Punjab Fireman Driver Recruitment 2023 New Notification Out : पंजाब में फायरमैन तथा ड्राइवर के 1317 पदों पर 8वीं पास की भर्ती

पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने फायरमैन, और ड्राइवर / ऑपरेटर के 1317 पदों पर भर्ती के लिए Punjab Fireman Driver Recruitment 2023 की अधिसूचना जारी की है । इसमें ऑनलाइन आवेदन के इच्छुक वे अभ्यर्थी जो आवश्यक योग्यताओं में पात्रता रखते है वे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते है । जारी किये गये पदों का विवरण आप नीचे की टेबल में देख सकते है । Punjab PSSSB Driver, Fireman Recruitment 2023 Post Details

पद का नामपदों की संख्या
फायरमैन991
ड्राइवर / ऑपरेटर320
कुल पद1317

आज के हमारे इस आर्टिकल में आप इस वेकेंसी में आवेदन से सम्बंधित जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियाँ इत्यादि का विस्तृत विवरण हिंदी में देख सकते है । साथ ही साथ इस Punjab Fireman Driver Vacancy 2023 in Hindi Artical को आप अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें ताकि उन्हें भी इस सरकारी रिक्ति की जानकारी मिल सके ।

Punjab Fireman Driver Recruitment 2023
Punjab Fireman Driver Recruitment 2023

Punjab Fireman Driver Recruitment 2023 Eligibilty

शैक्षणिक योग्यता – फायरमैन के पद पर आवेदन के लिए आपकी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से या संस्थान से 10वीं कक्षा पास की हुई होनी चाहिये अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता को प्राप्त करने का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है । Punjab Fireman Driver Recruitment 2023 पूरी जानकारी के लिए अधिकारिक अधिसूचना देखें ।

यह भी पढ़ें : ग्राम पंचायत चौकीदार भर्ती में 10वीं पास आवेदन करें, वेतन 20200 रूपये

ड्राइवर / ऑपरेटर के पद पर आवेदन के लिए Education Qualification में अभ्यर्थी की मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं पास की हुई होनी चाहिये तथा आवेदक के पास 5 वर्ष पुराना वेलिड हेवी ड्राइविंग लाइसेंस (HMV Driving License) होना आवश्यक है । अधिक जानकारी के लिए आप इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य करें ।

Age Limit – इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 37 वर्ष से उपर नही होनी चाहिये । इसमें आयु की गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मान कर की जायेगी । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में छुट के रूप में प्रदान किया जायेगा ।

यह भी पढ़ें : MP व्यापम भर्ती 2022 23 में 2716 पदों पर वेकेंसी का नोटिफिकेशन जारी

आवेदन शुल्क – इसमें आवेदन के लिए उम्मीदवारों को अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जिसका विवरण आप नीचे की टेबल में देख सकते है ।

सामान्य वर्ग1000/- रूपये
अनुसूचित जाति/ पिछड़ा वर्ग/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग250/- रूपये
एक्स.सर्विसमेन/ आश्रित200/- रूपये
विकलांग500/- रूपये
शुल्क भुगतान माध्यमऑनलाइन

Punjab Fireman Driver Recruitment 2023 Important Dates

भर्ती में पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा कुछ महत्वपूर्ण तिथियाँ का ऐलान किया गया है जो की नीचे दी गई है, आप इनको ध्यान में रखते हुए ही आवेदन करें ।

विज्ञप्ति प्रकाशित करने की तिथि – 01-01-2023

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 28-01-2023 ।

आवेदन बंद होने की तिथि – 28-01-2023 ।

आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि – 03-03-2023 ।

परीक्षा की तिथि – बाद में जारी की जायेगी ।

हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
हमारे साथ Telegram पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
हमारे फेसबुक पेज पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें

पंजाब फायरमैन चालक भर्ती 2023 में चयन प्रक्रिया

इसमें चयन के लिए विभाग द्वारा नीचे दिए गये मापदंड का परीक्षण लिया जायेगा, इनमें पास होने वाले उम्मीदवारों को नियुक्ति प्रदान की जायेगी ।

लिखित परीक्षा – Written Exam ।

कौशल परीक्षण – Skill Test ।

दस्तावेज सत्यापन – Document Verification ।

चिकित्सा परीक्षण – Medical Examination ।

पुलिस कांस्टेबल के 12,500 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जल्द ही होगी जारी, पूरी जानकारी यहाँ देखें

How To Apply Punjab Fireman Driver Recruitment 2023 ?

इसमें आवेदन के लिए आप सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जायें । यहाँ आपको इसका होम पेज मिल जायेगा जहाँ आपको Apply Online का विकल्प मिल जायेगा उस पर क्लिक कर अपना फॉर्म खोल लें । उसमें मांगी गई सभी जानकारी आप ध्यानपूर्वक भर दें । आगे आपको अपने दस्तावेज की स्केन फोटो इसमें अपलोड कर देनी है तथा वर्गवार आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें । अब सबमिट बटन पर क्लिक कर फॉर्म को पूर्ण कर दें । इस प्रकार आपका फॉर्म इस Punjab Fireman Driver Recruitment 2023 में अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :

1 thought on “Punjab Fireman Driver Recruitment 2023 New Notification Out : पंजाब में फायरमैन तथा ड्राइवर के 1317 पदों पर 8वीं पास की भर्ती”

Leave a Comment