आरबीआई ऑफीसर भर्ती 2021: भारतीय रिजर्व बैंक भर्ती (RBI Recruitment 2021) ने आरबीआई ऑफिसर ग्रेड B भर्ती के 322 पदों पर भर्ती के लिए RBI Grade B Vacancy नोटिफिकेशन जारी किया है । आरबीआई बैंक वेकेंसी 2021 के तहत ऑनलाइन आवेदन दिनाकं 28 जनवरी 2021 से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 15 फरवरी 2021 निर्धारित है । इसमें आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम दिनाकं 15 फरवरी 2021 ही है । ऑनलाइन आवेदन के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट rbi.org.in है ।
Reserve Bank of India Recruitment 2021 में आवेदन हेतु शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन / पोस्ट ग्रेजुएशन अथवा MBA से फाइनेस से मास्टर डिग्री की हुई होनी आवश्यक है । इसमें आयु कम से कम 21 वर्ष तथा अधिकतम 30 वर्ष निर्धारित की गई है तथा आयु की गणना 1 जनवरी 2021 को आधार मान कर की जायेगी । इस भर्ती में कुछ वर्गो को आयुसीमा में छुट भी प्रदान की जाएगी ।
इस भर्ती में चयन के लिए एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा जिसमें पास हुए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा । तथा फ़ाइनल मेरिट लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जाएगी । इस पदों पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसमें जरूरी जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,आवेदन शुल्क ,आयुसीमा ,RBI Bank Vacancy Official Notification PDF File, RBI Bharti Admit Card आदि की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है जो आप यहाँ Hindi job alert पेज पर देख सकतें है जो की निम्नानुसार है-
दिल्ली डाक विभाग भर्ती 2021:डाक सेवक के 233 पदों पर भर्ती
पद विवरण आरबीआई ऑफीसर भर्ती 2021
रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने ग्रेड बी में ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए इस भर्ती की पात्रताओं में योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों से इसकी अंतिम दिनाकं से पहले पहले आवेदन आमंत्रित किये है । इस वेकेंसी में पद वर्गवार भरें जायेंगे जिनका विवरण निम्नानुसार है –
पोस्ट | सामान्य | अनुसूचित जाति | अनुसूचित जनजाति | ओबीसी | EWSs | कुल पद |
ऑफिसर ग्रेड B(DR)-जनरल | 108 | 49 | 27 | 59 | 27 | 270 |
ऑफिसर ग्रेड B(DR)-DEPR | 13 | 05 | 03 | 06 | 02 | 29 |
ग्रेड B ऑफिसर (DR)-DSIM | 09 | 05 | 05# | 03 | 01 | 23 |

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया भर्ती 2021 में शैक्षणिक योग्यता
इस जॉब में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग अलग पदों के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है जिसका विवरण निम्नानुसार है-
- ऑफिसर ग्रेड B(DR)-जनरल- पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की टेक्निकल स्ट्रीम में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है । ये डिग्री SC/ST वर्ग के अभियर्थियों की कम से कम 50% अंको से पास की हुई हो तथा अन्य वर्गो के लिए ये 60% निर्धारित है ।
- ऑफिसर ग्रेड B(DR)-DEPR- के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की MBA/PGDM से फाइनेस में मास्टर डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।
- ग्रेड B ऑफिसर (DR)-DSIM- में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की सम्बन्धित ट्रेड मास्टर डिग्री या PGDBA की हुई होनी आवश्यक है ।
- अधिक जानकरी के लिए आप एक बार ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन जरुर करें ।
RBI Age Limit
इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 21 वर्ष तथा अधिकतम 30 वर्ष होनी आवश्यक है तथा आयु की गणना 1 जनवरी 2021 को आधार मान कर की जायेगी । यानी उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 1991 से 1 जनवरी 2000 के मध्य हुआ होना चाहिये । M.Phil तथा पीएच.डी. की योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा क्रमश: 32 वर्ष तथा 34 वर्ष निर्धारित है ।
RBI Application Fees
इस वेकेंसी में अप्लाई करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा । आवेदन शुल्क का भुगतान आप नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड/ मोबाईल वोलेट आदि के माध्यम से कर सकतें है जिसका विवरण निम्नानुसार है –
वर्ग | आवेदन शुल्क |
सामान्य/ EWS | 850/- रूपये |
ओबीसी | 850/- रूपये |
SC/ST/ PWBD | 100/- रूपये |
रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया भर्ती की ऑफिसियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
आरबीआई ऑफीसर भर्ती 2021 में आवेदन केसे करें ?
इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाना होगा ।

- यहाँ जाने के बाद आपको Basic Info का कॉलम मिलेगा उसमें अपना नाम ,पता, मोबाईल नम्बर ,इमेल आईडी इत्यादी भरनी होगी तथा Save And Next पर क्लिक कर देना है ।
- आगे कॉलम मिलेगा Photo And Signature उसमें आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो , साइन स्केन करने है तथा Save And Next पर क्लिक कर देना है ।
- क्लिक करते ही आगे एक नया पेज खुलेगा Details का उसमें आपको मांगी गई सभी जानकारी भर देनी जेसे अपना पता शैक्षणिक योग्यता आदि तथा Save And Next पर क्लिक कर देना है ।
- नया पेज खुलेगा उसमें Preview का आप्शन होगा उसमें आपक अपने फॉर्म चैक कर सकतें है तथा त्रुटी सुधार कर सकतें है, तथा Save And Next पर क्लिक कर देना है ।
- दुसरे पेज में आप्शन होगा Uploads का उसमें आपको अपने समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों को स्केन कर अपलोड करना होगा तथा ये करने के बाद Save And Next पर क्लिक कर देना है । तथा आगे पेज खुलेगा Payment का उसमें आपको अपने वर्ग के हिसाब से आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा तथा अपना फॉर्म सबमिट कर देना है । इस तरह आपका फॉर्म इस आरबीआई ऑफीसर भर्ती 2021 में अप्लाई हो जायेगा ।