Rajasthan High Court LDC Recruitment 2020: राजस्थान हाईकोर्ट (hcraj) ने राजस्थान हाईकोर्ट 1760 एलडीसी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये है । इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है । इन पदों की निर्धारित योग्यताओ ( Eligibility) में पात्रता रखने वाले आवेदक इसकी आवेदन दिनाकं 1अक्टूबर 2020 से 1 नवम्बर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है । इस भर्ती में आवेदन के लिए आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य होनी आवश्यक है ।
इस Hcraj Recruitment 2020 में लिपिक (Clerk) पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएट (स्नातक) निर्धारित की गई है तथा इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को परिवीक्षाकाल (probation period) सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल-5 के तहत 20800-65900/- देय होगा । इस भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,आवेदन शुल्क , आयु सीमा आदि विस्तृत रूप से दी गई है जो की निम्नानुसार है ।
बैंक ऑफ़ इंडिया भर्ती 2020 |214 पदों पर भर्ती के लिए आज ही आवेदन करें
पदवार विवरण राजस्थान हाईकोर्ट 1760 एलडीसी भर्ती
इस भर्ती में कुल 1760 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गये है जिनका पदवार विवरण निम्नानुसार है –
पदनाम | रिक्तियों की संख्या |
junior judicial assistent | 268 |
clrek grade I (Rajasthan state judicial Acadmy ) | 08 |
clrek grade II ( Districtcourt-Non Scheduled area) | 1056 |
clrek grade II ( Districtcourt-Scheduled area) | 61 |
junior assistent (Stete Legle serviceAuthority) | 18 |
junior assistent (Stete Legle serviceAuthority-Non Scheduled area ) | 333 |
junior assistent (Stete Legle serviceAuthority-Scheduled area ) | 16 |

Rajasthan High Court LDC Recruitment 2020 में शैक्षणिक योग्यता
- Rajasthan High Court LDC Recruitment 2020 में आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट (स्नातक) की डिग्री या इसके समकक्ष डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।
- इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास कम्प्यूटर डिप्लोमा जैसे की RSCIT या इसके समकक्ष डिप्लोमा या डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।
Rajasthan High Court LDC Recruitment 2020 में आयुसीमा-
- इस भर्ती में आवेदन के लिए आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य होनी आवश्यक है ।
- आरक्षित वर्गो को नियमानुसार छुट देय होगी आयुसीमा की गणना 1 जनवरी 2021 को आधार मान कर की जाएगी ।
Rajasthan High Court LDC Recruitment 2020 में आवेदन शुल्क-
वर्ग | आवेदन शुल्क |
सामान्य / ओबीसी वर्ग | 500/- रूपये |
एससी / एसटी / PWD वर्ग | 350/- रूपये |
Raj High Court Vacancy 2020 में आवश्यक दस्तावेज व वेतनमान –
- आधार कार्ड/ वोटर आईडी
- आधार लिंक मोबाईल नम्बर
- स्नातक मार्कशीट
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवास
- RSCIT अथवा अन्य कम्प्यूटर डिप्लोमा सम्बन्धित दस्तावेज
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज
- फोटो
- इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को परिवीक्षाकाल (probation period) सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल-5 के तहत 20800-65900/- देय होगा।
Rajasthan High Court LDC Recruitment 2020 में चयन प्रक्रिया
- लिखित परीक्षा
- कम्प्यूटर टेस्ट
- दस्तावेज सत्यापन
राजस्थान हाईकोर्ट 1760 एलडीसी भर्ती में आवेदन कैसे करें-
- इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको इस भर्ती की ऑफिसियल वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाना होगा ।
- इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपना पंजीकरण इस वेबसाइट पर करना होगा ।
- पंजीकरण करते ही आपका फॉर्म खुल जायेगा फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक भर दें तत्पश्चात आप अपना फॉर्म submit कर दें ,इस तरह आपका फॉर्म राजस्थान हाईकोर्ट 1760 एलडीसी भर्ती इस में हो जायेगा ।
राजस्थान हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती 2020 ऑफिसियल नोटिफिकेशन की पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
राजस्थान हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती से सम्बन्धित पूछे जाने वाले सवाल -जवाब
प्रश्न 1 : Rajasthan High Court LDC Recruitment 2020 में कितने पदों पर भर्ती हो रही है ?
उत्तर : Rajasthan High Court LDC Recruitment 2020 में 1760 पदों पर भर्ती हो रही है ।
प्रश्न 1 : Rajasthan High Court LDC Recruitment 2020 में आवेदन दिनाकं क्या निर्धारित की गई है ?
उत्तर : Rajasthan High Court LDC Recruitment 2020 में ऑनलाइन आवेदन दिनाकं 1अक्टूबर 2020 से 1 नवम्बर 2020 तक निर्धारित की गई है ।
प्रश्न 1 :Rajasthan High Court LDC Recruitment 2020 में आवेदन शुल्क कितना है ?
उत्तर: Rajasthan High Court LDC Recruitment 2020 में आवेदन शुल्क सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए 500/- रूपये व एससी / एसटी / PWD वर्ग के लिए 350/- रूपये है ।
Good news
Last date Kya h aavedn ki
सर इसकी लास्ट डेट 1 नवम्बर थी