बिजली विभाग भर्ती राजस्थान 2021:Rajasthan Electricity Board Recruitment

बिजली विभाग भर्ती राजस्थान 2021: राजस्थान सरकार ने राजस्थान बिजली विभाग वेकेंसी 2021 के तहत Rajasthan Electricity Board Recruitment 2021 में भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है । यह भर्ती राजस्थान की बिजली कंपनियों में कुल 2370 पदों पर भर्ती के लिए जारी की गई है । यह पद जूनियर असिस्टेंट / कॉमर्शियल असिस्टेंट ,स्टेनोग्राफर,जूनियर एकाउंटेंट,जूनियर लीगल ऑफिसर ,असिस्टेंट पर्सोनेल ऑफिसर के निर्धारित है । राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम में 1075 पदों पर ऑनलाइन आवेदन दिनाकं 24 फरवरी 2021 से शुरू हो जायेंगे तथा इसकी अंतिम तिथि 16 मार्च 2021 है ।

राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम के 1295 पदों पर आवेदन दिनाकं 2 मार्च 2021 से शुरू होने तथा इसकी अंतिम तिथि 22 मार्च 2021 निर्धारित है । इन पदों पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग अलग पदों के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है जिसका विवरण हमारे इस आर्टिकल में संक्षिप्त रूप से दिया गया है । इसमें अप्लाई करने हेतु आयुसीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष निर्धारित की गई तथा आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा ।

राजस्थान बिजली बोर्ड भर्ती 2021 में चयन के लिए एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा जिसमें पास होने वाले अभ्यर्थीयों का ट्रेड टेस्ट लिया जायेगा तथा बाद में नियुक्ति दी जाएगी । इसमें आवेदन के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट energy.rajasthan.gov.in है । इस भर्ती Rajasthan Bijali Vibhag Bharti 2021 में आवेदन करनें पूर्व आवेदक इस भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य देख लें । इस भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,आवेदन शुल्क , आयु सीमा आदि विस्तृत रूप से दी गई है जो की निम्नानुसार है-

Read Also-राजस्थान ग्राम सेवक वेकेंसी 2021:राजस्थान में कृषि पर्यवेक्षक के 882 पदों पर भर्ती

पद विवरण बिजली विभाग भर्ती राजस्थान 2021

राजस्थान बिजली विभाग ने राज्य की पांचो बिजली प्रदाता कंपनियों RVPN, RVUNL, JVVNL, AVVNL, JdVVNL में खाली हुए पदों पर भर्ती के लिए इस भर्ती की सभी पात्रता पूरी करने वाले उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है । आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी अंतिम दिनाकं से पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है । इस भर्ती में पदों का विवरण निम्नानुसार है –

पदनामरिक्तियों की संख्याशैक्षणिक योग्यता
लेखा अधिकारी11सीए / आईसीडब्ल्यूए (सीएमए) / एमबीए / पी.जी. डिप्लोमा (बिजनेस मैनेजमेंट) / एम.कॉम
पर्सनल ऑफिसर06MSW / MBA / PG (कार्मिक प्रबंधन / मानव संसाधन प्रबंधन / औद्योगिक संबंध)
असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिक )16(इंजीनियरिंग) / AMIE (इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण / इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन और नियंत्रण / पावर सिस्टम और उच्च वोल्टेज / PowerElectronics / पावर इंजीनियरिंग) में डिग्री
(मेकेनिकल) असिस्टेंट इंजीनियर06
(सिविल) असिस्टेंट इंजीनियर03 (इंजीनियरिंग) / एएमआईई (स्ट्रक्चरल / सिविल कंस्ट्रक्शन / सिविल इंजीनियरिंग) में डिग्री
(नियंत्रण और इंस्ट्रूमेंटेशन / संचार) असिस्टेंट इंजीनियर09एएमआईई (इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स और टेली-कम्युनिकेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार / इलेक्ट्रॉनिक्स और पावर / पावर इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन / इंस्ट्रूमेंटेशन और नियंत्रण में इंजीनियरिंग डिग्री
(इन्फोर्मेशन टेक्नोलोजी) असिस्टेंट इंजीनियर04इंजीनियरिंग), एमसीए / सीएस / आईटी / इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग में डिग्री
(फायर एंड सेफ्टी) असिस्टेंट इंजीनियर01औद्योगिक सुरक्षा में डिग्री
जूनियर इंजीनियर946सम्बन्धित विषय प्रासंगिक अभियांत्रिकी अनुशासन में डिग्री
केमिस्ट जूनियर27केमिकल इंजीनियरिंग, पीजी रसायन विज्ञान में डिग्री
सूचना सहायक46सम्बन्धित विषय से इंजीनियर डिग्री
कुल पद1075
बिजली विभाग भर्ती राजस्थान 2021

