Rajasthan GK for Patwari Exam 2021: इस आर्टिकल में हम राजस्थान के अभ्यर्थीयों के लिए पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 राजस्थान से सम्बन्धित Rajasthan GK Question Answer in Hindi 2021 लेकर आये है ।
इस भाग में हमने राजस्थान जीके 2021 के महत्वपूर्ण प्रश्न, राजस्थान नवीनतम सामान्य ज्ञान ,Rajasthan GK one Liner Questions in Hindi PDF, Patwari Exam Most Important Question तथा राजस्थान भूगोल वस्तुनिष्ठ प्रश्न, इत्यादि जानकारीयों का समावेश किया है । पटवारी भर्ती की जानकारी के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट resultuniraj.co.in पर जाएँ ।
जैसा की आपको मालूम ही है पिछले काफी दिनों से यह सवाल उठ रहा था की पटवारी एग्जाम कब होगा 2021 इसीलिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने राजस्थान पटवारी एग्जाम 2021 डेट घोषित करते हुए 23 अक्टूबर तथा 24 अक्टूबर 2021 की तारीख निर्धारित की है ।

Keywords : Rajasthan Patwari Exam Date 2020 Latest News in Hindi | Rajasthan पटवारी एग्जाम साल्व्ड पेपर इन हिंदी पीडीएफ | GK for Patwari Exam 2021 |
Read Also – Rajasthan GK for Reet Exam: Questions 2021
Important Rajasthan GK for Patwari Exam 2021
- सर जॉन मार्शल ने मोहनजोदड़ो में बने विशाल स्नानागार (लंबाई – 54 मीटर तथा चौड़ाई – 33 मीटर) को “विश्व का एक अद्भुत निर्माण कहा” था ।
- हड़प्पा के सामान्य नगर क्षेत्र (पूर्वी टीले) के दक्षिण में एक ऐसा कब्रिस्तान है जिसे R-37 नाम दिया गया है इसमें कुल 57 कब्रें मिली है ।
- सैन्धव संस्कृति के विनाश के पश्चात भारत में जिस नवीन सभ्यता का विकास हुआ उसका नाम वैदिक सभ्यता के नाम से जाना जाता है ।
- पोरस के खिलाफ युद्ध जीतने के बाद सिकंदर ने निकैया (विजयनगर), तथा बेऊकैफला नामक दो नगरों की स्थापना की थी । निकैया नगर की स्थापना विजय के पक्ष में की गई थी तथा झेलम नदी के तट पर उसका घोड़ा बेऊकैफला मारा गया था इसलिए उसकी याद में बेऊकैफला नगर की स्थापना की थी ।
- महात्मा गौतम बुद्ध– सिद्धार्थ को सारनाथ में निरंजना नदी (वर्तमान में पुनपुन के नाम से प्रसिद्ध है) के किनारे पीपल वृक्ष के नीचे वैशाख पूर्णिमा की रात को केवल ले ज्ञान की प्राप्ति हुई थी ।
- GK for Patwari Exam 2021 -यद्यपि यूनानी मलेच्छ हैं किंतु ज्योतिष के मूल निर्माता होने के कारण वंदनीय है यह उल्लेख वराहमिहिर ने किया था जो कि उन्होंने यूनानीयों के विषय में लिखा था ।
- साहित्य और कला के संरक्षक चेर शासक आदिग खान उर्फ़ नदुमानअंजि को दक्षिण भारत में गन्ने की खेती शुरू करने का श्रेय दिया जाता है ।
- इतिहासकार विंसेंट स्मिथ ने समुद्रगुप्त की वीरता पर मुग्ध होकर उन्हें भारतीय नेपोलियन कहना पसंद किया था क्योंकि सम्राट समुद्रगुप्त बहुत ही बहादुर व्यक्ति थे ।
- राज्यारोहण के पश्चात हर्ष ने अपनी बहन राजश्री को विद्यांचल पर्वत में बौद्ध भिक्षु दिवाकर मित्र की सहायता से खोजकर सती होने से बचाया था ।
- चोल राजा राजेंद्र प्रथम ने उत्तर की ओर किए गए सैन्य अभियान में गंग शासक तथा पाल वंश के शासक हैं महिपाल को पराजित किया तथा गंगईकोंडचोल की उपाधि धारण की थी ।
- खजुराहो के प्रसिद्ध विष्णु को समर्पित लक्ष्मण मंदिर का निर्माण चंदेल वंश के शासक यशोवर्मन ने करवाया था यह अद्भुत कला कर देगा शानदार प्रमाण है ।
- तमिल रामायण के लेखक “कम्बन” प्रसिद्ध भारतीय शासक कुलोतुंग द्वितीय के दरबार में रहते थे तथा इसी दौरान ने तमिल रामायण लिखी थी ।
- रजिया सुल्तान में एक बहादुर शासक होने के सभी गुण थे लेकिन उसका जन्म एक नारी के रूप में हुआ था यह कथन इब्नबतूता ने कहा था ।
