डेयरी विभाग राजस्थान भर्ती 2021:पद 503 अंतिम तिथि 25 जून 2021

डेयरी विभाग राजस्थान भर्ती 2021: राजस्थान सहकारी डेयरी फेडरेशन लिमिटेड जयपुर भर्ती (RCDF Vacancy 2021) ने आरसीडीएफ डेयरी भर्ती 2021 के तहत Rajasthan Dairy Recruitment 2021 का नोटिफिकेशन जारी किया है । इसके तहत महाप्रबंधक, उप प्रबंधक, सहायक प्रबंधक, सहायक खाता अधिकारी, सहायक डेयरी केमिस्ट, बॉयलर ऑपरेटर के 503 पदों पर भर्ती की जायेगी । इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन दिनाकं 29 जनवरी 2021 से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 25 जून 2021 है । आवेदन पत्र का प्रिंट लेने की अंतिम दिनाकं 14 मार्च 2021 है ।

RCDF Recruitment 2021 Notification in Hindi:-

Bharti Dairy Farm 2021 में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग अलग पदों के लिए अलग अलग निर्धारित की गई जो की हमारे इस आर्टिकल में सक्षिप्त रूप से दी गई । इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आयु कम से कम 21 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है तथा आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा ।

इस RCDF Job में चयन के लिए बोर्ड द्वारा एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा जिसमें पास हुए उम्मीदवारों को इन्टरव्यू व स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा । इन्ही के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी । इन पदों पर अप्लाई के इच्छुक अभ्यर्थी इसमें जरूरी जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,आवेदन शुल्क ,आयुसीमा ,RCDF Vacancy Official Notification PDF FileRajasthan Dairy Recruitment 2021 Admit Card आदि की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है जो आप यहाँ Hindi job alert पेज पर देख सकतें है जो की निम्नानुसार है-

Read Also: दिल्ली डाक विभाग भर्ती 2021:डाक सेवक के 233 पदों पर भर्ती

पद विवरण डेयरी विभाग राजस्थान भर्ती 2021

Rajasthan Cooperative Dairy Federation Limited Jaipur Recruitment ने विभाग में खाली हुए विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी कर योग्य उम्मीदवारों आवेदन आमंत्रित किये है । इच्छुक अभ्यर्थी इसकी अंतिम दिनाकं से पहले अप्लाई कर सकतें है आवेदन के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट rajcrb.rajasthan.gov.in है । इस भर्ती में जिन पदों पर भर्ती होगी उनका विवरण निम्नानुसार है –

डेयरी विभाग राजस्थान भर्ती 2021
पदनामरिक्तियों की संख्याशैक्षणिक योग्यता
जनरल मैनेजर04इंजीनियरिंग में डिग्री/ पीजी डिग्री / 10 साल अनुभव
डिप्टी मैनेजर27इंजीनियरिंग में डिग्री/ पीजी डिग्री / 5 वर्ष अनुभव
असिस्टेंट मैनेजर96 डिग्री/ पीजी डिग्री / 2 वर्ष अनुभव
असिस्टेंट अकाउंटेंट II01वाणिज्य में कम से कम IInd class PG (B.Com या M.Com में कागजात में से एक के रूप में लेखा) के साथ 5 साल का अनुभव
असिस्टेंट डेयरी केमिस्ट11केमेस्ट्री से M.Sc. की हुई हो / 2 वर्ष का अनुभव
बोइलर ओपरेटर31बोयलर अटेंडेंस में सर्टिफिकेट तथा 2 वर्ष का अनुभव
JE सिविल01सिविल में B.E/ इंजनीयरिंग में डिप्लोमा / 2 वर्ष का अनुभव
लैब असिस्टेंट46केमेस्ट्री व साइंस से ग्रेजुएशन तथा 2 वर्ष का अनुभव
डेयरी टेक्नीशियन31मैकेनिकल डिप्लोमा /इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग या इंडियन डेयरी डिप्लोमा /
इलेक्ट्रिशियन23इलेक्ट्रिक से आईटीआई/ 2 वर्ष का अनुभव
जूनियर अकाउंटेंट/Purchase/ स्टोर सुपरवाइजर48कॉमर्स से डिग्री या पीजी
प्लांट ओपरेटर II77किसी भी ट्रेड से आईटीआई
लाइव स्टोक सुपरवाइजर07सीनियर सेकंडरी साइंस से की हुई हो तथा स्टोकमेन या कम्पाउंडर में 1 वर्षीय डिप्लोमा
रेफ्रिजरेशन ओपरेटर20रेफ्रिजरेशन में आईटीआई
फिटर15फिटर से आईटीआई
वेल्डर06वेल्डर से आईटीआई
हेल्पर/ डेयरी वर्कर278वी कक्षा पास
डेयरी सुपरवाइजर13सीनियर सेकंडरी पास की हुई हो अनुभव के साथ
विलेज एक्स. वर्कर / डेयरी सुपरवाइजर20सीनियर सेकंडरी पास की हुई हो अनुभव के साथ

RCDF Recruitment 2021 में आयुसीमा

इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 21 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित है तथा आयु की गणना 1 जुलाई 2021 को आधार मान कर की जाएगी । तथा आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा जिसका विवरण निम्नानुसार है –

आरक्षित वर्गआयुसीमा में छुट
SC/ST and BC/MBC पुरुष अभ्यर्थी5 वर्ष
SC/ST and BC/MBC महिला आवेदक10 वर्ष
सामान्य और ईडब्ल्यूएस महिला5 वर्ष
विधवा या परित्यक्ताकोई आयु सीमा नही
दिव्यांग10 वर्ष

डेयरी विभाग जॉब 2021 में आवेदन शुल्क

इस भर्ती में आप आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / मोबाईल वोलेट / केश कार्ड के माध्यम से भी कर सकतें है जिसका विवरण निम्नानुसार है –

आरक्षित वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य तथा क्रीमीलेयर श्रेणी के BC/ MBC वर्ग के लिए1200/- रूपये
SC / ST नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के BC/EWS/MBC/ दिव्यांग वर्ग के लिए600/- रूपये

डेयरी विभाग राजस्थान भर्ती 2021 में आवेदन केसे करें ?

डेयरी विभाग राजस्थान भर्ती 2021

इस भर्ती में आवेदन हेतु आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट rajcrb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा ।

  • यहाँ आपको एक आप्शन मिलेगा apply online का उस पर क्लिक कीजिये आगे एक और पेज खुलेगा । उसमें आपको अपना पंजीकरण करना होगा । पंजीकरण करते ही आगे आपका फॉर्म खुल जायेगा ।
  • फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर दें तथा आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें । इस तरह आपका फॉर्म इस डेयरी विभाग राजस्थान भर्ती 2021 में अप्लाई हो जायेगा ।

Leave a Comment