राजस्थान रीट भर्ती परीक्षा 2021: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा

राजस्थान रीट भर्ती परीक्षा 2021: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (Board Of Secondary Education Rajasthan) ने Reet Exam 2021के लिए अधिसूचना जारी कर दी है । राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 25 अप्रेल 2021 को विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी । इस परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन 11 जनवरी 2021 से प्रारम्भ हो चुके है तथा इसकी अंतिम दिनाकं 8 फरवरी 2021 है । इस परीक्षा में आवेदन के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in है ।

Rajasthan Eligibility Examination for Teacher 2021 का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा किया जायेगा । इस परीक्षा में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता कोई भी डिग्री या पीजी डिग्री तथा बी.एड. कम से कम 50% अंको के साथ की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक योग्यता हासिल की हुई हो ।

इस भर्ती में दो पारियों में परीक्षा आयोजित की जायेगी जिसमें एक पारी में प्रथम स्तर (1 से कक्षा 5 तक ) की परीक्षा होगी तथा दूसरी पारी में स्तर द्वितीय (कक्षा 6 से 8 तक ) की परीक्षा आयोजित की जायेगी । इसमें आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसमें आवेदन के लिए जरूरी जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें,Reet Exam 2021 Syllabus ,आवेदन शुल्क ,आयुसीमा ,Official Notification की PDF File,राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा में पात्रता आदि की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है जो आप यहाँ hindi job alert पर देख सकतें है जो की निम्नानुसार है-

Rajasthan GK for Reet Exam: Questions 2021

परीक्षा पाठ्यक्रम राजस्थान रीट भर्ती परीक्षा 2021

Board Of Secondary Education Rajasthan ने रीट भर्ती परीक्षा अब जल्द ही आयोजित करने जा रहा है इसके बोर्ड ने ऑफिसियल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जो की आपको बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर मिल जायेगा । इस परीक्षा का पाठ्यक्रम व विषयवस्तु क्या रहेगी इसका उल्लेख निम्नानुसार है – स्तर प्रथम

स्तर प्रथम कक्षा 1 से 5वी कक्षा तक । अधिकतम अंक -150 । समय- 2 घंटे 30 मिनिट ।

खण्ड-Iबाल विकास एंव शिक्षण विधियाँ30 बहुविकल्पीय प्रश्न30 अंक
खण्ड-IIभाषा -I ( हिन्दी/ अंग्रेजी/ संस्कृत / उर्दू / सिन्धी / पंजाबी / गुजराती30 बहुविकल्पीय प्रश्न30 अंक
खण्ड-IIIभाषा-II ( हिन्दी/ अंग्रेजी/ संस्कृत / उर्दू / सिन्धी / पंजाबी / गुजराती30 बहुविकल्पीय प्रश्न30 अंक
खण्ड-IVगणित30 बहुविकल्पीय प्रश्न30 अंक
खण्ड-Vपर्यावरण30 बहुविकल्पीय प्रश्न30 अंक

स्तर द्वितीय – कक्षा 6 से 8वी कक्षा तक । अधिकतम अंक -150 । समय- 2 घंटे 30 मिनिट ।

खण्ड-Iबाल विकास एंव शिक्षण विधियाँ30 बहुविकल्पीय प्रश्न30 अंक
खण्ड-IIभाषा -I ( हिन्दी/ अंग्रेजी/ संस्कृत / उर्दू / सिन्धी / पंजाबी / गुजराती30 बहुविकल्पीय प्रश्न30 अंक
खण्ड-IIIभाषा-II ( हिन्दी/ अंग्रेजी/ संस्कृत / उर्दू / सिन्धी / पंजाबी / गुजराती30 बहुविकल्पीय प्रश्न30 अंक
खण्ड-IVगणित एंव विज्ञानं के शिक्षक हेतु-IV (अ) गणित एंव विज्ञानं
या सामाजिक अध्ययन के शिक्षक हेतु- IV (ब) सामाजिक अध्ययन विषय
या एनी विषय के शिक्षक हेतु-IV (अ) अथवा IV (ब) में से कोई एक
60 बहुविकल्पीय प्रश्न60 अंक
राजस्थान रीट भर्ती परीक्षा 2021

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 में आवेदन शुल्क

इस भर्ती में आप आवेदन शुल्क आप नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / के द्वारा भुगतान कर सकतें है इसमें आवेदन शुल्क का विवरण निम्नानुसार है –

परीक्षा स्तरआवेदन शुल्क
स्तर प्रथम अथवा स्तर द्वितीय (केवल एक परीक्षा ) हेतु550/- रूपये
स्तर प्रथम अथवा स्तर द्वितीय (दोनों परीक्षाओं ) हेतु750/- रूपये

Reet Exam 2021 की महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन करने शुरू होने की तिथि- 11 जनवरी 2021
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 8 फरवरी 2021
  • आवेदन शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि- 4 फरवरी 2021
  • प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि- 14 अप्रेल 2021
  • परीक्षा तिथि- 25 अप्रेल 2021

राजस्थान रीट भर्ती परीक्षा 2021 में आवेदन केसे करें ?

इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा । यहाँ जाने के बाद एक कॉलम बना होगा REET-2021 का इस पर क्लिक कीजिये आगे एक पृष्ठ खुलेगा ।

स्टेप 1- यहाँ एक कॉलम बना होगा Register & Generate Fee Challan For REET-2021 का इस पर क्लिक कीजिये आगे एक पृष्ठ खुलेगा यहाँ आपको अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा इस कॉलम में मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर दें तथा तथा भुगतान नम्बर ले लेंवे ।

स्टेप 2- दूसरा कॉलम होगा Fill Application Form For REET-2021 का इस क्लिक कीजिये क्लिक करते ही आपका पंजीकरण कॉलम खुल जायेगा उसमें सभी जानकारी भर दें तथा next पर क्लिक कर दें आगे आपका फॉर्म खुल जायेगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर दें तथा अपना फॉर्म सबमिट कर दें ।

स्टेप 3- फॉर्म सबमिट करने के बाद अपने फॉर्म तथा चालान के प्रिंट डाउनलोड कर उनके प्रिंट निकलवा कर सम्भाल कर रख लेंवे इस तरह आपका फॉर्म इस राजस्थान रीट भर्ती परीक्षा 2021 में अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :

Leave a Comment