(Rpsc) Rajasthan Computer Teacher Recruitment 2022: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (Rpsc) जल्द ही Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2022 भर्ती के तहत कम्प्यूटर शिक्षकों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी करने जा रही है । यह अधिसूचना 14601 पदों पर भर्ती के लिए जारी की जा रही है ।
इस भर्ती की प्रस्तावित गाइडलाइन के अनुसार इस भर्ती में शैक्षणिक योग्यता बीएससी कम्प्यूटर, बीटेक, बीसीए डिग्रीधारियों को शामिल करने का जिक्र है, माना जा रहा है की अन्य डिग्रीधारी इसमें शामिल नही है और इन डिग्रीधारियों की संख्या भी एक लाख से अधिक है और इस भर्ती का वे बेसब्री से इन्तजार रहे थे तो उन पर गाज गिर सकती है । सरकार इन डिग्रीधारियों को शामिल करती है या नही इसका पता ऑफिसियल नोटिफिकेशन आने पर ही चलेगा ।
इस भर्ती में आवेदन के लिए आयुसीमा क्या निर्धारित की गई इसका पता भी ऑफिसियल नोटिफिकेशन आने पर ही पता चलेगा । इस भर्ती की ऑफिसियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in रहेगी । इस राजस्थान कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी इसमें आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,आवेदन शुल्क , आयु सीमा आदि क्या रह सकती इसकी जानकारी इस आलेख में विस्तृत रूप से दी गई है जो आप यहाँ देख सकते है जो की निम्नानुसार है-
एनआईए में 89 इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, सहायक उप निरीक्षक के पदों पर भर्ती
Highlights of (Rpsc) Rajasthan Computer Teacher Recruitment 2022
विभाग | Rajasthan Public Service Commission |
विज्ञापन संख्या | coming soon |
पदनाम | कम्प्यूटर शिक्षक |
पदों की संख्या | 14601 (सम्भावित ) |
आवेदन दिनाकं | coming soon |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
चयन प्रक्रिया | लिखित परीक्षा |
ऑफिसियल वेबसाइट | rpsc.rajasthan.gov.in |
(Rpsc) Rajasthan Computer Teacher Recruitment 2022 Vacancy Details
पदनाम | रिक्तियों की संख्या |
तृतीय श्रेणी कम्प्यूटर शिक्षक | 10985 पद |
श्रेणी कम्प्यूटर शिक्षक | 3616 |
कुल पद | 14601 |

(Rpsc) Rajasthan Computer Teacher Recruitment 2022 Educational Qualification
- इस भर्ती का हालाँकि अभी तक कोई ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी नही हुआ है लेकिन एक अनुमान है की इस भर्ती में प्रस्तावित गाइडलाइन के अनुसार इस भर्ती में शैक्षणिक योग्यता बीएससी कम्प्यूटर, बीटेक, बीसीए डिग्रीधारियों को शामिल किया जायेगा ।
- इस प्रस्ताव के अनुसार तृतीय श्रेणी कम्प्यूटर शिक्षको के पदों पर सीधी भर्ती होगी इसके लिए आवेदक की कम्प्यूटर साइंस या सुचना प्रोधोगिकी (Information technology) में स्नातक की हुई होनी चाहिए ।
- द्वितीय श्रेणी कम्प्यूटर शिक्षको के 50% पदों पर सीधी भर्ती होगी तथा 50% पर पदोन्नति के आधार पर भर्ती होगी । इसके लिए आवेदक की कम्प्यूटर साइंस या सुचना प्रोधोगिकी (Information technology) में स्नातक की हुई होनी चाहिए तथा 3 साल तक कम्प्यूटर शिक्षक के रूप में कार्य करने का अनुभव होना चाहिए ।
- कम्प्यूटर व्याख्यता के 50% पदों पर सीधी भर्ती होगी तथा 50% पर पदोन्नति के आधार पर भर्ती होगी । इसके लिए आवेदक की कम्प्यूटर साइंस या सुचना प्रोधोगिकी (Information technology) में पीजी योग्यता हासिल की हुई होनी चाहिए तथा 3 साल तक कम्प्यूटर शिक्षक के रूप में कार्य करने का अनुभव होना चाहिए ।
(Rpsc) Rajasthan Computer Teacher Recruitment 2022 Age Limit
- इस Rajasthan Computer Teacher Bharti 2022 भर्ती में आवेदन के लिए एक अनुमान है की आयुसीमा सामान्य वर्ग की 18 से 40 वर्ष रखी जा सकती है ।
- इस भर्ती में आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आरक्षण का लाभ पदोन्नति तथा नियुक्ति और आयुसीमा में दिया जायेगा ।
(Rpsc) Rajasthan Computer Teacher Recruitment 2022 Selection Process
- लिखित परीक्षा (Written exam)
- मेरिट सूची (Merit list)
- दस्तावेज सत्यापन (Document verification)
निष्कर्ष- प्रिय दोस्तों यह Rajasthan Computer Teacher Recruitment 2022 वित्त विभाग की मंजूरी मिलते ही तुरंत शुरू की जायेगी तथा इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया जायेगा और इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी इस भर्ती सम्बन्धित कोई भी जानकारी आते ही हम इसी आलेख में अपडेट कर देंगे इसलिए आप हमारी वेबसाइट पर निरंतर विजिट करते रहे ……धन्यवाद