शारीरिक शिक्षक भर्ती राजस्थान 2022 : Rajasthan Physical Teacher Recruitment

शारीरिक शिक्षक भर्ती राजस्थान 2022 : राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने RSMSSB Physical Training Instructor (पीटीआई ग्रेड III) के रिक्त पदों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है ।

इस PTI Bharti 2022 Rajasthan में कुल 5546 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति प्रकाशित की गई है । PTI Vacancy in Rajasthan 2022 in Hindi में जानकारी के लिए हमारे इस आलेख में लास्ट तक बने रहें ।

यह भर्ती विज्ञापन संख्या 08/2022 के तहत जारी की गई है । वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं वे Physical Education Teacher Vacancy की अधिसूचना पढ़ सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । सभी योग्य और कुशल उम्मीदवार राजस्थान पीटीआई भर्ती 2022 में केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं ।

आज के इस आर्टिकल में हम RSMSSB Physical Training Instructor Recruitment में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थीयों के लिए इस शारीरिक शिक्षक भर्ती राजस्थान 2022 से सम्बन्धित आवश्यक जानकारी जैसे पद विवरण, शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, आवेदन शुल्क,Rajasthan PTI Eligibility, आवेदन केसे करें इत्यादि का विस्तृत विवरण देने जा रहें है । इसीलिए आप अंत तक इस फ्री जॉब अलर्ट 2022 पेज पर बने रहें ।

शारीरिक शिक्षक भर्ती राजस्थान 2022

इस Physical Teacher Vacancy 2022 में राजस्थान सुबोर्डिनटे एंड मिनिस्टीरियल सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड ने पदों का विवरण जिलेवार जारी किया है जिसके अनुसार शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक ग्रेड II (नॉन टीएसपी) के 4899 पदों के लिए तथा शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक ग्रेड II (टीएसपी) के 647 लिए पदों के लिए यह अधिसूचना जारी की गई है । शारीरिक शिक्षक भर्ती राजस्थान 2022 के इन पदों का जिलेवार विवरण निम्नानुसार है –

नॉन टीएसपी क्षेत्र के पदों का विवरण

जिले का नामपदों की संख्या
अजमेर181
अलवर295
बाड़मेर430
भरतपुर282
भीलवाड़ा236
बीकानेर215
बूंदी132
चित्तोडगढ176
दोसा111
चुरू174
धौलपुर132
श्रीगंगानगर83
हनुमानगढ़93
जयपुर225
जैसलमेर143
जालोर99
झालावाड150
झुंझुनू83
जौधपुर344
करौली153
कोटा87
नागौर142
पाली108
राजसमंद112
सवाईमाधोपुर124
सीकर221
सिरोही42
टोंक143
उदयपुर40
बारां143
कुल पद4899

टीएसपी क्षेत्र के पदों का विवरण

जिले का नामपदों की संख्या
बाँसवाड़ा193
चित्तोडगढ01
डूंगरपुर83
पाली17
प्रतापगढ़101
राजसमन्द07
सिरोही31
उदयपुर214
कुल पद647
शारीरिक शिक्षक भर्ती राजस्थान 2022

शारीरिक शिक्षक भर्ती राजस्थान 2022 शैक्षणिक योग्यता

पीटीआई के लिए योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सैकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण की हुई हो तथा अभ्यर्थी की राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज/विश्वविद्यालय/यूनिवर्सिटी से शारीरिक शिक्षा में प्रमाणपत्र (CPEd) या शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.P.Ed) बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन (BPEd) की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।

इसके अलावा अभ्यर्थी को देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी में कार्य करने का ज्ञान एंव राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना आवश्यक है ।

नगर निगम भर्ती 2022 राजस्थानजारी है
अग्निपथ टूर ऑफ ड्यूटी योजनाजारी है
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022जारी है
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका भर्तीजारी है
राजस्थान कम्प्यूटर टीचर भर्ती प्रवेश पत्रजारी है

