राजस्थान कॉपरेटिव बोर्ड भर्ती 2021: राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड ने Cooperative Recruitment Board Rajasthan 2021 में भर्ती के लिए Rajasthan Cooperative Board Vacancy 2021 की अधिसूचना जारी की है । यह विज्ञापन क्लर्क / जूनियर असिस्टेंट / सेल्समैन / गोडाउन कीपर / स्टोर कीपर / टाइपिस्ट / कैशियर के कुल 385 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया गया है । इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन दिनाकं 20 मार्च 2021 से शुरू हो चुके तथा इसकी अंतिम तिथि 20 अप्रेल 2021 निर्धारित है । आवेदन पत्र का प्रिंट निकालने की अंतिम दिनाकं 5 मई 2021 है ।
Rajasthan Cooperative Board 2021 में आवेदन एक लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ महाविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है । इन पदों पर आवेदन हेतु आयु कम से कम 21 वर्ष तथा अधिकतम 33 वर्ष निर्धारित की गई है । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा ।
राजस्थान कॉपरेटिव बोर्ड वेकेंसी 2021 में चयन के लिए विभाग द्वारा एक लिखित परीक्षा (Written exam) का आयोजन किया जायेगा जिसमें पास हुए अभ्यर्थीयों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जायेगा । इस भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,Rajasthan Cooperative Board Vacancy 2021 Eligibility,आवेदन शुल्क, राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड एडमिट कार्ड , आयु सीमा आदि विस्तृत रूप से दी गई है जो की निम्नानुसार है-
आरपीएससी हेड मास्टर भर्ती 2021:पद 83,अंतिम तिथि 24 अप्रेल 2021
पद विवरण राजस्थान कॉपरेटिव बोर्ड भर्ती 2021
राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड (Rajasthan Cooperative Board Recruitment 2021) ने अपने विभाग में खाली हुए पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमत्रित किये है । इसके तहत विज्ञापन क्लर्क , जूनियर असिस्टेंट , सेल्समैन , गोडाउन कीपर , स्टोर कीपर , टाइपिस्ट , कैशियर के कुल 385 पदों यह भर्ती की जा रही है । आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी अंतिम दिनाकं से पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है । इसकी ऑफिसियल वेबसाइट rajcrb.rajasthan.gov.in निर्धारित है ।

शैक्षणिक योग्यता:-
इस Rajasthan RSCB Recruitment 2021 भर्ती में आवेदन एक लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ महाविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है । अथवा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल किये हुए अभ्यर्थी भी इसमें आवेदन कर सकतें है ।
आयुसीमा:-
इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 33 वर्ष निर्धारित की गई है । आयु की गणना 20 मार्च 2021 को आधार मान कर की जायेगी । इस भर्ती में आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थीयों को आरक्षण का लाभ प्रदान कर अधिकतम आयुसीमा में छुट प्रदान की जायेगी जिसका विवरण निम्नान्नुसार है –
वर्ग | आयुसीमा में छुट |
राजस्थान राज्य के एससी / एसटी और बीसी / एमबीसी पुरुष उम्मीदवार | 5 वर्ष |
राजस्थान राज्य की एससी / एसटी और बीसी / एमबीसी महिला उम्मीदवार | 10 वर्ष |
सामान्य और ईडब्ल्यूएस वर्ग की महिला | 5 वर्ष |
विधवा या तलाकशुदा महिला | कोई आयुसीमा नही |
विशेष योग्यजन सामान्य / बीसी / एमबीसी/ एससी / एसटी | 10,13,15 वर्ष |
Rajasthan Cooperative Board Vacancy official Notification PDF File Download Here
आवेदन शुल्क :-
इन पदों पर आवेदन के लिए आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जिसका भुगतान आप नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / मोबाईल वोलेट के द्वारा भी कर सकतें है आवेदन शुल्क का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –
वर्ग | आवेदन शुल्क |
क्रीमी लेयर बीसी / एमबीसी एससी / एसटी / बीसी / एमबीसी / ईडब्ल्यूएस अन्य राज्यों के | 1200/- रूपये |
सहरिया / एससी / एसटी/बीसी / ईडब्ल्यूएस और एमबीसी / टीएसपी क्षेत्र के अभ्यर्थी | 600/- रूपये |
राजस्थान कॉपरेटिव बोर्ड भर्ती 2021 में आवेदन केसे करें ?
स्टेप 1- इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट rajcrb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा । यहाँ जाने के बाद आपको एक कॉलम मिलेगा apply online का इस पर क्लिक कीजिये ।
स्टेप 2 – आगे एक नया पेज खुलेगा उसमें आपको अपना पंजीकरण करना होगा । पंजीकरण करते ही आगे एक नया पेज खुल जायेगा ।
Step 3- आगे के पेज में आपका फॉर्म आपकी स्क्रीन खुल जायेगा जिसमें मांगी गई जानकारी जैसे , नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता , इत्यादि आपको ध्यानपूर्वक भर देनी तथा अपना फॉर्म सबमिट कर देना है । इस तरह आपका फॉर्म इस राजस्थान कॉपरेटिव बोर्ड भर्ती 2021 में अप्लाई हो जायेगा ।
राजस्थान कॉपरेटिव बोर्ड भर्ती 2021 में पूछे जाने वाले सवाल-जवाब
प्रश्न 1: राजस्थान कॉपरेटिव बोर्ड भर्ती 2021 में कितनी रिक्तियां जारी की गई है ?
उत्तर : राजस्थान कॉपरेटिव बोर्ड भर्ती में कुल 385 पदों पर रिक्तियां जारी की गई है ।
प्रश्न 2: राजस्थान कॉपरेटिव बोर्ड वेकेंसी 2021 में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या निर्धारित की गई है ?
उत्तर : राजस्थान कॉपरेटिव बोर्ड वेकेंसी 2021 में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन निर्धारित है ।