1295 पदों का विवरण निम्नानुसार है –

पदनामरिक्तियों की संख्याशैक्षणिक योग्यता
असिस्टेंट पर्सनल ऑफिसर11
पीजी डिग्री / डिप्लोमा (प्रासंगिक अनुशासन), एमबीए / एमएसडब्ल्यू में डिग्री
जूनियर लीगल ऑफिसर13लॉ में डिग्री की हुई हो
अकाउंटेंट जूनियर313सीएस / इंजीनियरिंग), डिग्री (वाणिज्य / बीए), आईपीसीसी, एमबीए, एम.कॉम, सीए / आईसीडब्ल्यूए / सीएस, आरएसआईआईटी में डिप्लोमा
स्टेनोग्राफर38CS / CA), IPCC, MBA, M.Com, CA / ICWA / CS, RSCIT में डिप्लोमा
जूनियर असिस्टेंट /कॉमर्शियल असिस्टेंट920सीनियर सेकेंडरी, डिप्लोमा / डिग्री / सर्टिफिकेट (सीएस / इंजीनियरिंग / कंप्यूटर एप्लीकेशन), आरएससीआईटी

बिजली विभाग भर्ती 2021 राजस्थान आयुसीमा

इस भर्ती में 1295 पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है । तथा 1075 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 21 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है । इस भर्ती में आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा । अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है की वे आवेदन से पहले एक बार इस भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें ।

Bijli Vibhag Vacancy 2021 Rajasthan की महत्वपूर्ण तिथियाँ

इस भर्ती में कुछ तिथियाँ महत्वपूर्ण रहने वाली इनका ध्यान अभ्यर्थी अवश्य रखे । उन तिथियों का विवरण निम्नान्नुसार है –

1295 पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की दिनाकं2 मार्च 2021
आवेदन समाप्त होने की दिनाकं22 मार्च 2021
1075 पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू होने दिनाकं24 फरवरी 2021
आवेदन समाप्त होने की दिनाकं16 मार्च 2021

RRVPN Recruitment 2021 में आवेदन शुल्क

इस भर्ती में आवेदन शुल्क का भुगतान आप नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / मोबाईल वोलेट इत्यादि से भी कर सकतें है जिसका विवरण निम्नानुसार है –

वर्गआवेदन शुल्क
UR जिनकी वार्षिक आय 2.50 लाख है1600/- रूपये
EWS जिनकी वार्षिक आय 2.50 लाख है1600/- रूपये
UR/EWS जिनकी वार्षिक आय 2.50 लाख से कम है SC/ ST/ BC/ MBC/ PWD (PH) के लिए1400/- रूपये

बिजली बोर्ड भर्ती राजस्थान की ऑफिसियल नोटिफिकेशन की पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बिजली विभाग भर्ती राजस्थान 2021 में आवेदन केसे करें ?

इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट energy.rajasthan.gov.in पर जाना होगा यहाँ जाने के बाद सबसे पहले आपको अपना पंजीयन करना होगा । पंजीयन करने के बाद आपका फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा उसमें मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर देनी है तथा अपना फॉर्म सबमिट कर देना है । इस तरह आपका फॉर्म इस बिजली विभाग भर्ती राजस्थान 2021 में अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :

Leave a Comment