Rajasthan Police Fourth Class Bharti 2020: राजस्थान पुलिस Rajasthan Police Fourth Class Vacancy 2020 भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी करने जा रही है । इस Raj Police Fourth Class Vacancy के तहत 326 पदों पर भर्ती के लिए यह अधिसूचना जारी की जाएगी । इस भर्ती में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वी व 10वी कक्षा पास होनी आवश्यक है । इस भर्ती में आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 40 वर्ष रखे जाने की सम्भावना है । अगर आप इन सभी योग्यताओं में पात्रता रखते है तो इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है।
इस Rajasthan Police Fourth Grade Vacancy भर्ती में आवेदन दिनाकं जल्द ही जारी होने की सम्भावना है । राजस्थान आर्म्ड कांस्टेबुलरी (RAC) की नई गठित कम्पनी इण्डिया रिजर्व बटालियन, मेवाड़ भील कोर बटालियन, महाराणा प्रताप बटालियन और जिला पुलिस भिवाड़ी बटालियन में पद भरने के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस भर्ती के लिए प्रशासनिक एंव वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है ।
इस राजस्थान पुलिस चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी वैकेंसी 2020 भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,आवेदन शुल्क और आयु सीमा आदि विस्तृत रूप से दी गई है जो की सम्भावना है की इस तरह रहेगी जो की निम्नानुसार है ।
मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में सिविल जज के 252 पदों पर भर्ती आज ही आवेदन करें
Highlights of Rajasthan Police Fourth Class Bharti 2020
विभाग (department) | राजस्थान पुलिस विभाग |
विज्ञापन संख्या | coming soon |
पदनाम | चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी |
कुल पदों की संख्या | 326 |
आवेदन दिनाकं | coming soon |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
चयन प्रक्रिया | लिखित ( सम्भावित ) |
ऑफिसियल वेबसाइट | police.rajasthan.gov.in |

Rajasthan Police Fourth Class Bharti 2020 पदवार विवरण
हमारे इस आर्टिकल में दी गई पदों की जानकारी सम्भावित है इस भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन आते ही इसी आर्टिकल में आपको उपलब्ध करवा देंगे इसीलिए समय समय पर आप हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें । सम्भावित पदों की जानकारी निम्नानुसार है-
पदनाम | रिक्तियों की संख्या |
कुक | 72 |
स्वीपर | 58 |
धोबी | 51 |
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी | 31 |
जलधारी /जलवाहक | 30 |
नाई | 26 |
दर्जी | 10 |
सईस | 10 |
मोची | 12 |
खाती | 10 |
फिटर | 5 |
केनल बॉय | 9 |
फर्राश | 1 |
बागवान | 1 |
Rajasthan Police Fourth Class Bharti 2020 में शैक्षणिक योग्यता
- इस भर्ती में शैक्षणिक योग्यता सूत्रों के हिसाब से 8वी 10वी निर्धारित की जाएगी जो की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड की हुई होनी चाहिए ।
- इस Rajasthan Police Fourth Grade Vacancy में अलग अलग पदों के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता भी निर्धारित की जा सकती है इसीलिए लेटेस्ट जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट पर विजिट करतें रहें ।
Rajasthan Police Fourth Class Bharti 2020 में आयुसीमा
- इस भर्ती में आवेदन के लिए आयुसीमा अनुमान है की 18 से 40 वर्ष निर्धारित की जाएगी तथा इससे कम या ज्यादा भी की जा सकती है ।
- इस भर्ती में आरक्षित वर्ग के आवेदनकर्ताओ को उनकी केटेगरी के हिसाब से राज्य सरकार के नियमानुसार आरक्षण भी दिया जायेगा ।
Rajasthan Police Fourth Class Bharti 2020 में आवेदन शुल्क
वर्ग | आवेदन शुल्क |
सामान्य / ओबीसी | coming soon |
SC/ST/ महिलायें / | coming soon |
Rajasthan Police Fourth Class Bharti 2020 में आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड / वोटर आईडी
- आधार लिंक मोबाईल नम्बर
- 8वी, 10वी मार्कशीट
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- फोटो
Rajasthan Police Fourth Class Bharti 2020 में आवेदन कैसे करें
- इस Raj Police Group D Recruitment 2020 में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
- वेबसाइट पर जाने से पहले आपकी SSO आईडी होनी बहुत जरूरी है ना हो तो बना ले ।
- SSO आईडी से इसकी वेबसाइट पर login कर ले तथा अपना पंजीकरण भी कर लें ।
- इसके बाद की जानकारी हम आपको इसकी ऑफिसियल नोटिफिकेशन आने के तुरंत बाद आपको इसी आर्टिकल में अपडेट कर देंगे ।
राजस्थान पुलिस ग्रुप-डी 2020 भर्ती से सम्बन्धित पूछे जाने वाले सवाल -जवाब
प्रश्न 1: Rajasthan Police Fourth Class Bharti 2020 भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन कब तक जारी होगा ?
उत्तर : Rajasthan Police Fourth Class Bharti 2020 का ऑफिसियल नोटिफिकेशन सितम्बर माह के अंत तक जारी होने की सम्भावना है ।
प्रश्न 2 : राजस्थान पुलिस ग्रुप-डी 2020 भर्ती में कितने पदों पर भर्ती होगी ?
उत्तर : राजस्थान पुलिस ग्रुप-डी 2020 भर्ती में 326 पदों पर भर्ती होगी ।
प्रश्न 3 : राजस्थान पुलिस चतुर्थ श्रेणी वैकेंसी में शैक्षणिक योग्यता क्या रखी जा सकती है ?
उत्तर : राजस्थान पुलिस चतुर्थ श्रेणी वैकेंसी में शैक्षणिक योग्यता 8वी 10वी रखी जा
सकती है।
Great news