राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021: 4588 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, अंतिम तिथि 3 दिसंबर 2021

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021: कार्यालय महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर ने Rajasthan Police Bharti 2021 की online Form भरने की Date जारी कर दी है । इस भर्ती में कांस्टेबल के 4588 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की गई है ।

Keywords : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 form date | राजस्थान पुलिस ऑनलाइन फॉर्म डेट 2021 | Rp Police Vacancy 2021 | Rajasthan Police Constable Vacancy 2021 Apply online |

आज के हमारे इस आर्टिकल में आपको इस Raj Police Vacancy 2021 से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे पद विवरण , शैक्षणिक योग्यता ,आयुसीमा, चयन प्रक्रिया , आवेदन शुल्क ,Rajasthan Police Vacancy 2021 Syllabus , आवेदन कैसे करें इत्यादि विस्तारपूर्वक तथा हिंदी (in hindi) में देने जा रहे है इसीलिए आप इस राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 के हमारे इस आलेख Rajasthan Police Vacancy Details 2021 को ध्यानपूर्वक व अंत तक अवश्य पढ़े तथा उसके बाद ही आवेदन करें ।

Read Also – राजस्थान स्वायत शासन विभाग में सहायक अग्निशमन अधिकारी और फायरमैन की भर्ती

पद विवरण राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021

राजस्थान पुलिस डिपार्टमेंट ने राजस्थान पुलिस की विभिन्न जिला/ यूनिट/बटालियन में कांस्टेबल सामान्य, कांस्टेबल चालक ,कांस्टेबल बैण्ड व पुलिस दूरसंचार के कुल के 4588 पदों पर भर्ती के लिए इस राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 की योग्यताओं में पात्रता रखने वाले भारत के योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन (online Application Form) आमंत्रित किये है ।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021

इस राजस्थान पुलिस डिपार्टमेंट भर्ती में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी दिनाकं 10 नवंबर 2021 से लेकर 3 दिसंबर 2021 तक इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://www.police.rajasthan.gov.in/ पर जाकर अपना फॉर्म अप्लाई कर सकतें है ।

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने गृह विभाग के उस प्रस्ताव पर मुहर लगा पहले ही लगा दी जिसमें राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 की विवेचना की गई थी , सरकार की मंजूरी मिलते ही गृह विभाग इसकी तैयारी में जुट गया है | राजस्थान पुलिस जल्द ही गृह विभाग (Home Department) के आदेशानुसार कांस्टेबल के पदों पर भर्ती करने जा रही है इसमें कांस्टेबल की भर्ती के लिए दो वेकेंसी एक निश्चित अन्तराल में निकाली जायेगी ।

पहली राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 पुलिस डिपार्टमेंट के अनुसार 2021-22 में पूरी हो जाएगी जिसमें 4588 पद निर्धारित है तथा दूसरी भर्ती 2023-24 में आयोजित होगी जिसमें 4000 पदों पर भर्ती की जायेगी ।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021

राजस्थान पुलिस भर्ती 2021 में शैक्षणिक योग्यता

राजस्थान पुलिस भर्ती 2021 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अप्लाई करने लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी या 10वी कक्षा उतीर्ण की हुई होनी चाहिए अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी जरूरी है । अभ्यर्थी को कम्प्यूटर पर कार्य करने का तथा देवनागरी हिंदी में कार्य करने का ज्ञान होना आवश्यक है और राजस्थानी संस्कृति की समझ होनी जरूरी है । इसके अलावा इस भर्ती में शैक्षणिक योग्यता अलग अलग पदों के लिये अलग अलग निर्धारित की गई है जिसका संक्षिप्त विवरण निम्नानुसार है –

जिला /यूनिट / बटालियनशैक्षणिक योग्यता
जिला पुलिसकिसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ स्कूल/सीनियर सैकेंडरी या 12वी कक्षा या समकक्ष परीक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है
आर.ए.सी. (एमबीसी बटालियन बैण्ड सहित )मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी कक्षा पास
पुलिस दूरसंचारअभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिक विज्ञान/गणित /कम्प्यूटर के साथ विज्ञान में सीनियर सैकेंडरी या 12वी कक्षा पास की हुई हो
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021

