(RSSB) राजस्थान सर्किट हाउसेज में हाउस कीपर, देसी कुक, वेटर, मशालची के पदों पर भर्ती

Rajasthan Circuit Houses Bharti 2020: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) सामान्य प्रशासन विभाग के अधीन आने वाले सर्किट हाउसेज में हाउस कीपर, देसी कुक, वेटर, मशालची के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी करने जा रहा है । यह अधिसूचना 161 पदों पर भर्ती के लिए जारी की जायेगी । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी इस भर्ती को हरी झंडी दिखा चुके है ।

हालांकि मुख्यमंत्री ने घोषणा 200 पदों पर भर्ती के लिए की थी पर मंजूरी 161 पदों पर भर्ती के लिए ही मिल पाई । इस भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता सम्भावना है की 10वी तथा 12वी ही रखी जाएगी तथा अनुभव को वरीयता दिए जाने की सम्भावना है । तथा आयुसीमा का उल्लेख भी इस भर्ती के ऑफिसियल नोटिफिकेशन में मिल पायेगा ।

इस भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन आते ही हम इस आर्टिकल में तुरंत अपडेट कर देंगे इसीलिए आप हमारी वेबसाइट समय समय पर विजिट करते रहे । इस भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,आवेदन शुल्क और आयु सीमा आदि क्या रह सकती है ये हमारे इस आर्टिकल में विस्तृत रूप से दी गई है जो की निम्नानुसार है-

राजस्थान रोडवेज में ड्राइवर कंडक्टर के 6432 पदों पर भर्ती

Highlights of Rajasthan Circuit Houses Bharti 2020

विभागसामान्य प्रशासन विभाग (General Administration Department)
विज्ञापन संख्याcoming soon
पदनामहाउस कीपर, देसी कुक, वेटर, मशालची
पदों की संख्या161
आवेदन दिनाकंजल्द ही जारी होगी
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा
ऑफिसियल वेबसाइटrsmssb.rajasthan.gov.in
Rajasthan Circuit Houses Bharti 2020

Rajasthan Circuit Houses Bharti 2020 में पदवार विवरण

  • इस भर्ती में पदों का विवरण निम्नानुसार है –
पदनामरिक्तियों की संख्या
हाउस कीपर33 पद
देसी कुक23 पद
वेटर66 पद
मशालची39 पद

Rajasthan Circuit Houses Bharti 2020 में शैक्षणिक योग्यता

  • इस भर्ती में सम्भावना है की शैक्षणिक योग्यता 10वी या 12वी कक्षा पास रखी जा सकती है तथा अनुभव भी माँगा जा सकता है ।
  • Rajasthan Circuit Houses Bharti 2020 भर्ती में कुक पद पर आवेदन के लिए कुक वर्ग में सर्टिफिकेट होना आवश्यक है तथा अनुभव को वरीयता दी जाएगी ।
  • इस भर्ती में हाउस कीपर के पद पर आवेदन के लिए सर्टिफिकेट भी माँगा जायेगा ।
  • वेटर और मशालची पद पर आवेदन के लिए 10वी कक्षा पास होनी आवश्यक है ।

Rajasthan Circuit Houses Bharti 2020 में आयुसीमा

  • इस भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक आयुसीमा 18 से 27 साल निर्धारित किये जाने की सम्भावना है ।
  • आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आवश्यक आरक्षण प्रदान किया जायेगा ।
  • सम्भावना है की अलग अलग पदों के लिए अलग अलग ही आयुसीमा निर्धारित की जायेगी ऑफिसियल नोटिफिकेशन आते ही हम इसी आर्टिकल में अपडेट कर देंगे ।

Rajasthan Circuit Houses Bharti 2020 के महत्वपूर्ण लिंक

Official Notificationcoming soon
Apply Onlinecoming soon
Start Rajasthan Circuit Houses vacancy formcoming soon
Official Websitersmssb.rajasthan.gov.in

राजस्थान सर्किट हाउसेज भर्ती से सम्बन्धित पूछे जाने वाले सवाल -जवाब

प्रश्न 1 : राजस्थान सर्किट हाउसेज भर्ती 2020 में आवेदन कब शुरू होंगे ?

उत्तर : राजस्थान सर्किट हाउसेज भर्ती 2020 में आवेदन नवम्बर 2020 में शुरू होने की पूरी सम्भावना है ।

प्रश्न 2 : Rajasthan Circuit House recruitment 2020 भर्ती में कितने पदों पर भर्ती होगी ?

उत्तर : Rajasthan Circuit House recruitment 2020 में 161 पदों पर भर्ती होगी ।

प्रश्न 3 : Rajasthan Circuit House recruitment 2020 भर्ती में कोन कोन सी ट्रेड में भर्ती होगी ?

उत्तर : Rajasthan Circuit House recruitment 2020 भर्ती में हाउस कीपर, देसी कुक, वेटर, मशालची ट्रेड में भर्ती होगी ।

Shere this :

Leave a Comment