Rajasthan GK for Reet Exam: राजस्थान रीट भर्ती 2021 में राजस्थान के अभ्यर्थियों को फायदा देने के लिए राजस्थान सरकार के दिशानिर्देशा अनुसार राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्नों की संख्या बढ़ा दी गई है । रीट भर्ती को ध्यान में रखते हुए हमने रीट परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए यह आर्टिकल Rajasthan Samanya Gk के प्रश्नों से लिखा है । इस आल्लेख में हमने All Rajasthan Gk ,राजस्थान जियोग्राफी, राजस्थान का इतिहास , राजस्थान राजनीतिक, राजस्थान अर्थव्यवस्था, करंट अफेयर्स राजस्थान , Current Affairs Rajasthan in Hindi इत्यादि से सम्बन्धित प्रश्नों का संकलन आप के लिए तैयार किया है जो की निम्नानुसार है-
7 जनवरी का इतिहास: देश-दुनिया के इतिहास में आज के दिन घटित महत्वपूर्ण घटनाएँ
लेटेस्ट करंट अफेयर्स 2021
बी.एस. येदियुरप्पा – 26 जुलाई 2021 (सोमवार) को कर्नाटक में भाजपा के मुख्यमंत्री B. S. Yediyurappa (Chief minister of Karnataka ) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया
Bhavani Devi – भारतीय महिला तलवारबाज सीए भवानी देवी ने टोक्यों ओलम्पिक 2020 में अपना पहला मुकाबला जित लिया ।
Kargil Vijay Diwas – 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा Kargil War में दिखाए गये असाधारण पराक्रम को यादगार बनाने के लिए 26 जुलाई के दिन हर साल Kargil Diwas मनाया जाता है ।
2021 – हरियाणा की रेसलर प्रिया मलिक (Priya Malik) ने हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में आयोजित वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में बेलारूस की पहलवान को 5-0 से पराजित कर 73 KG भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता ।
26 जनवरी 2021– दिल्ली में नये कृषि कानून के विरोध में निकाली गई किसानो की ट्रेक्टर रैली में हालात तनावपूर्ण ,दिल्ली हुई छावनी में तब्दील ।
26 जनवरी 2021– अयोध्या में धन्नीपुर में 5 एकड़ जमीन पर बनने वाली मस्जिद का शिलान्यास किया गया ।
Brian Acton (ब्रायन एक्टन ) ने सोशल मिडिया ऐप सिग्नल (Signal) शुरू की ।
5 जनवरी 2021– भारतीय सुप्रीम कोर्ट ने सेन्ट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को अपनी मंजूरी दे दी है , इसके तहत पुनर्निर्मित राजपथ ,संसद भवन व एक सचिवालय शामिल किया गया है ।
पीएम केयर्स फंड का उपयोग अब चिकित्सा के क्षेत्र में ऑक्सीजन उत्पादन के लिए किया जायेगा इसके किर्यान्वयन के लिए 201.58 करोड़ रूपये का आवंटन किया गया है ।
उत्तरप्रदेश में गंगा किनारे पहली बार महिला एनडीआरएफ की टीम की नियुक्ति की गई ।
2 जुलाई 2020- राजस्थान में नोकरशाही का मुख्य सचिव (सीएस) राजीव स्वरूप को बनाया गया ।
3 जुलाई 2020- जोस मोहन को जोधपुर का नया पुलिस कमिशनर बनाया गया ।
विश्व बैंक (world Bank) ने पश्चिम बंगाल में जलमार्ग के लिए 105 मिलियन डॉलर का ऋण स्वीकृत किया है ।
ब्रिटिश सरकार ने भारत में अपना नया उच्चायुक्त अलेक्जेंडर एलिस को नियुक्त किया है ।
25 दिसंबर 2020 – झालावाड में एवियन फ्लू के कारण 50 कोओं की मोत हो गई ।
टॉयकाथॉन 2021 का शुभारम्भ केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक तथा केन्द्रीय कपड़ा और महिला एंव बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने किया । यह स्वदेशी खिलोनों के निर्माण को प्रोत्साहन देगा ।
5 जनवरी 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 450 किलोमीटर लम्बी कोच्ची कोटनाड बैंगलुरू एलएनजी पाइपलाइन का उद्घाटन विडिओ कांफ्रेसिंग के माध्यम से किया ।
राजस्थान जियोग्राफी
- राजस्थान का भोगोलिक क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग किलोमीटर है ।
- क्षेत्रफल की दृष्टी से देश में राजस्थान का प्रथम स्थान है ।
- इसकी आकृति विषमकोणीय चतुर्भुज है ।
- मरुप्रदेश यानि राजस्थान की स्थलीय सीमा की लम्बाई 5920 किलोमीटर है ।
- राजस्थान का सबसे बड़ा जिला क्षेत्रफल की दृष्टी से जैसलमेर है ।
- सबसे छोटा जिला क्षेत्रफल की दृष्टी से धोलपुर है ।
राजस्थान के सामान्य ज्ञान प्रश्न
- 30 मार्च को राजस्थान का स्थापना दिवस मनाया जाता है ।
- राज्य अभिलेखागार राजस्थान बीकानेर में स्थित है ।
- हिंदी ग्रन्थ अकादमी राजस्थान जयपुर में स्थित है ।
- राज्य क्रीड़ा परिषद राजस्थान जयपुर में स्थित है
- राजस्थान की राजधानी जयपुर है जिसें 1727 ईस्वी में महाराजा सवाई जयसिंह द्वारा स्थापित किया गया था ।
- खेजड़ी राजस्थान का राज्य वृक्ष है ।
- रोहिडा राजस्थान का राज्य पुष्प है ।
- राजस्थान का राजकीय पशु ऊंट और चिंकारा है ।
- बास्केटबाल राजस्थान का राज्य खेल है ।
- भरतपुर को राजस्थान का प्रवेश द्वार कहा जाता है ।
- अरबी फारसी शोध संस्थान टोंक में स्थित है ।
- गुरुनानक संस्थान जयपुर में स्थित है ।
प्रिय अभियर्थीयों उम्मीद है की आपको हमारा Rajasthan GK for Reet Exam पर लिखा आर्टिकल पसंद आया होगा इसे आप अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें, हम आगे भी आपको Rajasthan ka General Knowledge की जानकारी आपको समय समय देते रहेंगे इसीलिए आप हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें,,,धन्यवाद
1 thought on “Rajasthan GK for Reet Exam: Questions 2021”