नोट – कांस्टेबल ड्राइवर के पद पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थीयों के पास इस भर्ती की विज्ञप्ति जारी होने की दिनाकं से कम से कम 1 वर्ष पहले का बना हुआ स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है ।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 में आयुसीमा

इस राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 में आवेदन हेतु अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी जरूरी है तथा अधिकतम आयुसीमा 23 वर्ष से उपर नही होनी चाहिए । इस भर्ती के विलम्ब से जारी होने के कारण सभी वर्गो के अभ्यर्थीयों को अधिकतम आयुसीमा में 1 वर्ष की छुट प्रदान की जायेगी जिसके तहत आयु की गणना अब 1 जनवरी 2022 को आधार मान कर की जायेगी । आरक्षित वर्गो को राज्य सरकार के नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में प्रदान किया जायेगा जिसका विवरण ऑफिसियल नोटिफिकेशन में दिया गया है तथा हम यहाँ देने जा रहे है जो की निम्नानुसार है –

कांस्टेबल सामान्य /पुलिस दूरसंचार/बैण्ड आवेदकों के लिए आयुसीमा

वर्गइस तिथि के बाद का जन्म ना हो इस तिथि के पहले का जन्म ना हो (अधिकतम आयु तिथि)
पुरुष वर्ग
इस तिथि के पहले का जन्म ना हो (अधिकतम आयु तिथि )
महिला
सामान्य वर्ग01/01/200402/01/1998 02/01/1993
ई.डब्ल्यू.एस./एससी./एसटी./बीसी./एम.बी.सी./ सहरिया वर्ग01/01/2004 02/01/1993 02/01/1988
राज्य सरकार के कर्मचारियों से सम्बंधित आशार्थियों और कर्तव्य का पालना पालना करते हुए मारे गये मृत पुलिस अधिकारीयों /कर्मचारियों के आश्रित01/01/200402/01/1995 02/01/1990
भूतपूर्व सैनिक01/01/2004 02/01/1979 02/01/1979
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर आयु सीमा

वर्ग इस तिथि के बाद का जन्म ना हो इस तिथि के पहले का जन्म ना हो (अधिकतम आयु तिथि)
पुरुष वर्ग
इस तिथि के पहले का जन्म ना हो (अधिकतम आयु तिथि )
महिला
सामान्य वर्ग 01/01/2004 02/01/1995 02/01/1990
ई.डब्ल्यू.एस./एससी./एसटी./बीसी./एम.बी.सी./ सहरिया वर्ग 01/01/2004 02/01/1990 02/01/1985
राज्य सरकार के कर्मचारियों से सम्बंधित आशार्थियों और कर्तव्य का पालना पालना करते हुए मारे गये मृत पुलिस अधिकारीयों /कर्मचारियों के आश्रित 01/01/2004 02/01/1992 02/01/1987
भूतपूर्व सैनिक 01/01/2004 02/01/1979 02/01/1979
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021

Selection Process in Rajasthan Police Constable Recruitment 2021

इस राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 में चयन के लिए राजस्थान पुलिस द्वारा कोन कोन सी प्रक्रियाएं आयोजित की जायेगी या चयन प्रक्रिया क्या रहेगी इसकी जानकारी निमान्नुसार है –

  • लिखित परीक्षा (Written Exam) या
  • शारीरिक मानक और शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Standard & Physical Efficiency Test)
  • दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
  • चिकित्सीय परीक्षा (Medical Test)
  • अंतिम मेरिट सूची (Final Merit List)

इस राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 में परीक्षा के सभी चरणों के अंक 200 निर्धारित किये गये है जिनका विवरण हम यहाँ निचे के कॉलम में विस्तृत रूप में देने जा रहे है –

परीक्षा चरणकांस्टेबल सामान्य / पुलिस दूरसंचारकांस्टेबल चालककांस्टेबल बैण्ड
लिखित परीक्षा150150लागू नही
शारीरिक दक्षता परीक्षा302020
दक्षता परीक्षालागू नही3030
विशेष योग्यता(एन.सीसी./होमगार्ड/एंव पुलिस से सम्बन्धित विषयों में डिप्लोमा या उपाधि) प्रमाण पत्र के आधार पर आवंटित किये जाने वाले अंक20लागू नहीलागू नही
अंको का योग20020050

