Rajasthan Home Guard bharti 2021-22: राजस्थान होम गार्ड भर्ती 2021 में आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2021

Rajasthan Home Guard Bharti: राजस्थान पुलिस ने Rajasthan Home Guard Recruitment 2021-22 में 141 पदों भर्ती के लिए Rajasthan Home Guard Vacancy 2021 की अधिसूचना जारी की है ।

आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी अंतिम तिथि से पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट home.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है । इस भर्ती की अंतिम तिथि बढ़ाकर 22 दिसंबर 2021 कर दी गई है

इस आर्टिकल में हम आपको इस Home Guard Vacancy 2021 Rajasthan Police से सम्बन्धित सभी जानकारी जैसे पद विवरण, शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, आवेदन शुल्क ,चयन प्रक्रिया , आवेदन कैसे करें इत्यादी संक्षिप्त रूप देने जा रहे है इसीलिये आप Rajasthan Home Guard Bharti की Hindi में जानकारी के लिए हमारे इस आलेख को आप अंत तक जरुर पढ़े ।

Read Also – RSRTC Recruitment 2022: राजस्थान रोडवेज में ड्राइवर, कंडक्टर के पदों पर भर्ती, आवेदन जल्द होंगे शुरू

Vacancy Details Rajasthan Home Guard bharti

राजस्थान होमगार्ड की ताजा खबर 2021 के अनुसार राजस्थान गृह रक्षा विभाग (Rajasthan Home Defense Department) ने अपने विभिन्न जिला/ यूनिट/ बटालियन में होम गार्ड, बिगुलर, ड्रममेन, वाहन चालक (Bugler, Drumman, Driver) के 136 पदों पर तथा मुख्य आरक्षी (Armorer) के कुल 06 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है ।

Rajasthan Home Guard bharti

इस Rajasthan Home Guard Bharti की पात्रताओं में योग्यता रखने वाले अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है । यह वेकेंसी विज्ञापन संख्या (advertisement number) क्रमांक: ग्ररमु/स्था/ई-1(13-3)2021/31473 के तहत जारी की गई है।

इस Rajasthan Home Guard bharti ऑनलाइन आवेदन दिनाकं 24 नवंबर 2021 से प्रारम्भ हो जायेंगे तथा इसकी अंतिम तिथि Home Guard Vacancy 2021 Rajasthan last date 15 दिसंबर 2021 ( अंतिम तिथि बढाकर 22 दिसंबर 2021 कर दी गई है ) निर्धारित की गई है । आवेदकों को सलाह दी जाती है की वे अंतिम तिथि का इन्तजार किये बिना ही इसकी निर्धारित समय सीमा में आवेदन कर दें ।

Rajasthan Home Guard bharti

राजस्थान होम गार्ड भर्ती 2021 में शैक्षणिक योग्यता

आरक्षी (होम गार्ड)– के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वी कक्षा पास की हुई होनी चाहिये अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई हो अथवा अभ्यर्थी भूतपूर्व सैनिक होना आवश्यक है ।

बिगुलर, ड्रममेन – के पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वी कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई हो अथवा अभ्यर्थी भूतपूर्व सैनिक होना आवश्यक है । साथ ही आवेदक को बिगुल या ड्रम बजाने का अनुभव होना जरूरी है ।

Rajasthan Home Guard bharti

वाहन चालक (ड्राइवर) – इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वी कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है तथा हल्के मोटर यान चलाने का यानी ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है । तथा वाहन चलाने का अनुभव होना जरूरी है साथ ही आँखों की रौशनी 6×6 होनी आवश्यक है ।

मुख्य आरक्षी (आर्मोरर) -वायुसेना या थलसेना / नोसेना में से रिटायर भूतपूर्व हवलदार या समतुल्य रैंक के उम्मीदवार इसमें आवेदन कर सकतें है ।

Rajasthan Home Guard Recruitment 2021 Age Limit

इन पदों पर आवेदन हेतु आयुसीमा अलग अलग पदों के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है होम गार्ड, बिगुलर, ड्रममेन, वाहन चालक के पद के लिए आयुसीमा की गणना 1 जनवरी 2022 को आधार मान कर की जायेगी जिसकी जानकारी निम्नानुसार है –

वर्गनिम्न तिथि के बाद का जन्म नही हो
पुरुष/महिला
निम्न तिथि के पूर्व का जन्म नही हो (पुरुष) निम्न तिथि के पूर्व का जन्म नही हो (महिला)एन. सी.सी. इंस्ट्रक्टर(पुरुष) एन. सी.सी. इंस्ट्रक्टर(महिला)
सामान्य वर्ग01-01-200202-01-1997 02-01-199202-01-1994 02-01-1989
आर्थिक पिछड़ा वर्ग/ अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ ओबीसी/ एम.बी.सी. 01-01-2002 02-01-1992 02-01-198702-01-198902-01-1984
भूतपूर्व सैनिक/ राजस्थान होम गार्ड्स/ स्वयंसेवक 01-01-2002 02-01-1982 02-01-1982
Rajasthan Home Guard bharti