- सदाशिव राय के शासनकाल में 23 जनवरी 1565 को तालीकोटा का महान युद्ध हुआ था ।


राजस्थान भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
GK for Patwari Exam 2021– कपास की खेती के लिए उपयुक्त काली मिट्टी हाड़ोती क्षेत्र यानी कोटा, बूंदी, नारण, झालावाड़ इत्यादि क्षेत्रों में बहुतायत में पाई जाती है ।
राजस्थान में पंचायत समिति का मुख्य निष्पादन अधिकारी खंड विकास अधिकारी (Block Development Officer) होता है जिसे B. D. O. भी बोला जाता है ।

राजस्थान में आदिवासी क्षेत्र की सबसे बड़ी नदी घाटी परियोजना माही बजाज सागर बांध परियोजना बोरखेड़ा गांव (बांसवाड़ा) में स्थित है ।
सर्दियों में भूमध्यसागरीय चक्रवातों के कारण उत्तरी तथा पश्चिमी राजस्थान में होने वाली बरसात को मावठ / महावट कहलाती है ।
टसर विकास कार्यक्रम से संबंधित जिले कोटा, उदयपुर, बांसवाड़ा, है इस कार्यक्रम के तहत 1986 में अर्जुन वृक्ष लगाए गए थे । यही कार्यक्रम डूंगरपुर, उदयपुर मैं भी संचालित किया गया है ।
GK for Patwari Exam 2021 – मिशन एंटी पोंचिंग रणथम्भौर टाइगर प्रोजेक्ट में लुप्त हुए बाघों के जाँच लिए बनाया गया एक बयान था जो कि राजस्थान सरकार द्वारा चलाया गया था ।
उदयपुर जिले के रागा तथा जरगा की पहाड़ी के बीच का क्षेत्र जो हमेशा पूरी तरह से हरा भरा रहता है उसे दशहरो नाम से जाना जाता है ।
अरावली पर्वत श्रेणी मैं राजसमंद के देवगढ़ के पास में स्थित पृथक निर्जन पहाड़ियां जिनके उच्च भू भाग जो की ढीलेनुमा है पीडमांट का मैदान कहते है ।
ग्रीष्म ऋतु में असम एवं पश्चिम बंगाल राज्यों में चलने वाली तीव्र आर्द्र हवाएं नारवेस्टर (असम में) या काल वैशाखी (पश्चिम बंगाल) कहलाती है ।
पश्चिमी घाट पूर्वी घाट तथा दक्षिणी परियों का मिलन स्थल जो की पूरी तरह से हरा भरा रहता है उसको भारत में नीलगिरी कहां जाता है ।
GK for Patwari Exam 2021 – बंगाल की खाड़ी में गिरने से पहले पद्मा नदी से एक प्रमुख वितरिका निकलती है उसे मेघना (गंगा एवं ब्रह्मपुत्र की संयुक्त धारा) नदी कहते हैं ।
भारत में सबसे अधिक संख्या में नलकूप और पंप सेट का प्रयोग जिस राज्य में होता है उस राज्य का नाम तमिलनाडु है यहां पर है नलकूप ओपन सेट में बहुतायत में पाए जाते हैं ।
काली मिट्टी का काला रंग टिटेनीफेरस मैग्नेटाइट एवं जीवाश्म के कारण होता है तथा लाल मिट्टी का लाल रंग लॉह ऑक्साइड की उपस्थिति के कारण होता है ।
GK for Patwari Exam 2021– अंडमान और निकोबार द्वीप समूह का सर्वोच्च बिंदु सैडल पिक (उत्तरी अंडमान में स्थित) है । और मिनिकॉय द्वीप लक्षदीप के सबसे दक्षिणी भाग में स्थित है ।
नदियों द्वारा लाए गए अवसाद का जमाव जब उन्हीं नदियों के मुहाने पर होता है तो इस निर्माण को डेल्टा कहा जाता है ।तथा जो नदी डेल्टा नहीं बनाती उसके मुंह आने को ज्वारमुख या एश्चुअरी कहलाता है ।
उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा को स्पर्श करने वाले 8 राज्य उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, एवं बिहार है ।
अरावली पर्वत श्रेणी का सर्वोच्च शिखर जो कि राजस्थान के माउंट आबू में स्थित है उसका नाम गुरु शिखर है इसकी ऊंचाई 1722 मीटर है ।
Rajasthan GK for Patwari Exam 2021 in Hindi PDF File Download Here
Rajasthan Current GK for Patwari Exam 2021
हाल ही में कुलाधिपति राज्यपाल कलराज मिश्र ने बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति के पद पर डॉ अमरीश शरण विद्यार्थी को नियुक्त किया है ।
