Rajasthan Bijali Vibhag Bharti: राजस्थान बिजली बोर्ड जल्द ही AEN , JEN , जूनियर अकाउंटेंट , स्टेनोग्राफर , इन्फोर्मेशन असिस्टेंट, टेक्निकल हेल्पर के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी करने जा रहा है । ये अधिसूचना 1512 पदों पर भर्ती के लिए जारी होगी । इन पदों पर भर्ती के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता पोलेटेकनिक डिप्लोमा ,4 वर्षीय इंजनीयर डिग्री , डिप्लोमा , ITI डिप्लोमा व 12th क्लास निर्धारित है । इस jvvnl vacancy 2022 भर्ती में आवेदन के लिए निर्धारित आयुसीमा वैसे तो 21 से 40 वर्ष होगी पर अलग अलग पदों पर आयुसीमा भी अलग अलग होगी ।

आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थीयों को बता दें की इस jvvnl recruitment 2022 भर्ती में ऑनलाइन आवेदन फरवरी माह के अंत तक शुरू होने की पूरी सम्भावना है । इस भर्ती में चयन के लिए एक प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें चयनित अभ्यर्थियों को राजस्थान में ही नियुक्ति दी जाएगी । इस भर्ती Rajasthan Bijali Vibhag Bharti 2022 में आवेदन करनें पूर्व आवेदक इस भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य देख लें । इस भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,आवेदन शुल्क , आयु सीमा आदि विस्तृत रूप से दी गई है जो की निम्नानुसार है।
राजस्थान हाईकोर्ट 1760 एलडीसी भर्ती
Vacancy Details Rajasthan Bijali Vibhag Bharti 2022
पद का नाम | पदों की संख्या |
AEN/JEN | 1025 |
लेखा कार्मिक विंग (Accounting personnel wing) | 15 |
मंत्रालयिक कर्मचारी (Ministerial staff) | 500 |
कुल पद | 1540 |
Rajasthan Bijali Vibhag Bharti 2022 Education Qualification
इस भर्ती में अलग अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता भी अलग अलग है जो की निम्नानुसार है
- इस भर्ती में AEN व JEN पोस्ट के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्युट से 4 वर्षीय इंजीनियरिंग डिग्री या इसके समकक्ष डिग्री की हुई होनी जरूरी है ।
- Electricity Department Rajasthan Recruitment 2022 में लेखा कार्मिक विंग के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड पोलेटेकनिक का डिप्लोमा या इसके समकक्ष डिप्लोमा किया हुआ होना आवश्यक है ।
- इस jvvnl vacancy 2022 भर्ती में अन्य पदों पर आवेदन के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड 10वी, 12वी, ITI , Rscit, डिप्लोमा किया हुआ होना आवश्यक है ।

Rajasthan Bijali Vibhag Bharti 2022 Age Limit
इस भर्ती में आवेदन के लिए अलग अलग पदों पर अलग अलग आयुसीमा निर्धारित की जायेगी जो की निम्नानुसार है –
- इस भर्ती में आवेदन के लिए वैसे तो 21 से 40 वर्ष होगी तथा 18 से 35 वर्ष भी हो सकती है जो की सम्भावित है
- इस भर्ती में आयुसीमा से सम्बधित कोई भी अपडेट आते ही हम आपको इसी आर्टिकल के माध्यम से अवगत करवा देंगे इसीलिए आप हमारी वेबसाइट पर निरंतर विजिट करते रहें
Rajasthan Bijali Vibhag Bharti Selection Process
इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन करने के लिए 4 टेस्ट होंगे जो की निम्नानुसार है-
- लिखित परीक्षा (Written exam)
- योग्यता जाँच (Aptitude check)
- अंतिम चयन (Final selection)
- दस्तावेज सत्यापन (Document verification)
राजस्थान बिजली बोर्ड भर्ती 2022 में आवेदन शुल्क
वर्ग | आवेदन शुल्क |
सामान्य / ओबीसी | coming soon |
ST/ST/PWD/ अन्य | coming soon |
How To Apply in Rajasthan Bijali Vibhag Bharti 2022 ?
- इस Rajasthan Bijali Vibhag Bharti 2022 भर्ती में आवेदन के लिए आपको इस भर्ती की ऑफिसियल वेबसाइट energy.rajasthan.gov.in पर जाना होगा ।
- इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपना पंजीकरण इस वेबसाइट पर करना होगा ।
- पंजीकरण करते ही आपका फॉर्म खुल जायेगा फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक भर दें तत्पश्चात आप अपना फॉर्म submit कर दें ,इस तरह आपका फॉर्म इस Rajasthan Bijali Vibhag Bharti 2022 में हो जायेगा ।