राजस्थान रोडवेज की जानकारी : जी हाँ दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको राजस्थान रोडवेज से सम्बंधित विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियां देने जा रहें है जो की आपके के लिए काफी Important साबित हो सकती है । आप इन जानकारियों में जैसे राजस्थान रोडवेज बस इंक्वायरी, रोडवेज बस इन्क्वारी नंबर, राजस्थान रोडवेज बस टाइम टेबल इत्यादि की विस्तृत समीक्षा प्राप्त कर पायेंगे । इसीलिए आप इस राजस्थान रोडवेज की जानकारी आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें ।
राजस्थान रोडवेज की जानकारी
आज के समय में बेरोजगार अभ्यर्थी इंटरनेट पर व्यापक स्तर पर ये सवाल खोजते है की “राजस्थान रोडवेज कंडक्टर भर्ती कब आएगी” आपको बता दें की राजस्थान रोडवेज जल्द ही राज्य सरकार द्वारा अनुमति मिलते ही वित् विभाग से अनुमति लेकर राजस्थान रोडवेज में लंबे समय से खाली चल रहे ड्राइवर तथा कंडक्टर के पदों के लिए राजस्थान रोडवेज कंडक्टर भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर सकती है । आप समय समय पर राजस्थान पथ परिवहन निगम की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें ताकि अधिसूचना जारी होते ही आपको सुचना मिल जाये ।
यह भी पढ़ें :
- राजस्थान रोडवेज में ड्राइवर, कंडक्टर के पदों पर भर्ती, आवेदन जल्द होंगे शुरू
- सहायक जिला अधिवक्ता भर्ती 2023 में 112 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित, ये है योग्य
- लाइनमैन भर्ती 2023 पंजाब में 1500 पदों पर 27 फरवरी से आवेदन शुरू
- नेहरू युवा केंद्र संगठन भर्ती 2023 में 10वीं पास युवा स्वयंसेवक की बंपर वेकेंसी जारी
- बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2023 में स्नातक पास के 546 पदों पर आवेदन शुरू, ये रही डिटेल्स
राजस्थान रोडवेज की नई बसों की खरीद
राजस्थान की जनता के के लिए एक नई खुशखबरी है । राजस्थान की राज्य सरकार ने अपने नये बजट में रोडवेज की नई बसों की खरीद की घोषणा की है । राज्य सरकार द्वारा घोषणा के तुरंत बाद इस पर अम्ल भी शुरू हो चूका है तथा खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ।
माना जा रहा है की इस प्रक्रिया के द्वारा लगभग 1000 नई बसों की खरीद की जायेगी जिससे राजस्थान में दोड़ रही खटारा बसों को बंद किया जायेगा तथा नई बसों को उनकी जगह शामिल किया जायेगा । आपकी जानकारी के लिए बता दें की इससे यात्रिओं के लिए यात्रा भी सुगम हो जायेगी ।
राजस्थान रोडवेज बस टाइम टेबल
राजस्थान रोडवेज समय समय बदली हुई प्रक्रिया के साथ रोडवेज बसों का टाइम टेबल उनके डिपो के अनुसार जारी करता रहता है । आप राजस्थान रोडवेज की ऑफिसियल वेबसाइट roadwaysbustime.com पर जाकर कभी भी अपनी रूट की बस का टाइम टेबल देख सकते है जो की अपडेटेड होगा तथा पूर्णतया सही होगा ।

यहाँ से आप टाइम टेबल की पीडीएफ फाइल भी डाउनलोड कर सकते है जो की ऑफलाइन भी कार्य करेगी । नीचे की टेबल में हम आपको कुछ महत्वपूर्ण डिपो की बसों के टाइम टेबल तथा टिकट बुक करने के लिंक देने जा रहें है जिनके द्वारा आप घर बेठे टिकट बुक कर सकते है तथा बस टाइम देख सकते है :-
कहाँ से | कहाँ तक | लिंक |
भादरा | अलवर | Click Here |
आबू रोड़ | अहमदाबाद | Click Here |
भरतपुर | चंडीगढ़ | Click Here |
नोहर | बीकानेर | Click Here |
खाटूश्यामजी | हरिद्वार | Click Here |
जोधपुर | दिल्ली | Click Here |
सालासर | झुंझुनू | Click Here |
मथुरा | उदयपुर | Click Here |
सरदारशहर | श्रीगंगानगर | Click Here |
राजस्थान रोडवेज कंडक्टर सैलरी
राजस्थान राज्य परिवहन निगम की भर्ती में कंडक्टर या ड्राइवर के पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को राज्य सरकार द्वारा ग्रेड पे – 2400/- रूपये के तहत वेतनमान (Pay Scale) 14200- 20200/- रूपये प्रतिमाह प्रदान किया जाता है । राज्य सरकार द्वारा समय समय लागू अन्य भत्ते भी देय होते है ।
हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ें | यहाँ क्लिक करें |
हमारे साथ Telegram पर जुड़ें | यहाँ क्लिक करें |
हमारे फेसबुक पेज पर जुड़ें | यहाँ क्लिक करें |
राजस्थान रोडवेज हेल्पलाइन नंबर
राजस्थान रोडवेज अपने प्रत्येक यात्री की सुविधा तथा सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध होती है जिसके लिए वह हहेल्पलाइन नंबर भी जारी करती है ताकि यात्री असुविधा ससे बच सके तथा सुरक्षित सफर का आनन्द ले सके । यह Rajasthan Roadways Helpline Number 18002000103 नंबर टोल फ्री जारी किया गया है तथा आप कभी भी कहीं भी रोडवेज की विभिन्न बसों के परिवहन की जानकारी इसके द्वारा ले सकते है ।
Rajasthan Roadways राजस्थान रोडवेज कंप्लेंट नंबर भी जारी करती है । अगर यात्रियों को किसी भी प्रकार की शिकायत रोडवेज से है तो आप सीधा 9799011100 पर एक मैसेज सेंड कर दीजिये । मैसेज पहुंचें के साथ ही आपकी शिकायत पर कारवाई शुरू कर दी जायेगी तथा आपकी समस्या का समाधान भी रोडवेज के आला अधिकारी करेंगे ।
राजस्थान रोडवेज की जानकारी से सम्बंधित सवाल जवाब
प्रश्न 1. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम का आदर्श वाक्य क्या है ?
उत्तर. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम का आदर्श वाक्य चरैवेति चरैवेति है जिसका अर्थ है चलते रहो । यानी हमेशा गतिमान रहों ।
प्रश्न 2. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम स्थापना कब हुई थी ?
उत्तर. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम स्थापना 1 अक्तूबर 1964 को हुई थी ।
प्रश्न 3. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के वर्तमान अध्यक्ष कोन है ?
उत्तर. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के वर्तमान अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री नवीन जैन है ।
1 thought on “Rajasthan Roadways Information in Hindi : 5 ऐसी राजस्थान रोडवेज की जानकारी जो की आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है”