Rashtriya Military School Ajmer Vacancy 2021: राष्ट्रीय सैन्य स्कूल अजमेर भर्ती 2021 ने National Military School Ajmer Recruitment 2021 के लिए RMS Ajmer Group C Recruitment 2021 की एक अधिसूचना जारी की है । इसमें हॉस्टल सुपरिटेंडेंट,माली (MTS),सफाईवाला, वाशरमैन,मशालची,टेबल वेटर के कुल 12 पदों पर यह भर्ती की जा रही है ।
RMS Ajmer Vacancy 2021 में आवेदन दिनाकं 21 जून 2021 से शुरू हो चुके है तथा 45 दिनों के अंदर अंदर आपको इसमें आवेदन करना होगा । इन पदों पर आवेदन ऑफलाइन होंगे । इस वेकेंसी में अप्लाई करने के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग अलग पदों के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है । और आयु कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम 25 वर्ष निर्धारित की गई है ।
इन पदों पर चयन के लिए स्कूल द्वारा एक लिखित परीक्षा (Written Exam) का आयोजन किया जायेगा तथा बाद में स्किल टेस्ट लिया जायेगा । राष्ट्रीय मिलिट्री विद्यालय अजमेर में आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे Eligibility Criteria for RMS Ajmer Vacancy 2021, शैक्षणिक योग्यता ,आयुसीमा , आवेदन शुल्क , आवेदन केसे करें इत्यादि की जानकारी हमारे इस hindi job alert पेज पर संक्षिप्त रूप से दी गई है जो की निम्नानुसार है-
Read Also- राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन करें
Vacancy Details Rashtriya Military School Ajmer Vacancy 2021
नेशनल मिल्ट्री स्कूल अजमेर (RMS Ajmer) ने स्कूल में ग्रुप सी के तहत हॉस्टल सुपरिटेंडेंट,माली (MTS),सफाईवाला, वाशरमैन,मशालची,टेबल वेटर के खाली हुए 12 पदों भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है ।
आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी अंतिम दिनाकं से पहले इसमें ऑफलाइन आवेदन कर सकतें है । इन पदों का विवरण निमान्नुसार है –
पदनाम | पदों की संख्या |
हॉस्टल सुपरिटेंडेंट | 01 |
माली (MTS) | 01 |
सफाईवाला (MTS) | 02 |
वाशरमैन | 02 |
मशालची | 03 |
टेबल वेटर | 03 |
कुल पद | 12 |

राष्ट्रीय सैनिक स्कूल अजमेर भर्ती 2021 शैक्षणिक योग्यता –
इस भर्ती में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग अलग पदों के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है जिसकी विस्तृत जानकारी निम्नानुसार है –
हॉस्टल सुपरिटेंडेंट – के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी / कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है । अनुभव होना भी आवश्यक है ।
माली (MTS),सफाईवाला, वाशरमैन,मशालची,टेबल वेटर – के पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मेट्रिकुलेशन कक्षा पास की हुई होनी चाहिए अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक योग्यता हासिल की हुई हो तथा सम्बंधित ट्रेड में एक वर्षीय अनुभव होना भी आवश्यक है ।
अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी एक बार इस भर्ती के ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।
National Military School Ajmer Jobs Age Limit –
राष्ट्रीय सैनिक स्कूल अजमेर में हॉस्टल सुपरिटेंडेंट के पद पर भर्ती होने के लिए आयु कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष से उपर नही होनी चाहिए ।
माली (MTS),सफाईवाला, वाशरमैन,मशालची,टेबल वेटर – के पद पर आवेदन हेतु आयु कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम 25 वर्ष निर्धारित की गई है । आवेदन से पहले आप एक बार ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य देख लें ।
राष्ट्रीय सैनिक स्कूल अजमेर भर्ती 2021 में आवेदन शुल्क –
इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको 100/- रूपये का डिमांड ड्राफ्ट जो की भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी किया गया हो तथा प्रिंसिपल, राष्ट्रीय मिल्ट्री स्कूल अजमेर के फेवर में देय हो को फॉर्म के साथ सलंग्न करना होगा । एससी / एसटी/ पीएच /इएसएम वर्गो को इस शुल्क से मुक्त रखा गया है ।
राष्ट्रीय सैन्य स्कूल अजमेर भर्ती 2021 ऑफिसियल नोटिफिकेशन व फॉर्म डाउनलोड के लिए यहाँ क्लिक करें
How To Apply Rashtriya Military School Ajmer Vacancy 2021 ?
इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट rashtriyamilitaryschoolajmer.in जाना होगा यहाँ जाने के बाद आपको अपना आवेदन पत्र यहाँ से डाउनलोड करना होगा । इसके बाद इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भर देनी है तथा मांगे गये सभी दस्तावेजों की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी इसके साथ सलंग्न कर देनी है ।
इसके बाद आवेदन शुल्क के रूप में डिमांड ड्राफ्ट इसके साथ अटेच कर देना है तथा इसको डाक द्वारा इसके निर्धारित पते पर इसकी 45 दिनों के अंदर अंदर भेज देना है । इस तरह आपका फॉर्म इस Rashtriya Military School Ajmer Vacancy 2021 में अप्लाई हो जायेगा ।
डाक भेजने का पता है – The Principal, Rashtriya Military School Ajmer,(Rajasthan) PIN-305001