जयपुर जिले को मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना में 30 अप्रैल 2021 तक सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन कराने में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था । राजस्थान में 21 जनवरी को हेमू कलानी बलिदान दिवस मनाया जाता है
GK for Patwari Exam 2021- राजस्थान की रीता शर्मा ने जनवरी में हुए मिसेज यूनिवर्स क्लासिक 2021 में यूनिवर्स गैलेक्सी का खिताब जीत कर राजस्थान का नाम रोशन किया ।
राजस्थान की संध्या रासकतला ने भारत की पहली महिला खनन अभियंता बनने का कीर्तिमान स्थापित किया है यह राजस्थान के लिए गौरव की बात है ।
राजस्थान का एकमात्र जिला जिसमें केरोसिन (मिट्टी का तेल) की आपूर्ति की जा रही है वह जिला बांसवाड़ा है अन्य सभी जिलों में यह सेवा बंद हो चुकी है ।
राजस्थान में इज ऑफ डूइंग फार्मिंग कार्यक्रम के अंतर्गत राज किसान साथी पोर्टल राजस्थान द्वारा विकसित किया जा रहा है ।
GK for Patwari Exam 2021 – राजस्थान के दुर्गापुर कृषि अनुसंधान सेंटर जयपुर को बाजरा की नई क़िस्मों की खोज के लिए किए गए शोध के लिए बेस्ट सेंटर अवार्ड दिया गया है ।
राजस्थान में ऊर्जा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) को राजस्थान एनर्जी कंजर्वेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया है ।
राजस्थान के विद्यार्थी कर्णम रस्तोगी को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम 2020 में प्लास्टिक चैंपियन का पुरस्कार दिया गया जोकि राजस्थान के लिए गौरव की बात है ।
GK for Patwari Exam 2021 -भारत सरकार के अधिकृत प्राकृतिक गैस पेट्रोलियम मंत्रालय के किए गए सेटेलाइट सर्वे में राजस्थान के बांरा जिले के शाहाबाद क्षेत्र में पेट्रोलियम पदार्थों की मौजूदगी को लेकर संकेत प्राप्त हुए हैं ।
राजस्थान में 22 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर है प्रशासन लाडो के द्वार कार्यक्रम का आयोजन राजस्थान के झुंझुनू जिले में किया गया ।
GK for Patwari Exam 2021– दिल्ली में इंडियन पेपर मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित 19 में वार्षिक सम्मेलन में राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के निवासी के. ए. एस. मेहता को अध्यक्ष बनाया गया ।
राजस्थान में 27 जनवरी को हुए कार्यक्रम में महाकवि कन्हैयालाल सेठिया अवार्ड राजस्थान की राजथी सलमा को दिया गया है ।
राजस्थान के जोधपुर जिले के बुध नगर पंचायत के युवाओं ने वृक्षों को बहुतायत में बढ़ाने के लिए बीज बैंक की स्थापना की है ।
GK for Patwari Exam 2021– कोरोना काल में गुजरात के जामनगर से पहली ऑक्सीजन ट्रेन है राजस्थान के कोटा जिले में पहुंची थी तथा कोरोना के मरीजों तक ऑक्सीजन पहुंची ।
नागौर में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं तंत्र को मजबूत बनाने के लिए नागौर कलेक्टर ने ऑपरेशन प्राणवायु चलाया गया था जोकि कामयाब रहा ।
राजस्थान के तिंवरी क्षेत्र जोधपुर के शिक्षकों ने ऑटोमेटिक ऑक्सीजन मशीन उपलब्ध करवाने हेतु मिशन प्राणवायु अभियान चलाया था ।
पूर्व रणजी खिलाड़ी तथा राजस्थान टीम के पूर्व लेग स्पिनर विवेक यादव का निधन हो गया यह राजस्थान के बहुत ही प्रसिद्ध खिलाड़ी थे ।
प्रिय दोस्तों उम्मीद है की GK for Patwari Exam 2021 के उपर लिखा ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा । अगर आपको इससे सम्बन्धित कोई और भी जानकारी चाहिए तो आप हमें निचे कमेन्ट बॉक्स में लिख सकतें है ।
आपसे निवेदन है की इस GK for Patwari Exam 2021 आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें ताकि उन्हें भी मदद मिल सकें ,,,,,धन्यवाद ।