PNB Jobs Delhi 2022 : पंजाब नेशनल बैंक दिल्ली में 145 पदों भर्ती, ये है जरूरी योग्यता

PNB Jobs Delhi 2022 : पंजाब नेशनल बैंक दिल्ली (PNB) ने मैनेजर (Manager) और सीनियर मैनेजर (Senior Manager) के 145 पदों भर्ती (Recruitment) के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application Form) आमंत्रित किये है । सरकारी जॉब करने की इच्छा रखने वाले स्नातक पास भारतीय नागरिकों के लिए यह एक बेहतरीन अवसर साबित हो सकता है ।

Read Also – UPSC CAPF AC Exam 2022 Date Out : यूपीएससी असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2022 में आवेदन शुरू, ये है पदों का गणित

Punjab National Bank Delhi (PNB) Has Invited Online Application Form for The Recruitment of 145 Posts of Manager And Senior Manager.

ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार इसकी ऑफिसियल वेबसाइट pnbindia.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकतें है । इसमें आवेदन प्रक्रिया दिनांक 22 अप्रेल 2022 से प्रारम्भ हो चुकी है तथा अंतिम तिथि 7 मई 2022 निर्धारित की गई है । इस फ्री जॉब अलर्ट hindi पेज पर आपको इस PNB Job Vacancy 2022 Delhi में आवेदन से सम्बंधित आवश्यक जानकारी साझा करने जा रहें है, आप इनका अवलोकन ध्यानपूर्वक कर लें ।

PNB Jobs Delhi 2022

Vacancy Details of PNB Jobs Delhi 2022

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने मैनेजर और सीनियर मैनेजर पदों की भर्ती के लिए PNB Jobs Delhi 2022 की अधिसूचना की घोषणा की है। वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं वे अधिसूचना पढ़ सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । इन पदों का विवरण निम्नानुसार है –

पद कोडपदनामरिक्तियों की संख्या
01मैनेजर (रिस्क)40
02मैनेजर (क्रेडिट)100
03सीनियर मैनेजर (ट्रेजरी)05
कुल पद145

Reservation Wise Post Details – आरक्षण वार पोस्ट विवरण

कैडर / स्केलपदों की संख्याअनुसूचित जाति (SC)अनुसूचित जनजाति (ST)अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EWS)अनारक्षित वर्गPWBD OCPWBD HIPWBD VIPWBD
ID
मैनेजर (रिस्क)40060311041601000
मैनेजर (क्रेडिट)100160826104001010101
सीनियर मैनेजर (ट्रेजरी)05000101000300000
कुल पद145221238145902010101

पंजाब नेशनल बैंक दिल्ली भर्ती में शैक्षणिक योग्यता

इस PNB Jobs Delhi 2022 अभ्यर्थी की भारत के इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया से चार्टर्ड एकाउंटेंटका कोर्स किया हुआ होना आवश्यक है अथवा सीएफए संस्थान (USA) से चार्टर्ड वित्तीय विश्लेषक (CFA) कोर्स किया हुआ होना आवश्यक है ।

अथवा अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कुल मिलाकर न्यूनतम 60% अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक डिग्री की हुई होनी चाहिये । अथवा फाइनेस में पूर्णकालिक एमबीए या फाइनेस में पीजीडीएम (PGDM) या समकक्ष स्नातकोत्तर डिग्री में विशेषज्ञता के साथ की हुई होनी आवश्यक है ।

PNB Jobs Delhi 2022

Punjab National Bank Recruitment Age Limit

इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 25 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा मैनेजर (रिस्क) और मैनेजर (क्रेडिट) के लिए 35 वर्ष निर्धारित की गई है ।

सीनियर मैनेजर (ट्रेजरी) के लिए अधिकतम आयुसीमा 37 वर्ष निर्धारित की गई है । इस PNB Jobs Delhi 2022 में आयु की गणना 1 जनवरी 2022 को आधार मान कर की जायेगी ।

आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में प्रदान किया जायेगा जिसका विवरण निम्नानुसार है –

वर्गआयुसीमा में छुट (वर्ष में)
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति5 वर्ष
अन्य पिछड़ा वर्ग3 वर्ष
बेंचमार्क विकलांग व्यक्ति10 वर्ष
एक्स. सर्विस मैन5 वर्ष
1984 के दंगों में मारे गए लोगों के बच्चे/परिवार के सदस्य3 वर्ष
ऑफिसियल नोटिफिकेशन के लिएयहाँ क्लिक करें

पंजाब नेशनल बैंक भर्ती चयन प्रक्रिया

इन पदों पर चयन के लिए पंजाब नेशनल बैंक (PNB Selection Process) द्वारा निर्धारित समय पर ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जायेगा तथा पास हुए अभ्यर्थीयों को साक्षात्कार (Interview) के लिए बुलाया जायेगा तथा इनमें प्राप्त अंको के आधार पर PNB Jobs Delhi 2022 की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी ।

PNB Bank Exam 2022 Online Test Pattern

पंजाब नेशनल बैंक आवेदन पुरे होने के बाद एडमिट कार्ड जारी कर एक ऑनलाइन टेस्ट आयोजित करेगा | यह ऑनलाइन टेस्ट निम्नलिखित पैटर्न के अनुसार होगा –

भागपरीक्षा का नामप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकसमय
भाग Iरीजनिंग (Reasoning)404025 मिनिट
भाग Iअंग्रेजी भाषा (English Language)404025 मिनिट
भाग Iमात्रात्मक रुझान (Quantitative Aptitude)404025 मिनिट
भाग IIपेशेवर ज्ञान (Professional Knowledge)5010045 मिनिट
PNB Jobs Delhi 2022

PNB Jobs Delhi 2022 Application Fees

इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपने वर्ग के हिसाब से शुल्क का भुगतान करना होगा जो की आप डेबिट कार्ड (रुपये/वीजा कार्ड/मास्टर कार्ड/मेस्ट्रो), क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, एसबीआई चालान द्वारा कर सकतें है –

वर्गआवेदन शुल्क
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवार के लिए50/- रूपये
अन्य सभी वर्गो के लिए850/- रूपये

How To Apply PNB Jobs Delhi 2022 ?

एक उम्मीदवार केवल एक पद के लिए आवेदन कर सकता है और एक से अधिक आवेदन नहीं होने चाहिए अन्यथा आपका आवेदन निरस्त माना जायेगा । क्योंकि बैंक इस PNB Jobs Delhi 2022 भर्ती के किसी भी स्तर पर किसी भी आवेदन को निरस्त करने के लिए स्वतंत्र होगा।

आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह पात्रता तथा मापदंड को पूरा करता है , क्योंकि एक बार जमा किए गए आवेदनो को वापस लेने की अनुमति नही दी जायेगी ।

इन पदों पर आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाना होगा यहाँ आपको इस वेबसाइट का होम पेज मिल जायेगा ।

यहाँ आपको Apply online का लिंक मिलेगा उस अपर क्लिक कीजिये आगे एक नया पृष्ठ खुल जायेगा । उसमें मांगी गई सभी जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाईल नम्बर, इमेल आईडी, शैक्षणिक योग्यता, वर्ग इत्यादि की जानकारी भर देनी है ।

आगे अपने आवेदन शुल्क का भुगतान वर्ग के अनुसार कर देना है तथा सबमिट कर देना है । इस प्रकार आपका फॉर्म इस PNB Jobs Delhi 2022 में ऑनलाइन अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :

Leave a Comment