राजस्थान होमगार्ड भर्ती 2023 में 3842 पदों पर 8वीं पास महिला तथा पुरुषों से आवेदन आमंत्रित

राजस्थान होमगार्ड भर्ती 2023 : राजस्थान गृह रक्षा विभाग ने 3842 होमगार्ड की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी कर के राजस्थान होमगार्ड भर्ती 2023 ऑनलाइन फॉर्म आमंत्रित किये है ।

आज राजस्थान होमगार्ड की ताजा खबर के अनुसार राज्य सरकार के निर्देशानुसार यह राजस्थान होम गार्ड भर्ती 2023 का Notification प्रकाशित किया गया है । Rajasthan Home Guard Vacancy 2023 में ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक योग्य उम्मीदवार Rajasthan Home Guard की official website पर जाकर इस Home Guard Ke Liye Yogyata की जांच कर सकते है ।

गृह रक्षा स्वयं सेवक भर्ती में आवेदन दिनांक 12 जनवरी से शुरू हो जायेंगे तथा Home Guard Vacancy 2023 Rajasthan Last date 11 फरवरी 2023 निर्धारित की गई है । इस आर्टिकल में आप होमगार्ड के लिए आवश्यक योग्यता, चयन प्रकिया, आवेदन केसे करें इत्यादि संक्षिप्त रूप में प्राप्त कर पायेंगे इसलिए आप इसे अंत तक पढ़ें । नीचे दिए गये लिंक के द्वारा अभ्यर्थी अधिसूचना तथा आवश्यक दिशानिर्देश भी डाउनलोड कर सकते है ।

राजस्थान होमगार्ड भर्ती 2023 मुख्य विवरण

राज्य गृह रक्षा विभाग द्वारा Home Guard Ki Job के लिए जारी किया गया मुख्य विवरण –

विभागगृह रक्षा विभाग
विज्ञापन संख्याT-1/2022-23
पद का नामहोमगार्ड
पदों की संख्या3842
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन तिथि12 जनवरी से प्रारम्भ
ऑफिसियल वेबसाइटhome.rajasthan.gov.in
स्थानराजस्थान

राजस्थान होमगार्ड भर्ती 2023 की महत्वपूर्ण तिथियाँ

होम गार्ड डिपार्टमेंट द्वारा जारी की गई Important Dates का विवरण –

विज्ञप्ति प्रकाशित करने की दिनांक09-01-2023
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि12-01-2023
आवेदन बंद होने की तिथि11-02-2023
एडमिट कार्ड जारीआगे
परीक्षा तिथिअभी घोषित नही

राजस्थान होमगार्ड भर्ती 2023 में आयुसीमा

भर्ती में राजस्थान होम गार्ड अधिनियम 1962 के तहत उम्मीदवार की आयु (Age Limit) कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा 35 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिये । यानी आवेदक का जन्म 1 जनवरी 1988 से पहले तथा 1 जनवरी 2005 के बाद नही हुआ होना चाहिये । इस राजस्थान होमगार्ड भर्ती 2023 में आयु की गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मान कर की जायेगी ।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023यहाँ क्लिक करें
दिल्ली पुलिस भर्ती 2022-23यहाँ क्लिक करें
आरपीएफ कांस्टेबल भर्तीयहाँ क्लिक करें
केन्द्रीय विद्यालय भर्ती 2022 23यहाँ क्लिक करें
सीआरपीएफ भर्ती 2023यहाँ क्लिक करें
ग्राम पंचायत चौकीदार भर्ती 2023यहाँ क्लिक करें
Home Guard PDF official Notificationयहाँ क्लिक करें

राजस्थान होमगार्ड भर्ती 2023 में शैक्षणिक योग्यता

गार्ड के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है या किसी ऑपन बोर्ड या संस्थान से इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता (Educational Qualifications) हासिल की हुई होनी चाहिये ।राजस्थान होमगार्ड भर्ती 2023 में फॉर्म में पढाई से सम्बंधित विवरण सही सही भरना आवश्यक है अन्यथा गलत जानकारी भरने पर यह अपराध की श्रेणी में माना जायेगा ।

राजस्थान होमगार्ड भर्ती 2023

आवेदन शुल्क

इसमें आवेदन शुल्क (Application Fees) का भुगतान आपको ऑनलाइन माध्यम से करना होगा जिसका विवरण नीचे की टेबल में दिया गया है ।

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए250/- रूपये
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति200/- रूपये
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग200/- रूपये

राजस्थान होमगार्ड भर्ती 2023 में वेतनमान

आपकी जानकारी के लिए बता दें की होम गार्ड कोई सरकार कर्मचारी नही होता । राज्य सरकार द्वारा संचालित गृह रक्षा विभाग में गार्ड को चयनित कर ट्रेनिंग दी जाती है तथा विभिन्न विभाग स्वायतशाषी संस्थान या सरकारी या प्राइवेट कम्पनी या उपक्रम द्वारा मांग किये जाने पर इन्हें वहां नियुक्ति प्रदान की जायेगी । इसके बदले इन्हें एक निश्चित मानदेय (Pay Scale) दिया जाता है । राजस्थान होम गार्ड सैलरी वर्तमान में 693 /- रूपये है जो की होम गार्ड के तोर पर नियोजन होने पर 590/- रूपये प्रतिदिन की दर से दी जायेगी ।

राजस्थान होमगार्ड भर्ती 2023
हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
हमारे साथ Telegram पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें

