REET 2022 official Answer key : रीट परीक्षा लेवल 1 व लेवल 2 आंसर की जारी, यहाँ देखें

REET 2022 official Answer key : रीट लेवल 1 व लेवल 2 आंसर की |रीट उत्तर कुंजी 2022 Reet Answer Key 2022 All Shift आधिकारिक पीडीएफ डाउनलोड करें | Reet Answer Key 2022 Level 1|Reet Answer Key 2022 Level 2 |Reet OMR Sheet PDF Download |

जी हाँ दोस्तों राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स (REET) की परीक्षा की उत्तर कुंजी जल्द ही आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov पर तथा reetbser2022.in पर अपलोड कर दी जायेगी. जिसके बाद अभ्यर्थी सक्रिय ऑनलाइन लिंक Reet First Level Answer Key 2022 व Reet 2nd Level Answer Key 2022 से अपनी आंसर की डाउनलोड कर पाएंगे ।

आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपको विभिन्न कोचिंग संस्थानों द्वारा जारी की गई आंसर की तथा ऑफिसियल आंसर की डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक देने जा रहें है जिससे आप उत्तर कुंजी डाउनलोड कर पाएंगे ।

यह भी पढ़ें : इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में कर्मचारियों की भर्ती, वेतन 40000 रूपये तक

Read Also : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 की अधिसूचना जल्द होगी जारी

REET 2022 official Answer key

आपको बता दे की रीट परीक्षा 2022 राजस्थान के सभी जिलों में आयोजित करवाई गई थी. जिसमें परीक्षा का आयोजन दो पारियों में शनिवार और रविवार को किया गया था । प्रथम भारी सुबह 10:30 बजे से शुरू हुई तथा दोपहर 12:30 बजे खत्म हुई । दूसरी पारी दोपहर 3:00 बजे से शुरू होकर शाम को 5:30 बजे खत्म हुई । रीट लेवल प्रथम में कक्षा 1 से 5 तक के अध्यापकों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था तथा रीट लेवल 2 में कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के अध्यापकों की भर्ती के लिए एग्जाम का आयोजन किया गया था ।

REET 1st Shift 23 July 2022 Answer KeyDownload Here
REET 2nd Shift 23 July 2022 Answer KeyDownload Here
REET 1st Shift 24 July 2022 Answer KeyDownload Here
REET 2nd Shift 24 July 2022 Answer KeyDownload Here
REET 2022 official Answer keywill be released soon

Reet Answer Key 2022 Level 1

रीट लेवल फर्स्ट की परीक्षा में 23 जुलाई तथा 24 जुलाई की पहली दोनों पारियों में रीट लेवल फर्स्ट के पेपर का एग्जाम करवाया गया था और यह पारी 2 घंटे तक चली । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार लगभग 15 लाख 66 हजार 992 अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया था । इसमें लगभग 1365831 अभ्यर्थी राजस्थान के निवासी थे तथा 201161 अभ्यर्थी बाहरी राज्यों से पेपर देने आए थे ।

REET 2022 official Answer key

Reet Answer Key 2022 Level 2

रीट लेवल 2 का एग्जाम विभाग द्वारा 23 जुलाई तथा 24 जुलाई आखिरी दोनों पारियों में आयोजित करवाया गया था जिसमें कक्षा 6 से 8 तक अध्यापक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने भाग लिया था । इस परीक्षा की उत्तर कुंजी जल्द ही इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दी जायेगी. जिसे आप हमारे नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भी डाउनलोड कर सकतें है । इससे पहले आवेदक विभिन्न कोचिंग संस्थानों द्वारा जारी होने वाली आंसर की से अपने उत्तरों का मिलान कर सकतें है ।

रीट 2022 लेवल 1 और लेवल 2 की आंसर-की कब जारी होगी ?

अभी तक इसकी कोई अधिकारिक घोषणा तो नही हुई है लेकिन माना जा रहा है की 31 जुलाई या अगस्त के पहले सप्ताह में REET 2022 official Answer key जारी कर दी जायेगी । आप आंसर की इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से या हमारे दिए गये लिंक से भी देख सकते है तथा पीडीएफ फाइल भी डाउनलोड कर सकतें है ।

How To Download REET 2022 official Answer key

अधिकारिक उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट reetbser2022.in पर जाना होगा ।

यहाँ आपको दो विकल्प Reet Answer Key 2022 Level 1 तथा Reet Answer Key 2022 Level 2 मिल जायेंगे . आपको जिसका भी रिजल्ट देखना हो उस पर क्लिक कीजिये ।

क्लिक करते ही आपकी आंसर की आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी जिसे आप डाउनलोड कर लीजिये. तथा इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिये और उत्तर का मिलान कर लें ।

Shere this :

1 thought on “REET 2022 official Answer key : रीट परीक्षा लेवल 1 व लेवल 2 आंसर की जारी, यहाँ देखें”

Leave a Comment