Rajasthan Ptet Result 2020 |राजस्थान प्री बीएड परीक्षा 2020 का रिजल्ट जारी यहाँ देखे

Rajasthan Ptet Result 2020: राजकीय डूंगर महाविधालय बीकानेर ने बीए/ बीएड, बीएसी. बीएड 4 वर्षीय पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए रिजल्ट 4 अक्टूबर 2020 को जारी कर दिया है । तथा 2 वर्षीय पाठ्यक्रम ptet result 2020 का रिजल्ट अब जल्द ही जारी करने जा रहा है । इंटीग्रेड कोर्स का रिजल्ट जारी करने बाद अब यह महाविधालय rajasthan ptet 2019-20 का रिजल्ट जारी कर अभ्यर्थियों का इन्तजार खत्म करने जा रहा है ।

ये रिजल्ट जारी होते ही अभ्यर्थी इस महाविधालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकतें है । इसीलिए आप समय समय पर इसकी ptet official website पर विजिट करते रहें । इसकी ऑफिसियल वेबसाइट ptetdcb2020.com है । और आप हमारे इसी आर्टिकल में भी जारी हुआ ptet result रिजल्ट देख सकतें है हम इस का लिंक यहाँ दे रहें है ।

(RSSB) राजस्थान सर्किट हाउसेज में हाउस कीपर, देसी कुक, वेटर, मशालची के पदों पर भर्ती

Rajasthan Ptet Result 2020

Rajasthan Ptet Result 2020 में कॉलेज की संख्या

आपकी जानकारी के लिए बता दें की अबकी बार राजस्थान में बीएड कॉलेज की संख्या 1400 है तथा इन कॉलेज में उपलब्ध सीटों की संख्या 1,42000 है । और इसकी परीक्षा में आवेदन करने वाले आवेदकों की संख्या की तुलना की जाये तो एक सीट के चार दावेदार होते है । PTET परीक्षा के मुख्य प्रबंधक डॉक्टर जेपी सिंह ने बताया की जो अभ्यर्थी इस बार फ़ाइनल इयर की परीक्षा दे चुके तथा ptet 2020 परीक्षा भी दे चुके है वे चयन होने के बाद बीएड कॉलेज में काउंसलिंग के समय अपनी फ़ाइनल की मार्कशीट साथ में तैयार रखें ताकि उन्हें काउंसलिंग में कोई दिक्कत ना हो ।

Rajasthan Ptet Result 2020 में रिजल्ट कहाँ देखे

राजस्थान प्री bed result 2019-20 का रिजल्ट सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर ही जारी किया जायेगा । इसलिए आपसे अनुरोध है की आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट का निरंतर निरीक्षण करते रहे तथा हम हमारे इस आर्टिकल में भी इस वेबसाईट का ऑफिसियल लिंक अपडेट करेंगे इसलिए आप हमारे इस आर्टिकल में भी अपना प्री बीएड परीक्षा 2020 का रिजल्ट देख सकतें है ।

Rajasthan Ptet Result 2020 के महत्वपूर्ण लिंक

PTET का रिजल्ट यहाँ देखेptetdcb2020.com
PTET की ऑफिसियल वेबसाइटptetdcb2020.com
PTET की काउंसलिंग लिस्टcoming soon
PTET की कट ऑफ यहाँ देखेcoming soon

Rajasthan Ptet Result 2020 का रिजल्ट कैसे देखे

  • रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट ptetdcb2020.com पर क्लिक करना होगा ।
  • क्लिक करते ही आपके सामने इसका होम पेज खुल जायेगा जिसमें एक तरफ कॉलम बना होगा जिसमें लिखा होगा Click Here For B.Ed. 2 Year Course पर क्लिक कीजिये क्लिक करते ही अगला पेज खुल जायेगा ।
  • अगला पेज खुलते ही उसमें रिजल्ट जारी होते ही एक कॉलम आएगा रिजल्ट का उसपे क्लिक करते ही आगे एक पेज और खुलेगा जिसमें आपको अपने रोल नम्बर तथा अपनी जन्म दिनाकं लगानी होगी ।
  • ये लगाने के बाद submit पर क्लिक कर दीजिये और आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जायेगा ।

प्री बीएड परीक्षा 2020 से सम्बन्धित पूछे जाने वाले सवाल -जवाब

प्रश्न 1 : प्री बीएड परीक्षा 2020 का रिजल्ट कब जारी होगा ?

उत्तर : प्री बीएड परीक्षा 2020 का रिजल्ट इसी सप्ताह में जारी होने की सम्भावना है ।

प्रश्न 2 : ptet 2020 परीक्षा की काउंसलिंग कब शुरू होगी ?

उत्तर : ptet 2020 परीक्षा की काउंसलिंग रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद होगी ।

प्रश्न 3 : Rajasthan Ptet Result 2020 जारी होने की ऑफिसियल वेबसाइट कोनसी है ?

उत्तर : Rajasthan Ptet Result 2020 जारी होने की ऑफिसियल वेबसाइट ptetdcb2020.com है ।

Shere this :

Leave a Comment