पैरा लीगल वालंटियर भर्ती 2020-21: अंतिम तिथि 8 जनवरी 2021

पैरा लीगल वालंटियर भर्ती 2020-21: राजस्थान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमंद ने Paralegal Volunteer Jobs के तहत Para Legal Volunteer के 10 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है । इसमें आवेदन दिनाकं 23 दिसंबर 2020 से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम दिनाकं 8 जनवरी 2021 है । इस Para Legal Volunteer Work में अप्लाई करने के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वी कक्षा पास होनी आवश्यक है तथा अभ्यर्थी को देवनागरी लिपि में हिंदी लिखने व पढने का व्यापक ज्ञान होना जरूरी है ।

Volunteer Paralegal Jobs में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थीयों के लिए आयुसीमा क्या निर्धारित की गई है इसका विवरण इस भर्ती के अधिकारिक विज्ञापन में नही दिया गया । उम्मीदवारों को इस पैरा लीगल वालंटियर भर्ती 2020-21 आवेदन ऑफलाइन करने होंगे तथा इसमें चयनित अभ्यर्थीयों को प्रतिदिन का 500/- रूपये मानदेय मिलेगा तथा अन्य कोई भत्ता देय नही होगा ।

पीएलवी को प्रतिमाह वेतनमान 7000/- रूपये अधिकतम देय होगा । इन पदों पर वही अभ्यर्थी आवेदन करें जो शारीरिक व मानसिक रूप से पैरा लीगल वालंटियर का कार्य करने में पूरी तरह सक्षम हो । इसमें चयन के लिए आरक्षित वर्गो को आरक्षण का लाभ नियमानुसार दिया जायेगा । इस भर्ती से सम्बन्धित जानकारियाँ जैसें पद विवरण , शैक्षणिक योग्यता , आयुसीमा , आवेदन शुल्क तथा आवेदन कैसें करें आदि की जानकारी इस job alert in hindi पेज पर विस्तृत रूप से दी गई जिसका विवरण निम्नानुसार है-

आईडीबीआई बैंक 134 एसओ भर्ती 2020: आज ही आवेदन करें

पद विवरण पैरा लीगल वालंटियर भर्ती 2020-21

राजस्थान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के अनुसार विधिक सेवा कार्यक्रमों के सही किर्यान्वयन के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमंद के क्षेत्रों ,पंचायत समितियों ,कारागारों में संचालित विधिक सेवा केन्द्रों पर पैरा लीगल वालंटियर की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये है, यह भर्ती Volunteer Opportunities है For Paralegal Students के लिये इसमें पदों का विवरण मुख्यालयवार निम्नानुसार है –

मुख्यालयपदों की संख्या
राजसमंद01
प.समिति खमनोर01
प.समिति देलवाड़ा02
कुम्भलगढ़ पंचायत समिति03
आमेट पंचायत समिति03
कुल पद10
पैरा लीगल वालंटियर भर्ती 2020-21

Volunteer Paralegal Jobs 2020-21 में शैक्षणिक योग्यता व आयुसीमा

इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सैकंडरी (10+2) परीक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी जरूरी है । आवेदक को देवनागरी लिपि में हिंदी पढने तथा लिखने का व्यापक ज्ञान होना आवश्यक है तथा इन पदों पर वही अभ्यर्थी आवेदन करें जो शारीरिक व मानसिक रूप से पैरा लीगल वालंटियर का कार्य करने में पूरी तरह सक्षम हो अन्यथा आवेदन न करें ।

इस पैरा लीगल वालंटियर भर्ती 2020-21 में आवेदन के अभ्यर्थी की आयुसीमा कितनी होनी चाहिए इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन में कहीं उल्लेख नही किया गया है । सभी आवेदकों से अनुरोध है की इसमें आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें ।

paralegal volunteer selection process (चयन प्रक्रिया )

इस भर्ती में चयन के लिए अभ्यर्थियो का एक साक्षात्कार लिया जायेगा जिसमें चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा इसके बाद इनकी पी.एल.वी. परीक्षा तथा साक्षात्कार लिया जायेगा जिसमें पास हुए अभियर्थियो को पहचान पत्र जारी कर नियुक्ति दी जाएगी तथा इनको 500/- रूपये प्रतिदिन का वेतनमान देय होगा तथा पीएलवी को प्रतिमाह वेतनमान 7000/- रूपये अधिकतम देय होगा अन्य कोई भत्ता नही मिलेगा ।

पैरा लीगल वालंटियर भर्ती 2020-21 आवश्यक दस्तावेज

आपको नीचे दिए गये सभी दस्तावेज की स्वयं द्वारा हस्ताक्षरित फोटोकॉपी आवेदन पत्र के साथ सलग्न करनी है-

  1. जाति प्रमाण पत्र
  2. मूल निवास प्रमाण पत्र
  3. कम्प्यूटर ज्ञान सम्बन्धित दस्तावेज
  4. स्वयं हस्ताक्षर युक्त फोटो फॉर्म पर चस्पा हो
  5. दो मूल चरित्र प्रमाण पत्र 
  6. शैक्षणिक दस्तावेजो
  7. आधार कार्ड

पैरा लीगल वालंटियर भर्ती 2020-21 में आवेदन कैसें करें ?

पैरा लीगल वालंटियर भर्ती 2020-21 आवेदन के लिए आपको नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करना होगा वहां आपको आवेदन पत्र मिल जायेगा उसका एक प्रिंट निकलवा लें ।

पीएलवी भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन व आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको उसमें मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर देनी है तथा मांगे गये सभी स्वप्रमाणित दस्तावेज इसके साथ सलग्न कर देने है तथा इस भरे हुए फॉर्म को स्वयं पेश होकर या डाक द्वारा इस पते पर अंतिम दिनाकं 8 जनवरी 2021से पहले पहुंचा देना है।

इस आवेदन पत्र भेजने का पता ” जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , जिला एंव सेशन न्यायाधीश राजसमंद है ।

इस तरह आपका फॉर्म इस पैरा लीगल वालंटियर भर्ती 2020-21 में अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :

Leave a Comment