वनरक्षक भर्ती राजस्थान 2021 : पद 1128

वनरक्षक भर्ती राजस्थान 2021: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड(RSMSSB) ने Forest Guard Bharti Rajasthan के तहत वनपाल व वनरक्षक के 1128 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है । इन पदों पर आवेदन के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता वनपाल के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी पास तथा वनरक्षक के लिए 10वी पास होनी आवश्यक है । तथा देवनागरी लिपि में हिंदी में लिखने का ज्ञान व राजस्थानी संस्कृति की समझ होनी चाहिए । वनपाल व वनरक्षक को वेतन राजस्थान के पेय मेट्रिक्स लेवल 8/ 4 के हिसाब से दिया जायेगा ।

Rajasthan Forest Guard Recruitment 2021 में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु वनपाल के लिए 18 से 40 वर्ष तथा वनरक्षक के लिए 18 से 24 वर्ष निर्धीरित है । आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आरक्षण का लाभ दिया जायेगा । आयु की गणना 1 जनवरी 2021 तक की जायेगी । इन पदों पर आवेदन 8 दिसम्बर 2020 से शुरू होंगे तथा अंतिम दिनाकं 22 जनवरी 2021 है । आवेदन के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ है ।

इस राजस्थान वन विभाग भर्ती 2021 में चयन के लिए एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा उसके बाद फिजिकल फिटनेस टेस्ट होगा । Raj Forest Guard Vacancy 2021 में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसमें आवेदन के लिए जरूरी जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें,वनरक्षक भर्ती 2021 राजस्थान Syllabus ,आवेदन शुल्क ,आयुसीमा ,Official Notification की PDF File,वनरक्षक भरती पात्रता आदि की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है जो आप यहाँ hindi job alert पर देख सकतें है जो की निम्नानुसार है-

वनरक्षक भर्ती राजस्थान 2021

आईसीएमआर असिस्टेंट भर्ती 2020: अंतिम तिथि 3 दिसम्बर 2020

वनरक्षक भर्ती राजस्थान 2021 में पदवार विवरण

पदनामगैर अनुसूचित क्षेत्रअनुसूचित क्षेत्रकुल पद
वनपाल731487
वनरक्षक8861551041
वनरक्षक भर्ती राजस्थान 2021

वनरक्षक भर्ती राजस्थान 2021 में शैक्षणिक योग्यता

  • वनपाल – इस पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है । या इसके समकक्ष शैक्षणिक योग्यता हासिल होनी चाहिए ।
  • और अभ्यर्थी की देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी में कार्य करने का अनुभव होना आवश्यक है । तथा राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए ।
  • वनरक्षक- इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी कक्षा पास हो या इसके समकक्ष शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए ।
  • अभ्यर्थी की देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी में कार्य करने का अनुभव होना आवश्यक है । तथा राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए ।

Raj Forest Department Recruitment 2021 Age Limit

आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु वनपाल के लिए 18 से 40 वर्ष तथा वनरक्षक के लिए 18 से 24 वर्ष निर्धीरित है तथा आयु की गणना 1 जनवरी 2021 को आधार मान कर की जायेगी । वनपाल व वनरक्षक भर्ती 2016 के बाद नही होने के कारण सभी अभियर्थियों को आयुसीमा में 3 साल की छुट प्रदान की जायेगी तथा आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ दिया जायेगा जिसका विवरण निम्नानुसार है –

वर्गआयुसीमा में छुट
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष (राजस्थान के मूल निवासी )
5 वर्ष
सामान्य वर्ग/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला अभ्यर्थी5 वर्ष
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग की महिला (राजस्थान के मूल निवासी )10 वर्ष

राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2021 में आवेदन शुल्क (Rajasthan Forest Guard Recruitment 2021 Application fees )

  1. सामान्य वर्ग /आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/क्रीमीलेयर श्रेणी अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक के लिए – 450/- रूपये
  2. राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु-350/- रूपये
  3. सभी विशेष योग्यजन तथा राजस्थान के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के आवेदक हेतु आवेदन शुल्क – 250/- रूपये

वनपाल व वनरक्षक भर्ती 2021 में शारीरिक मापदंड दक्षता परीक्षण

इस Forester and Forest Guard Recruitment 2021 Physical Criteria Efficiency Test निम्नानुसार है –

अभ्यर्थीऊंचाईसीना नापसीना फुलावट
पुरुष163 सेमी.84 सेमी.05 सेमी.
महिला150 सेमी.79 सेमी.05 सेमी.
  • इस भर्ती में अभियर्थियों को पैदल चाल चलना होगा जिसमें पुरुषों के लिए दुरी 25 किमी. 4 घंटे में तथा महिलाओं के लिए दुरी 16 किमी. 4 घंटे में तय करनी होगी ।
प्रक्रिया (सिर्फ पुरुषो के लिए)माप
सिट-अप1 मिनिट में 25 सिट-अप
क्रिकेट बाल थ्रो55 मीटर
  • महिलाओं के लिए ये प्रक्रिया पास करना जरूरी होगा (1) खड़ी लम्बी कूद- 1.35 मीटर (2) गोला फेंक ( 4 किलोग्राम) शॉट पुट- 4.5 मीटर ।

Rajasthan Forest Guard Recruitment 2020 PDF File Download Here

वनरक्षक भर्ती राजस्थान 2021 में आवेदन कैसे करें ?

  • इस भर्ती में आवेदन के लिए इसकी ऑफिसियल लिंक sso.rajasthan.gov.in पर जाना होगा ।
  • यहाँ जाने के बाद आपको दो कॉलम मिलेंगे एक होगा login का दूसरा होगा Registration का ।
  • अगर आपका पंजीकरण इस वेबसाइट पर पहले ही है तो login पर क्लिक कीजिये तथा अपना आईडी व पासवर्ड लगा दीजिये था लॉग इन कर लीजिये ।
  • अगर आपका पंजीकरण इस वेबसाइट पर नही है तो आप सबसे पहले Registration पर क्लिक कीजिये तथा अपना पंजीकरण इस वेबसाइट पर कर लीजिये ।
  • पंजीकरण करते ही आपका फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको भर देनी है तथा अपना फॉर्म सबमिट कर देना है ।
  • इस तरह आपका फॉर्म इस वनरक्षक भर्ती राजस्थान 2021 में अप्लाई हो जायेगा ।
Shere this :

Leave a Comment