RBI Vacancy 2023 Notification : भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के अधिकारियों ने ग्रेड B अधिकारी पदों के लिए पात्र उम्मीदवारों की भर्ती के लिए RBI ग्रेड B अधिसूचना 2023 PDF जारी की है ।
आरबीआई ग्रेड बी भर्ती 2023 में आवेदन के इच्छुक वे उम्मीदवार जो इसकी आवश्यक योग्यताओं में पात्रता रखते वे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आरबीआई ग्रेड बी नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते है तथा ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।
जो उम्मीदवार आरबीआई ग्रेड बी परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें आरबीआई ग्रेड बी परीक्षा पैटर्न 2023 के बारे में स्पष्ट जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिये ।
इस आरबीआई ग्रेड बी ऑफिसर भर्ती 2023 में ऑनलाइन आवेदन दिनांक 9 मई से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 9 जून 2023 निर्धारित की गई है ।
Ticket Booking Agent Recruitment : राजस्थान टिकट बुकिंग एजेंट भर्ती में आवेदन शुरू, 10वीं पास योग्य
RBI Grade B Recruitment 2023 Notification के अनुसार अधिकारी ग्रेड ‘बी’ (डीआर) सामान्य के 222 पद तथा अधिकारी ग्रेड ‘बी’ (डीआर) डीईपीआर के 38 पद, अधिकारी ग्रेड ‘बी’ (डीआर) डीएसआईएम के 31 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है ।
Eligibility in RBI Vacancy 2023 Notification
RBI Grade B Eligibility – अभ्यर्थी की न्यूनतम 60% अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक / समकक्ष तकनीकी या व्यावसायिक योग्यता (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी आवेदकों के लिए 50%) या किसी भी विषय में स्नातकोत्तर / न्यूनतम 55% अंकों के साथ समकक्ष तकनीकी या व्यावसायिक योग्यता (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जाति के लिए उत्तीर्ण अंक / ST/P wBD आवेदक) निर्धारित की गई है ।
नवोदय विद्यालय वैकेंसी 2023 में लेटरल प्रवेश के लिए आवेदन शुरू, navodaya.gov.in से करें फॉर्म अप्लाई
Age Limit – इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए । इसमें आरक्षित वर्गो को नियमानुसार अधिकतम आयुसीमा में छुट प्रदान की जायेगी ।
चयन प्रक्रिया – इसमें चयन के लिए विभाग द्वारा चरण- I में ऑनलाइन परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) की तथा चरण- II में ऑनलाइन परीक्षा और अंत में साक्षात्कार का आयोजन किया जायेगा ।
1 हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।
2 हमारे साथ Telegram पर जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।
3 हमारे फेसबुक पेज पर जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।
आरबीआई ग्रेड बी भर्ती 2023 में आवेदन कैसे करें ?
इसमें आवेदन के लिए अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट rbi.org.in पर जाना होगा यहाँ आपको इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन पढ़ लेना है तथा फॉर्म में आवश्यक जानकारी भर देनी है । आगे आपको इसमें आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर देने है । आगे आपको आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है । अब सबमिट बटन पर क्लिक कर फॉर्म को पूर्ण कर दें इस तरह आपका फॉर्म इस RBI Vacancy 2023 Notification के अनुसार अप्लाई हो जायेगा ।
An interesting discussion is definitely worth comment. I believe that you ought to write more on this topic, it may not be a taboo matter but usually people dont speak about such subjects. To the next! Cheers!!
أكبر شركة لانتاج أنابيب البولي ايثيلين و يو بي سي ومستلزماتها للمنتجات الصناعية في عيراق