RBI Services Board Recruitment 2022 : भारतीय रिजर्व बैंक सर्विसेज बोर्ड मुंबई भर्ती में आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 18 अप्रेल 2022

RBI Services Board Recruitment : भारतीय रिजर्व बैंक सर्विसेज बोर्ड मुंबई ने ग्रेड बी सीधी भर्ती के तहत Reserve Bank of India Services Board Recruitment की अधिसूचना जारी की है । इसमें अधिकारी ग्रेड बी तथा सहायक प्रबंधक राजभाषा तथा सहायक प्रबंधक सुरक्षा के कुल 303 पदों पर भर्ती के लिए यह विज्ञापन प्रकाशित किया गया है ।

Table of Contents

इस वेकेंसी की योग्यता में पात्रता रखने वाले उम्मीदवार इसकी अंतिम तिथि से पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है । इसी वेबसाइट पर आप इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन भी कर सकतें है । इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन दिनांक 28 मार्च 2022 से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 18 अप्रेल 2022 निर्धारित की गई है ।

Read Also – असम राइफल भर्ती 2022 ऑनलाइन आवेदन शुरू, महिला तथा पुरुषों की भर्ती

आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इस RBI Services Board Recruitment अंतिम तिथि का इंतजार ना करते हुए पहले ही आवेदन कर दें ताकि वेबसाइट क्रेश जैसी समस्या से बचा जा सके । इस आलेख में हम आपको इस State Govt Job Vacancy 2022 भर्ती से जुड़ी आवश्यक जानकारी जैसे पद विवरण , आयुसीमा, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क इत्यादि का विस्तृत विवरण देने जा रहें है आप इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ लें ।

RBI Services Board Recruitment 2022 Vacancy Details

इस RBI Services Board Recruitment में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अधिकारी ग्रेड बी तथा सहायक प्रबंधक राजभाषा तथा सहायक प्रबंधक सुरक्षा (Officer Grade B and Assistant Manager Rajbhasha and Assistant Manager Security) के पदों पर भर्ती हेतु भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है । विभाग द्वारा इन पदों का विवरण वर्गवार (RBI Jobs list 2022) जारी किया गया है जिनका विवरण इस प्रकार है –

पदनामअनारक्षितअनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिअन्य पिछड़ा वर्गआर्थिक रूप से कमजोर वर्गकुल पद
अधिकारी ग्रेड बी10932155923238
अधिकारी ग्रेड बी सीधी भर्ती110405080331
अधिकारी ग्रेड बी सासुप्रवी070705040225
सहायक प्रबंधक राजभाषा0302010006
सहायक प्रबंधक010200003
कुल पद303
RBI Services Board Recruitment 2022

भारतीय रिजर्व बैंक सर्विसेज बोर्ड भर्ती 2022 शैक्षणिक योग्यता

अधिकारी ग्रेड बी – इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 60% अंको के साथ स्नातक डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।

अधिकारी ग्रेड बी सीधी भर्ती – के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर डिग्री की हुई होनी चाहिए ।

अधिकारी ग्रेड बी सासुप्रवी – के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर डिग्री की हुई होनी चाहिए ।

सहायक प्रबंधक राजभाषा – इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की स्नातक स्तर पर एक विषय के रूप में अंग्रेजी के साथ हिंदी/ हिंदी अनुवाद में द्वितीय श्रेणी स्नातकोत्तर डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।

सहायक प्रबंधक शिष्टाचार एंव सुरक्षा – के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ विश्वविद्यालय से डिग्री की हुई होनी चाहिए ।

RBI Services Board Vacancy 2022 Important Dates

इस RBI Services Board Recruitment में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए विभाग द्वारा जारी की गई तिथियाँ महत्वपूर्ण रहने वाली है आवेदक एक बार इनका अवलोकन अवश्य कर लें ।

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि28 मार्च 2022
आवेदन बंद होने की तिथि18 अप्रेल 2022
अधिकारी ग्रेड बी पहले चरण की परीक्षा28 मई 2022
अधिकारी ग्रेड बी चरण II तथा III की परीक्षा25 जून 2022
अधिकारी ग्रेड बी सासुप्रवी पहले चरण की परीक्षा2 जुलाई 2022
अधिकारी ग्रेड बी सासुप्रवी चरण II तथा III की परीक्षा6 अगस्त 2022
सहायक प्रबंधक राजभाषा / सहायक प्रबंधक शिष्टाचार एंव सुरक्षा21 मई 2022
RBI Services Board Recruitment 2022

भारतीय रिजर्व बैंक सर्विसेज बोर्ड भर्ती 2022 आवेदन शुल्क

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / दिव्यांग के लिए आवेदन शुल्क – 100/- रूपये ।

सामान्य वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग / एडब्ल्यूएस अधिकारी ग्रेड बी सासुप्रवी के लिए आवेदन शुल्क – 850/- रूपये ।

सामान्य वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग / एडब्ल्यूएस सहायक प्रबंधक राजभाषा / सहायक प्रबंधक शिष्टाचार एंव सुरक्षा – 600 /- रूपये।

स्टाफ के कर्मचारियों के लिए आवेदन शुल्क – कोई शुल्क नही ।

How To Apply RBI Services Board Recruitment 2022 ?

आवेदन के लिए सबसे पहले आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट rbi.org.in पर जाना होगा ।

यहाँ आपको इसका होम पेज मिलेगा इस पर Apply online का विकल्प मिल जायेगा इस पर क्लिक करें ।

यहाँ आपका फॉर्म खुल जायेगा उसमें मांगी गई सभी जानकारीयां आपको ध्यानपूर्वक भर देनी है तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर दीजिये ।

RBI Services Board Recruitment 2022

आगे आपको अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है ।

आगे आपको मांगे गये सभी दस्तावेज़ की स्केन की हुई फोटो फॉर्म में अपलोड कर देनी है तथा सबमिट बटन पर क्लीक कीजिये।

इस प्रकार आपका फॉर्म इस RBI Services Board Recruitment 2022 में ऑनलाइन अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :

Leave a Comment