मुख्य आरक्षी (अस्रकार) Armorer – के लिए आयुसीमा निम्नानुसार है – इस Rajasthan Home Guard bharti में आयु की गणना 1 जनवरी 2021 को आधार मान कर की जायेगी ।

वर्गनिम्न तिथि के बाद का जन्म नही हो पुरुष/महिला निम्न तिथि के पूर्व का जन्म नही हो (पुरुष)निम्न तिथि के पूर्व का जन्म नही हो (महिला)
भूतपूर्व सैनिक 01-01-2002 02-01-1982 02-01-1982

राजस्थान होम गार्ड भर्ती 2021 में चयन प्रक्रिया

इस Rajasthan Home Guard Recruitment Selection process इसकी जानकारी नीचे दी जा रही है उसे ध्यानपूर्वक पढ़ कर ही आवेदन करें ।

होम गार्ड, बिगुलर, ड्रममेन, वाहन चालक, मुख्य आरक्षी के पदों पर चयन के लिए विभाग द्वारा एक ऑफलाइन लिखित परीक्षा का आयोजित की जाएगी ।

इस लिखित परीक्षा (Written exam) के आयोजन की सम्भावना जनवरी या फरवरी 2022 में है । इसकी जानकारी मिलते ही हम इसी आर्टिकल में अपडेट कर देंगे ।

इसके बाद अभ्यर्थीयों को शारीरिक मापदंड तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा । वाहन चालक के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों को ट्रेड टेस्ट यानी ड्राइविंग टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा ।

इन सभी प्रक्रियाओं के बाद इस Rajasthan Home Guard bharti अभ्यर्थीयों द्वारा प्राप्त अंको के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी तथा चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति प्रदान की जायेगी ।

राजस्थान होम गार्ड भर्ती 2021 Syllabus एंड एग्जाम पेटर्न

Rajasthan Home Guard bharti में होम गार्ड, आरक्षी बिगुलर, ड्रममेन, वाहन चालक के पद पर चयन के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जायेंगे जिनके लिए 120 अंक निर्धारित होंगे ।

प्रत्येक गलत उत्तर पर एक चोथाई अंक काटा जायेगा तथा इस परीक्षा के लिए समय 2 घंटे निर्धारित किया गया है । यह लिखित परीक्षा ओएमआर शीट पर आधारित होगी तथा ऑफलाइन होगी ।

Rajasthan Home Guard bharti में लिखित परीक्षा में विभाग द्वारा पदों से 5 गुणा अधिक अभ्यर्थी पास किये जायेंगे । तथा उन्हें आगे शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा ।

सिलेबसप्रश्नों की संख्यानिर्धारित अंक
विवेचना तथा तार्किक योग्यता3030
सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, समसामयिक विषय3030
राजस्थान का इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल, राजनीति एंव आर्थिक स्थिति6060
योग120120

मुख्य आरक्षी के लिए परीक्षा – के पद पर चयन के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा में कुल 75 प्रश्न पूछे जायेंगे जिनके लिए 75 अंक निर्धारित होंगे ।

प्रत्येक गलत उत्तर पर एक चोथाई अंक काटा जायेगा तथा इस परीक्षा के लिए समय 2 घंटे निर्धारित किया गया है । यह लिखित परीक्षा ओएमआर शीट पर आधारित होगी तथा ऑफलाइन होगी ।

लिखित परीक्षा में विभाग द्वारा पदों से 5 गुणा अधिक अभ्यर्थी पास किये जायेंगे । अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी एक बार इस Rajasthan Home Guard Bharti के ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।

सिलेबसप्रश्नों की संख्यानिर्धारित अंक
विवेचना तथा तार्किक योग्यता3030
सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, समसामयिक विषय1515
राजस्थान का इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल, राजनीति एंव आर्थिक स्थिति3030
योग7575

राजस्थान होम गार्ड भर्ती 2021 Salary

इस Rajasthan Home Guard bharti में आरक्षी के पद पर चयनित अभ्यर्थीयों को परिवीक्षा काल (Probation Period) में मासिक वेतनमान (Monthly Pay Scale) लेवल -3 के तहत 12800/- रूपये दिया जायेगा तथा अन्य पदों के लिए वेतनमान परिवीक्षा काल के दोरान लेवल-5 के तहत 14600/- रूपये प्रतिमाह दिया जायेगा ।

