Rail Coach Factory Kapurthala Bharti : रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में खिलाड़ियों की भर्ती, अंतिम तिथि 21 मार्च 2022

Rail Coach Factory Kapurthala Bharti : रेलवे में जुड़ कर अपना कैरियर बनाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला एक बेहतरीन अवसर लेकर आई है । अगर आप भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी (Rail Coach Factory Kapurthala Jobs) प्राप्त करने के इच्छुक है तो आप इस भर्ती में आवेदन कर सकतें है ।

और आप अगर एक अच्छे मेधावी खिलाड़ी है तो ये आपके लिए सोने पर सुहागा होने वाला है क्योंकि कपूरथला रेल कोच फैक्ट्री ने खेल कोटे के अंतर्गत टेक्नीशियन – III तथा जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है ।

इस भर्ती में कुल 10 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गये है तथा इसमें आवेदन दिनाकं 19 फरवरी 2022 से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 21 मार्च 2022 निर्धारित की गई है । अभ्यर्थी इसकी अंतिम तिथि का इन्तजार ना करते हुए लास्ट दिनाकं से पहले ही इसमें आवेदन कर दें ताकि अन्य समस्याओं से बचा जा सके । आपकी जानकारी के लिए बता दें की विभाग ने Rail Coach Factory Kapurthala Recruitment 2021अभी हाल ही में सम्पन्न करवाई थी तथा तुरंत बाद यह वेकेंसी जारी की है ।

इस भी पढ़ें – इंडियन नेवी ट्रेड्समैन भर्ती में 10वीं पास की बंपर भर्ती, ये है आवेदन की अंतिम तिथि

Post Details Rail Coach Factory Kapurthala Bharti

RCF यानि रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला ने अपने विभाग में स्पोर्ट्स पर्सन की भर्ती के लिए एक विज्ञप्ति प्रकाशित की है जिसमें 10 पदों पर भर्ती के लिए यह Rail Coach Factory Kapurthala Bharti जारी की गई है इन पदों का खेल अनुसार विवरण इस प्रकार है –

खेल क्षेत्रपदों की संख्या
बास्केट बाल (पुरुष)3
कुश्ती (पुरुष)3
एथलेटिक्स (महिला)2
हॉकी2
कुल पद10
Rail Coach Factory Kapurthala Bharti

रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला भर्ती में शैक्षणिक योग्यता

टेक्नीशियन – III – के पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है । तथा इस Rail Coach Factory Kapurthala Bharti में आवेदन हेतु सम्बंधित ट्रेड में NCVT या SCVT द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई की डिग्री की हुई होनी चाहिये ।

जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट – इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की हुई होनी जरूरी है तथा इंग्लिश और हिंदी कम्प्यूटर टाइपिंग में अभ्यर्थी का निपुण होना आवश्यक है ।

Rail Coach Factory Kapurthala Bharti

RCF Recruitment 2022 Age Limit

इस Rail Coach Factory Kapurthala Bharti में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयुसीमा 25 वर्ष से उपर नही होनी चाहिये । इस Rail Coach Factory Kapurthala Recruitment 2022 आयु की गणना 1 जनवरी 2022 को आधार मान कर की जायेगी । Rail Coach Factory Kapurthala Salary अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी एक बार इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।

Rail Coach Factory Kapurthala Vacancy Official Notification PDF File Download Here

रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला भर्ती में आवेदन शुल्क

Rail Coach Factory Kapurthala Bharti में अनारक्षित वर्ग के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क – 500 /- रूपये ।

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / भूतपूर्व सैनिक / दिव्यांगजन / महिला / अल्पसंख्यक / आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क – 250 रूपये ।

उम्मीदवारों को इस आवेदन शुल्क का भुगतान SBI बैंक में रैल कोच फेक्ट्री के खाते में वर्गवार जमा करवानी होगी ।

Rail Coach Factory Kapurthala Bharti

How To Apply in Rail Coach Factory Kapurthala Bharti ?

इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट rcf.indianrailways.gov.in पर जाना होगा ।

होम पेज से आपको इस भर्ती का आवेदन पत्र डाउनलोड कर लेना है तथा उसमें मांगी गई सभी जानकारी जैसे नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता इत्यादि ध्यानपूर्वक भर देना है ।

इसके बाद बैंक से प्राप्त आवेदन शुल्क चालान के प्रिंट तथा शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों को इस फॉर्म के साथ सलंग्न कर डाक द्वारा इसके निर्धारित पते (Rail Coach Factory Kapurthala Address) महाप्रबंधक (कार्मिक) भर्ती प्रकोष्ठ , रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला – तथा इसके Rail Coach Factory Kapurthala Pin Code 144602 पर इसकी अंतिम तिथि से पहले पहले पहुंचा देना है ।

अंतिम तिथि के बाद भेजे गये आवेदन पत्रों पर विभाग द्वारा कोई विचार नही किया जायेगा ।

Shere this :

Leave a Comment