए और समकक्ष में स्नातकोत्तर की हो / गणित / सांख्यिकी / अर्थशास्त्र / रिस्क मैनेजमेंट या एमबीए में वित्त / बैंकिंग / रिस्क मैनेजमेंट या स्नातकोत्तर डिप्लोमा में वित्त / बैंकिंग / रिस्क मैनेजमेंट में कुल सीजीपीए या पूर्ण व्यावसायिक पाठ्यक्रमों सीए / आईसीडब्ल्यूए / सीएस में 60% अंक होने चाहिए ।

आईटी मैनेजर-कंप्यूटर विज्ञान / कंप्यूटर टेक्नो में बीई / बीटेक / एमई / एम टेक; ओजी / कंप्यूटर इंजीनियरिंग / कंप्यूटर विज्ञान और प्रौद्योगिकी या कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग या सूचना प्रौद्योगिकी या सूचना विज्ञान / इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक और संचार इंजीनियरिंग या एमसीए न्यूनतम 60% अंको के साथ पास हो । अधिक जानकारी हेतु आप एक बार इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।

आयुसीमा :-

एजीएम (कानून)- में आयुसीमा न्यूनतम 35 वर्ष अधिकतम 45 वर्ष निर्धारित है ।

चीफ इन्फोर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर- में आयुसीमा न्यूनतम 35 वर्ष अधिकतम 55 वर्ष निर्धारित है ।

रिस्क मैनेजर- के पद पर आवेदन के लिए आयुसीमा न्यूनतम 35 वर्ष अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित है ।

आईटी मैनेजर- के पद पर आवेदन के लिए आयुसीमा न्यूनतम 25 वर्ष अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित है ।

Punjab and Sind Bank Recruitment 2021 official Notification PDF Download Here

आवेदन शुल्क :-

इस भर्ती में आवेदन शुल्क का भुगतान आप नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / मोबाईल वोलेट के द्वारा भी कर सकतें है । इस आवेदन शुल्क का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य1003/- रूपये
ओबीसी1003/- रूपये
एससी/ एसटी/ पीडब्लूडी177/- रूपये

पंजाब एंड सिंध बैंक भर्ती 2021 में आवेदन केसे करें ?

इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट psbindia.com पर जाना होगा ।

यहाँ जाने के बाद आपको एक कॉलम मिलेगा apply online इस पर क्लिक कीजिये । आगे आपको आपका पंजीकरण कॉलम मिलेगा उसमें अपना पंजीकरण कीजिये ।

पंजीकरण करते ही आपका फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भर देनी है तथा अपने आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है तथा फॉर्म सबमिट कर देना है । इस तरह आपका फॉर्म इस पंजाब एंड सिंध बैंक भर्ती 2021 में अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :

Leave a Comment