Raj.Home Guard Bharti 2021 Admit Card

इस Rajasthan Home Guard Bharti की लिखित परीक्षा के आयोजन से लगभग 14 दिन पहले प्रवेश पत्र जारी किये जायेंगे जिसकी जानकारी आते ही हम इसी आर्टिकल में अपडेट कर देंगे इसीलिए आप समय समय पर इस पेज पर विजिट करते रहें ।

राजस्थान होम गार्ड भर्ती 2021 में शारीरिक मापदंड व शारीरिक दक्षता परीक्षा

इस Rajasthan Home Guard bharti की लिखित परीक्षा में में पास होने वाले अभ्यर्थीयों को विभाग द्वारा शारीरिक मापदंड व शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Standards & Physical Efficiency Test) के लिए बुलाया जायेगा जिसकी विस्तृत जानकारी हम नीचे के आर्टिकल में दे रहे है –

मापदंडसामान्य क्षेत्र/ ओबीसी पुरुषसामान्य क्षेत्र/ ओबीसी महिला पहाड़ी जनजाति क्षेत्र के अभ्यर्थीयों के लिए मापदंड (पुरुष)पहाड़ी जनजाति क्षेत्र के अभ्यर्थीयों के लिए मापदंड(महिला)
न्यूनतम ऊंचाई168 सेमी.152 सेमी. 160 सेमी. 140 सेमी.
न्यूनतम सीना81 से.मी. तथा फुलावट के साथ 86 सेमी.लागु नही79 से.मी. तथा फुलावट के साथ 84 सेमी.लागू नही

शारीरिक मापदंड के बाद अभ्यर्थीयों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा यानी दोड़ आयोजित की जाएगी जिसमें 5 किलोमीटर दोड़ होगी तथा समय 30 मिनिट निर्धारित किया गया है तथा इसके लिए 10 अंक निर्धारित है ।

राजस्थान होम गार्ड भर्ती 2021 में आवेदन शुल्क

Rajasthan Home Guard bharti के तहत इस वेकेंसी में आवेदन के लिए अभ्यर्थीयों को एक निश्चित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा तथा इसका भुगतान आप नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / मोबाईल वोलेट के द्वारा भी कर सकतें है । इस आवेदन शुल्क का वर्गवार विवरण हम आपको नीचे देने जा रहें है –

Rajasthan Home Guard bharti
  • सामान्य वर्ग / राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/एमबीसी वर्ग के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क -500/- रूपये निर्धारित है |
  • आर्थिक पिछड़ा वर्ग / राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / एमबीसी वर्ग के वे आवेदक जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम है – 400/- रूपये |
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति / सहरिया/ तथा सामान्य वर्ग , अन्य पिछड़ा वर्ग /एमबीसी वर्ग के वे आवेदक जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम है – 400/- रूपये |

Rajasthan Home Guard Recruitment 2021 official Notification PDF File Download Here

How To Apply in Rajasthan Home Guard bharti ?

इस Rajasthan Home Guard bharti में फॉर्म अप्लाई करने के इच्छुक आवेदक इस भर्ती के आवेदन शुरू होते ही राजस्थान होम गार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट rajasthan.gov.in पर लॉग-इन करके अपना फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई कर सकतें है । अभ्यर्थीयों से अनुरोध है की फॉर्म अप्लाई करने से पहले एक बार इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन जरुर कर लें । इस तरह आपका फॉर्म इस Rajasthan Home Guard bharti में अप्लाई हो जाये ।

प्रिय दोस्तों उम्मीद करते हैं की Rajasthan Home Guard bharti पर लिखा हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा तथा आवेदन करने संबंधित सभी जानकारी आपको मिली होगी ।

फिर भी अगर आपको कोई समस्या आती है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिख करें बता सकते हैं हम आपकी समस्या के समाधान के लिए हर संभव है कोशिश करेंगे । तथा इसी प्रकार Govt job vacancy in Rajasthan 2021 में रोजाना in Hindi में देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे,,,धन्यवाद ।

प्रश्न 1. राजस्थान होमगार्ड भर्ती कब होगी ?

उत्तर . राजस्थान होम गार्ड भर्ती 24 नवंबर 2021 में शुरू हो चुकी है ।

प्रश्न 2. राजस्थान होमगार्ड में दौड़ कितनी होती है 2021?

उत्तर. राजस्थान होमगार्ड में दौड़ 5 किलोमीटर होगी तथा समय 30 मिनिट निर्धारित किया गया है तथा इसके लिए 10 अंक निर्धारित है ।

प्रश्न 3. राजस्थान होमगार्ड की सैलरी कितनी होती है?

उत्तर . राजस्थान होमगार्ड एक प्रकार से अस्थाई सरकारी नोकरी है। उनकी सैलरी सातवें वेतन आयोग के अनुसार 615 से 685/- रूपये रोजाना दी जाएगी। होम गार्ड्स को सरकार द्वारा अन्य भत्ते भी दिए जाते है ।

Shere this :

Leave a Comment