रीट एग्जाम 2022: रीट भर्ती परीक्षा 2022 की विज्ञप्ति जारी कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिया बेरोजगारों को तोहफा

रीट एग्जाम 2022 : नये साल की पूर्व संध्या पर प्रारंभिक शिक्षा विभाग राजस्थान (Elementary Education Department Rajasthan) ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक लेवल प्रथम एंव लेवल द्वितीय ( Primary and Upper Primary School Teacher Level I and Level II ) के 32000 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञप्ति जारी कर सरकारी टीचर भर्ती 2022 की राह देख रहें बेरोजगार युवाओं में जोश भर दिया है ।

ऑनलाइन आवेदन हेतु अभ्यर्थी को निर्धारित अवधि में इसकी ऑफिसियल वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर पाएंगे । विस्तृत विज्ञापन की जानकारी हेतु आप education.rajasthan.gov.in पर जाकर अधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड कर सकतें है ।

रीट एग्जाम 2022

पद विवरण रीट एग्जाम 2022

एलीमेंट्री एजुकेशन डिपार्टमेंट राजस्थान ने रीट भर्ती परीक्षा 2022 के तहत गैर अनुसूचित क्षेत्र तथा अनुसूचित क्षेत्र में प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक के 32000 पदों पर भर्ती हेतु योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है । आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन कर इसमें आवेदन कर सकतें है । इन पदों का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –

क्रम संख्याविज्ञापन संख्या एंव दिनांकक्षेत्रपदपदों की संख्या
सामान्य शिक्षा
पदों की संख्या
विशेष शिक्षा
कुल योग
1.विज्ञापन संख्या 01/2021-22 : दिनांक 31.12.2021गैर अनुसूचित क्षेत्रअध्यापक लेवल प्रथम1150044011940
2.विज्ञापन संख्या 01/2021-22 : दिनांक 31.12.2021अनुसूचित क्षेत्रअध्यापक लेवल प्रथम3500603560
3.विज्ञापन संख्या 01/2021-22 : दिनांक 31.12.2021 गैर अनुसूचित क्षेत्रअध्यापक लेवल द्वितीय1342044513865
4. विज्ञापन संख्या 01/2021-22 : दिनांक 31.12.2021 अनुसूचित क्षेत्रअध्यापक लेवल द्वितीय2580552635
कुल पद31000100032000

इच्छुक आवेदक को उसकी योग्यता तथा पात्रता के अनुसार संबंधित पद पर ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करना होगा 1 से अधिक पद की योग्यता तथा पात्रता होने पर प्रत्येक पद हेतु अलग-अलग आवेदन करना होगा तथा ऑफलाइन किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे ।

रीट एग्जाम 2022

यहाँ हम आपको इस REET भर्ती परीक्षा 2022 की जानकारी in Hindi में देने जा रहें है आप इसे ध्यानपूर्वक पढने के बाद ही आप आवेदन करें ।

Read Also -Rajasthan GK for Reet Exam: Questions 2022

Read Also – राजस्थान पुलिस भर्ती 2022: कांस्टेबल तथा ASI, SI के पदों पर भर्ती,

Reet Exam 2022 Educational qualification

रीट लेवल प्रथम के लिए शैक्षणिक योग्यता – इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ यूनिवर्सिटी से बीएसटीसी की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।

रीट लेवल द्वितीय के लिए शैक्षणिक योग्यता – इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ यूनिवर्सिटी से बीएड (बैचलर ऑफ एजुकेशन) की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।

रीट एग्जाम 2022

रीट एग्जाम 2022 की महत्वपूर्ण तिथियाँ

इस राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (Rajasthan Eligibility Examination for Teacher) में परीक्षा की दृष्टी से कुछ तिथियाँ महत्वपूर्ण (Important Dates) रहने वाली है जिनका विवरण हम आपको यहाँ देने जा रहें है –

रीट एग्जाम 2022 की विज्ञप्ति प्रकाशित करने की तिथि – 31 दिसंबर 2021 ।

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 10 जनवरी 2022 ।

ऑनलाइन आवेदन बंद होने की तिथि – 9 फरवरी 2022 ।

रीट एग्जाम 2022 में आवेदन शुल्क

इस Reet exam 2022  में अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से (डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/ई चालान/एसबीआई कलेक्ट) के द्वारा कर सकता है । वर्गवार आवेदन शुल्क का विवरण निम्नानुसार है –

सामान्य वर्ग, क्रीमी लेयर वर्ग के अन्य पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग तथा राज्य के बाहर के समस्त वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क – 100/- रूपये ।

राजस्थान राज्य के नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क – 70/- रूपये ।

समस्त विशेष योग्यजन तथा राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति तथा सहरीया वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क – 60/- रूपये ।

रीट एग्जाम 2022

रीट भर्ती परीक्षा 2022 में वेतनमान

इस रीट एग्जाम 2022 में चयनित उम्मीदवारों को पुनरीक्षित वेतनमान- 2017 के पे मेट्रिक्स लेवल – 10 के अनुसार 23700/- रूपये नियत वेतन परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी के रूप में नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों के लिए राज्य सरकार द्वारा अंशदायी पेंशन योजना एंव अन्य सेवा शर्ते लागू होंगे ।

REET Vacancy 2022 Notification in hindi PDF File Download Here

रीट एग्जाम 2022 में आवेदन केसे करें ?

इस रीट एग्जाम 2022 में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट  recruitment.rajasthan.gov.in पर जाना होगा । यहाँ जाने के बाद एक कॉलम बना होगा REET-2022 का इस पर क्लिक कीजिये आगे एक पृष्ठ खुलेगा । मार्केट की बैठक

स्टेप 1- यहाँ एक कॉलम बना होगा Register & Generate Fee Challan For REET-2022 का इस पर क्लिक कीजिये आगे एक पृष्ठ खुलेगा यहाँ आपको अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा इस कॉलम में मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर दें तथा तथा भुगतान नम्बर ले लेंवे ।

स्टेप 2- दूसरा कॉलम होगा Fill Application Form For REET-2022 का इस क्लिक कीजिये क्लिक करते ही आपका पंजीकरण कॉलम खुल जायेगा उसमें सभी जानकारी भर दें तथा next पर क्लिक कर दें

स्टेप 3- अगले पेज पर आपका फॉर्म खुल जायेगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर दें तथा अपना फॉर्म सबमिट कर दें ।

स्टेप 4- फॉर्म सबमिट करने के बाद अपने फॉर्म तथा चालान के प्रिंट डाउनलोड कर उनके प्रिंट निकलवा कर सम्भाल कर रख लेंवे इस तरह आपका फॉर्म इस रीट एग्जाम 2022 में अप्लाई हो जायेगा ।

रीट भर्ती परीक्षा 2022 से सम्बंधित सवाल जवाब

प्रश्न 1. रीट एग्जाम 2022 में कितने पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की जाएगी?

उत्तर . रीट एग्जाम 2022 में 32000 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की जाएगी ।

प्रश्न 2. REET Bharti 2022 में आवेदन कब शुरू होंगे ?

उत्तर . रीट एग्जाम 2022 में ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 10 जनवरी 2022 निर्धारित है तथा इसकी अंतिम तिथि 9 फरवरी 2022 है ।

Shere this :

Leave a Comment