राजस्थान पुलिस भर्ती 2021 में शारीरिक योग्यता

इस राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 में चयन के लिए पुलिस विभाग द्वारा परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थीयों में से पदों के पांच गुणा उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा तथा उन्हें शारीरक माप तोल परीक्षा तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा के चरणों से गुजारा जायेगा जिसका विवरण हम यहाँ देने जा रहे है –

शारीरिक मापदंड

मापदंडसामान्य क्षेत्र (पुरुष )सामान्य क्षेत्र (महिला)
न्यूनतम ऊंचाई168 सेमी.152 सेमी.
न्यूनतम सीना (केवल पुरुषों हेतु)बिना फुलाए -81 से.मी.
फुलाने पर – 81 से.मी.
लागू नही
न्यूनतम वजन (केवल महिलाओं के लिए)लागू नही47.5 किलोग्राम

राजस्थान पुलिस की दौड़ 2021

पदनामपुरुषमहिलाभूतपूर्व सैनिकट्राइबल सब प्लान क्षेत्र के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजातिअंक
कांस्टेबल सामान्य/ पुलिस दूरसंचार25 मिनिट35 मिनिट30 मिनिट30 मिनिट30
कांस्टेबल चालक /कांस्टेबल बैण्ड25 मिनिट 35 मिनिट30 मिनिट30 मिनिट20

Rajasthan Police Constable Recruitment Exam Syllabus in Hindi

Rajasthan Police Exam 2021 परीक्षा में पूछे जाने सवालों के लिए राजस्थान पुलिस द्वारा जारी किये गये official Syllabus तथा निर्धारित अंको की जानकारी हम यहाँ संक्षिप्त रूप में देने जा रहे है जिसे ध्यानपूर्वक पढने के बाद ही आप आवेदन करें –

विषयप्रश्नअंक
अ -विवेचना एंव तार्किक योग्यता तथा कम्प्यूटर का सामान्य ज्ञान6060
ब -सामान्य ज्ञान ,सामान्य विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान,एंव समसामयिक विषयों पर3535
स -महिलाओं एंव बच्चों के प्रति अपराध एंव उनसे सम्बन्धित कानूनी प्रावधान / नियमों की जानकारी/1010
स -राजस्थान के इतिहास ,संस्कृति ,कला, भूगोल, राजनीति एंव आर्थिक स्थिति इत्यादि4545
कुल150150

लिखित परीक्षा ओएमआर (OMR) शीट आधारित होगी जिसके 150 अंक निर्धारित है तथा इसके लिए 2 घंटे का समय निर्धारित है । प्रत्येक प्रश्न का 1 अंक निर्धारित है तथा गलत उत्तर देने पर प्रश्न के निर्धारित अंक का 25% अंक काटा जायेगा ।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 में आवेदन शुल्क

इस भर्ती में आवेदन शुल्क का भुगतान आप नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / मोबाईल वोलेट के द्वारा भी कर सकतें है । इस आवेदन शुल्क का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग / राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग /एमबीसी वर्ग के आवेदकों हेतु500/- रूपये
राजस्थान के आर्थिक पिछड़ा वर्ग/ राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/ एमबीसी वर्ग के आवेदक जिनके परिवार की सालाना आय 2.50 लाख से कम है400/- रूपये
राजस्थान के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ सहरिया तथा सामान्य वर्ग के वे उम्मीदवार जिनके परिवार की सालाना आय 2.50 लाख से कम है400/- रूपये
अन्य पिछड़ा वर्ग/ एमबीसी वर्ग के वे उम्मीदवार जिनके परिवार की सालाना आय 2.50 लाख से कम है400/- रूपये
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021

Rajasthan Police Constable Recruitment 2021 official Notification PDF File Download Here

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 में आवेदन केसे करें ?

इस राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 में फॉर्म अप्लाई करने के इच्छुक आवेदक इस भर्ती के आवेदन शुरू होते ही राजस्थान पुलिस की ऑफिसियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर लॉग-इन करके अपना फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई कर सकतें है । अभ्यर्थीयों से अनुरोध है की फॉर्म अप्लाई करने से पहले एक बार इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन जरुर कर लें । इस तरह आपका फॉर्म इस राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 में अप्लाई हो जाये ।

Shere this :

2 thoughts on “राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021: 4588 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, अंतिम तिथि 3 दिसंबर 2021”

Leave a Comment