शारीरिक शिक्षक भर्ती राजस्थान 2022 में आयुसीमा

PTI 3rd Grade पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष से उपर नही होनी चाहिए । आयु की गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मान कर की जायेगी । शारीरिक शिक्षक भर्ती राजस्थान 2022 में आरक्षित वर्गो को राज्य सरकार के नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में छुट के रूप में प्रदान किया जायेगा । जिसका विवरण निम्नानुसार है –

राजस्थान के मूल निवासी अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष आवेदकों को अधिकतम आयुसीमा में छुट – 5 वर्ष की प्रदान की जायेगी ।

सामान्य वर्ग की महिला के लिए अधिकतम आयुसीमा में छुट – 5 वर्ष की प्रदान की जायेगी।

राजस्थान के मूल निवासी अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के महिला आवेदकों को अधिकतम आयुसीमा में छुट – 10 वर्ष की प्रदान की जायेगी ।

अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी एक बार इस Physical Education Teacher Recruitment 2022 वेकेंसी के ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।

शारीरिक शिक्षक भर्ती राजस्थान 2022 की महत्वपूर्ण तिथियाँ

राजस्थान पीटीआई भर्ती 2022 Latest News के अनुसार इन पदों पर आवेदन दिनांक 23-6-2022 से शुरू हो जायेंगे तथा इसकी अंतिम तिथि 22-7-2022 निर्धारित की गई है । PTI 3rd Grade Teacher Vacancy 2022 की लिखित परीक्षा की तिथि 25-9-2022 घोषित की गई है । परीक्षा केन्द्रों की जानकारी अभ्यर्थीयों को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर अलग से उपलब्ध करवा दी जायेगी । इसीलिए अभ्यर्थी समय समय पर इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट अवश्य करते रहें ।

RSMSSB PTI 3rd Grade Recruitment Notification Download Here

Rajasthan Physical Teacher Recruitment 2022 Pay Scale

शारीरिक शिक्षक के पद पर चयनित उम्मीदवारों को राज्य सरकार द्वारा सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतनमान पे मेट्रिक्स लेवल -10 के तहत दिया जायेगा जिसका विवरण आप इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन या वेबसाइट पर जाकर देख सकतें है ।

शारीरिक शिक्षक भर्ती राजस्थान 2022 में आवेदन शुल्क

राजस्थान पीटीआई भर्ती 2022 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपने वर्ग के अनुसार क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा । इसका वर्गवार विवरण इस प्रकार है –

वर्गआवेदन शुल्क
अनारक्षित वर्ग / सामान्य वर्ग / क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदक450/- रूपये
नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदक350/- रूपये
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांग के लिए250/- रूपये
शारीरिक शिक्षक भर्ती राजस्थान 2022

शारीरिक शिक्षक भर्ती राजस्थान 2022 में आवेदन केसे करें ?

  • इन पदों पर आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा ।
  • यहाँ आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी बोर्ड द्वारा जारी विज्ञप्ति को ध्यानपूर्वक पढ़ लें तथा दिए गये निर्देशों को ध्यान में रखते हुए ही आवेदन करें ।
  • यहाँ आपको इस वेबसाइट का होम पेज मिल जायेगा उसमें Apply online का विकल्प आपको मिल जायेगा , उस पर क्लिक करें ।
  • या SSO आईडी द्वारा लॉग इन कर लें या आपकी SSO आईडी अगर नही बनी हुई है तो बनवा लें ।
  • लॉग इन करते ही आपकी स्कीन पर आपका आवेदन पत्र खुल जायेगा उसमें दिए गये निर्देशों को पढ़ लीजिये ।
  • तथा आगे मांगी गई सभी जानकारी जैसे नाम, पता, पिता का नाम, माता का नाम, शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, इत्यादि आपको ध्यानपूर्वक तथा सही सही भर देनी है ।
  • आगे आपको अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है । तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है ।
  • इस प्रकार आपका फॉर्म इस शारीरिक शिक्षक भर्ती राजस्थान 2022 में ऑनलाइन अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :