Rashtriya Military School Ajmer Vacancy : राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर भर्ती 2023 में ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित, इनको मिलेगी विशेष छुट

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर भर्ती : Rashtriya Military School (Ajmer) ने गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार असिस्टेंट मास्टर गणित तथा असिस्टेंट मास्टर सामाजिक अध्ययन के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है ।

विभागरक्षा विभाग
विज्ञापन संख्या03/2023
पद का नाममास्टर
पदों की संख्या03
आवेदन दिनांक42 दिन तक
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
स्थानराजस्थान
ऑफिसियल वेबसाइटrashtriyamilitaryschoolajmer.in
Highlights of Rashtriya Military School Ajmer Recruitment

वे युवा अभ्यर्थी जो इसकी आवश्यक Eligibility Criteria में Ability रखते है वे राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर की Official Website पर जाकर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है । इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके है तथा इसमें आप रोजगार समाचार पत्र में छपे विज्ञापन की तारीख से लेकर अगले 42 दिन तक आवेदन कर सकते है ।

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर भर्ती में योग्यता

Educational Qualification – मिल्ट्री स्कूल की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त महाविद्यालय/ यूनिवर्सिटी/ कॉलेज से सम्बंधित विषय में बैचलर/ पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है । उम्मीदवार को अंग्रेजी में लिखना पढना आना भी आवश्यक है तथा कम से कम 1 वर्ष तक किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट में पढ़ाने का अनुभव होना आवश्यक है ।

Age Limit – इसमें आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष से उपर नही होनी चाहिये । राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर भर्ती में आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में छुट के रूप में प्रदान किया जायेगा ।

Pay Scale – इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को विभाग द्वारा वेतनमान ग्रेड पे लेवल – 7 के तहत 44900- 142400/- रूपये प्रतिमाह प्रदान किये जायेंगे तथा सरकार द्वारा लागु अन्य भत्ते भी देय होंगे ।

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर भर्ती
राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर भर्ती

Rashtriya Military School Ajmer Recruitment Application Fees

इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को डिमांड ड्राफ्ट / इंडियन पोस्टल ऑर्डर जो की 100/- रूपये का हो इस फॉर्म के साथ अटैच कर भेजना है । यह सभी वर्गो के लिए निर्धारित है । अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए यह डिमांड ड्राफ्ट 50/- रुपये का निर्धारित किया गया है ।

हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
हमारे साथ Telegram पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
हमारे फेसबुक पेज पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
Social Media Share Link

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर भर्ती में आवेदन केसे करें ?

आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट rashtriyamilitaryschoolajmer.in पर जायें या एक प्लेन पेपर पर शैक्षणिक योग्यता की जानकारी ध्यानपूर्वक भर दें तथा आवश्यक दस्तावेज की फोटोकॉपी इसके साथ सलंग्न कर दें । आगे आपको डिमांड ड्राफ्ट इसके साथ ही अटैच कर देना है । अब इस फॉर्म को डाक लिफ़ाफ़े जिस पर निर्धारित पता लिखा हो प्रिंसिपल, राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर (राजस्थान ), पिन कोड. 305001 पर भेज देना है । इस प्रकार आपका फॉर्म इस राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर भर्ती में अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :

5 thoughts on “Rashtriya Military School Ajmer Vacancy : राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर भर्ती 2023 में ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित, इनको मिलेगी विशेष छुट”

Leave a Comment