राजस्थान होमगार्ड भर्ती 2023 में शारीरिक मापदंड और शारीरिक दक्षता परीक्षण

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार का शारीरिक रूप से फीट होना आवश्यक है क्योंकि विभाग द्वारा अभ्यर्थियों का Physical Standards Test तथा Physical Efficiency Test लिया जायेगा जिसका विवरण नीचे की टेबल में आप देख सकते है ।

Rajasthan Home Guard Physical Standards Test

मापदंडपुरुषमहिला
हाईट168 सेमी.152 सेमी.
सीना (सिर्फ पुरुषों के लिए)सामान्य – 81 सेमी.
फुलावट सहित – 86 सेमी.
लागू नही
वजन (महिलाओं हेतु)लागू नही47.5 किलोग्राम

बारां जिले की सहरिया जाति के लिए

मापदंडपुरुषमहिला
हाईट160 सेमी.145 सेमी.
सीना (सिर्फ पुरुषों के लिए)सामान्य – 74 सेमी.
फुलावट सहित – 79 सेमी.
लागू नही
वजन (महिलाओं हेतु)लागू नही43 किलोग्राम

Rajasthan Home Guard Physical Efficiency Test

शारीरिक दक्षता परीक्षण में पुरुष अभ्यर्थीयों को 1000 मीटर दौड़ करनी होगी जिसके लिए 15 अंक निर्धारित होंगे तथा महिलाओं को 800 मीटर दौड़ करनी होगी । अंको के निर्धारण के साथ पूरा विवरण नीचे दिया गया है ।

(1) वर्ग – पुरुष, दौड़ – 1000 मीटर, अधिकतम अंक – 15

समयअंक निर्धारण
3 मिनट 30 सेकंड में करने पर15
3 मिनट 45 सेकंड में करने पर10
4 मिनट में करने पर05
3 मिनट से अधिक समय लगने पर0

(2) वर्ग – महिला, दौड़ – 800 मीटर, अधिकतम अंक – 15

समयअंक निर्धारण
3 मिनट 30 सेकंड में करने पर15
3 मिनट 50 सेकंड में करने पर10
4 मिनट 10 सेकंड में करने पर05
3 मिनट 10 सेकंड से अधिक समय लगने पर0

(3) पुरुष वर्ग – चिन अप, अधिकतम अंक – 10

10 चिन अप के लिए10 अंक
7 चिन अप के लिए7 अंक
5 चिन अप के लिए5 अंक
5 से कम चिन अप के लिएकोई अंक नही

(4) महिला वर्ग के लिए गोला फेंक (4 किलो का गोला), अधिकतम अंक – 10

16 फुट फेंकने के पर10 अंक
15 फुट फेंकने के पर7 अंक
14 फुट फेंकने के पर5 अंक
14 फुट से कम फेंकने के परकोई अंक नही
राजस्थान होमगार्ड भर्ती 2023

Selection Process in Rajasthan Home Guard Recruitment 2023

इस राजस्थान होमगार्ड भर्ती 2023 में चयन के लिए विभाग द्वारा 4 परीक्षण चरणों का आयोजन किया जायेगा जिसका विवरण आप नीचे की टेबल में देख सकते है ।

परीक्षा के चरणअधिकतम अंक
शारीरिक दक्षता परीक्षा25
कोई विशेष योग्यता परीक्षण20
मौखिक व्यक्तित्व परीक्षण05
कुल अंक50

राजस्थान होमगार्ड भर्ती 2023 में आवेदन केसे करें ?

आप पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट home.rajasthan.gov.in जायें ।

यहाँ आपको इस वेबसाइट का होम पेज मिलेगा जिस पर Apply online का विकल्प होगा उस पर क्लिक करें ।

आगे आपको अपनी सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही सही भर देनी है ।

अब आपको अगले पेज पर पर अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज इसमें अपलोड कर देने है ।

इसके बाद आपको अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है ।

सभी जानकारी जाँच लें तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर फॉर्म को पूर्ण कर दें ।

इस तरह आपका फॉर्म इस राजस्थान होमगार्ड भर्ती 2023 में अप्लाई हो जायेगा ।

Faq

होमगार्ड में दौड़ कितनी होती है ?

होम गार्ड में पुरुष अभ्यर्थीयों को 1000 मीटर दौड़ करनी होगी जिसके लिए 15 अंक निर्धारित होंगे तथा महिलाओं को 800 मीटर दौड़ करनी होगी ।

होमगार्ड की नौकरी कितने साल की होती है ?

राज्य सरकार द्वारा जारी नियमावली के अनुसार चयनित होम गार्ड को 5 वर्ष तक सेवा का अवसर मिलता है उसके बाद इनका पुनर्नामांकन किया जाता है ।

होमगार्ड में कितनी हाइट चाहिए ?

होमगार्ड में भर्ती होने के लिए पुरुष उम्मीदवार की हाईट 160 सेमी. होनी चाहिये तथा महिलाओं के लिए ऊंचाई 145 सेमी. निर्धारित की गई है ।

होमगार्ड की सैलरी कितनी होती है ?

वर्तमान में होमगार्ड की सैलरी 693 /- रूपये है जो की होम गार्ड के तोर पर नियोजन होने पर 590/- रूपये प्रतिदिन की दर से दी जायेगी । राजस्थान होमगार्ड के मासिक वेतन की बात करें तो लगभग 12000-20000/- रुपये प्रतिमाह बनता है ।

Shere this :

Leave a Comment