Raksha Mantralaya Vacancy 2021: रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने The Ministry of Defence Bharti 2021 के लिए Ministry of Defence Recruitment 2021 official Notification जारी किया है । इस वेकेंसी में ट्रेड्समैन मेट, JOA, मैटेरियल असिस्टेंट, MA, फायरमैन, के कुल 458 पदों पर भर्ती के लिए यह अधिसूचना जारी की गई है ।
इस Ministry of Defence Recruitment Apply Offline दिनाकं 16 जुलाई 2021 से प्रारम्भ हो जायेंगे तथा 21 दिनों के भीतर भीतर आप अपना फॉर्म इसमें अप्लाई कर सकतें है । अंडमान और निकोबार तथा लक्षद्वीप के अभ्यर्थी इसकी विज्ञापन दिनाकं (Date of Advertisement) से 28 दिनों तक आवेदन कर सकतें है ।
इन पदों पर आवेदन हेतु शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन ,12वी पास तथा 10वी पास निर्धारित की गई है । इस भर्ती में चयन के लिए विभाग द्वारा लिखित परीक्षा (Written exam), फिजिकल फिटनेस टेस्ट (Physical Fitness Test), आयोजित किये जायेंगे ।इस भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता ,आयुसीमा , आवेदन शुल्क , आवेदन केसे करें इत्यादि की जानकारी हमारे इस फ्री जॉब अलर्ट पेज पर संक्षिप्त रूप से दी गई है जो की निम्नानुसार है-
Post Details Raksha Mantralaya Vacancy 2021
मिनिस्ट्री ऑफ डिफेन्स ने विभाग में ट्रेड्समैन मेट, JOA, मैटेरियल असिस्टेंट, MA, फायरमैन के पदों पर भर्ती के लिए Ministry of Defence Vacancy 2021 Application Form आमंत्रित किये है । आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी महिला/पुरुष इसकी अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकतें है । इसमें कुल 458 पदों यह भर्ती की जा रही है । इन पदों का विवरण निम्नानुसार है-
पदनाम | रिक्तियों की संख्या |
ट्रेड्समैन मेट | 330 |
JOA | 20 |
मैटेरियल असिस्टेंट | 19 |
मल्टी टास्किंग स्टाफ | 11 |
फायरमैन | 64 |
255 (I) ABOU ट्रेड्समैन मेट | 14 |

The Ministry of Defence Bharti 2021 Educational Qualification –
ट्रेड्समैन मेट, मल्टी टास्किंग स्टाफ, फायरमैन, 255 (I) ABOU ट्रेड्समैन मेट– के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है ।
JOA – के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है ।
मैटेरियल असिस्टेंट – इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ महाविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।
Ministry of Defence Vacancy 2021 official Notification PDF File Download Here
Ministry of Defence Recruitment 2021 Important Dates
इस वेकेंसी में आवेदन के लिए कुछ तारीखें महत्वपूर्ण रहने वाली है जिनका विवरण निम्नानुसार है-
विज्ञापन जारी होने की तिथि | 16 जुलाई 2021 |
आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि | विज्ञापन जारी होने की तिथि से 21 दिन तक |
अंडमान और निकोबार तथा लक्षद्वीप के लिए आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि | विज्ञापन जारी होने की तिथि से 28 दिन तक |
How To Apply in Raksha Mantralaya Vacancy 2021 ?
इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे Ministry of Defence India Official Website mod.gov.in पर जाना होगा यहाँ जाने के बाद आपको अपना आवेदन पत्र यहाँ से डाउनलोड करना होगा । इसके बाद इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भर देनी है तथा मांगे गये सभी दस्तावेजों की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी इसके साथ सलंग्न कर देनी है ।
इसके बाद आवेदन शुल्क के रूप में डिमांड ड्राफ्ट इसके साथ अटेच कर देना है तथा इसको डाक द्वारा इसके निर्धारित पते पर इसकी 21 दिनों के अंदर अंदर भेज देना है । इस तरह आपका फॉर्म इस Raksha Mantralaya Vacancy 2021 में अप्लाई हो जायेगा ।
डाक भेजने का पता है – Commandant, 41 FAD, PIN-909741, C/o 56 APO ।