RIICO Vacancy 2021 Rajasthan: राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम लिमिटेड ने रिको भर्ती 2021 के तहत riico में career बनाने के इच्छुक अभ्यर्थीयों के लिए RIICO Recruitment 2021 का official notification जारी किया है ।
Post Details RIICO Vacancy 2021 Rajasthan
राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (RIICO) ने ,उप प्रबंधक (औद्योगिक विकास / तकनीकी), प्रोग्रामर, सहायक साइट इंजीनियर (Assistant Site Engineer सिविल), आशुलिपिक (Stenographer), जूनियर सहायक(Junior Assistan) के कुल 217 पदों पर भर्ती के लिए भारत के योग्य उम्मीदवारों से RIICO Vacancy 2021 Rajasthan में आवेदन आमंत्रित किये है ।

इस RIICO Bharti Rajasthan की जानकारी हम आपको यहाँ in Hindi में देने जा रहे है । RIICO Vacancy 2021 Rajasthan में विभाग द्वारा पहले चयनित आवेदकों को 2 साल के प्रोबेशन पीरियड वेतनमान दिया जायेगा तथा बाद में इसमें रिको द्वारा स्थाई नियुक्ति दी जायेगी । इन पदों पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है । इन पदों का विवरण निम्नानुसार है –
पदनाम | पदों की संख्या |
डिप्टी मैनजर (इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट/ टेक्निकल ) | 08 |
प्रोग्रामर | 02 |
असिस्टेंट साईट इंजीनियर (सिविल) | 49 |
असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर ग्रेड -II | 23 |
जूनियर लीगल ऑफिसर | 16 |
जूनियर इंजीनियर (पॉवर) | 03 |
असिस्टेंट प्रोग्रामर | 02 |
स्टेनोग्राफर | 19 |
ड्राफ्ट्समैन-कम-ट्रेसर | 15 |
जूनियर असिस्टेंट | 80 |
कुल पद | 217 |
RIICO Recruitment 2021 Age Limit
RIICO Vacancy 2021 Rajasthan में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष से उपर नही होनी चाहिए । आयु की गणना 13 नवंबर 2021 को आधार मान कर की जायेगी तथा आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयु सीमा में छुट के रूप में प्रदान किया जायेगा ।

आरक्षण का लाभ देते हुए राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष अभ्यर्थीयों को अधिकतम आयुसीमा में 5 वर्ष की छुट प्रदान की जायेगी ।
इस RIICO Vacancy 2021 Rajasthan में सामान्य वर्ग की महिलाओं को आरक्षण का लाभ देते हुए अधिकतम आयुसीमा में 5 वर्ष की छुट विभाग द्वारा दी जायेगी सामान्य वर्ग के पुरुषो को छुट नही होगी ।
राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला अभ्यर्थीयों को अधिकतम आयुसीमा में 10 वर्ष की छुट प्रदान की जायेगी ।
विकलांग वर्ग में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थीयों को आयुसीमा में 10 वर्ष की छुट और पिछड़ा वर्ग तथा अत्यंत पिछड़ा वर्ग के विकलांगो को आयुसीमा में 13 वर्ष की छुट तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के विकलांगो को अधिकतम आयुसीमा में 15 वर्ष की छुट प्रदान की जायेगी ।
Highlights of RIICO Vacancy 2021 Rajasthan
विभाग | Rajasthan State Industrial Development and Investment Corporation Limited |
विज्ञापन संख्या | A.1(8)378/2020 |
पदनाम | उप प्रबंधक (औद्योगिक विकास / तकनीकी), प्रोग्रामर, सहायक साइट इंजीनियर सिविल), आशुलिपिक , जूनियर सहायक |
पदों की संख्या | 217 |
आवेदन तिथि | 17 अक्टूबर 2021 से 13 नवंबर 2021 तक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
चयन प्रक्रिया | लिखित परीक्षा , दक्षता परीक्षण |
ऑफिसियल वेबसाइट | industries.rajasthan.gov.in |
रिको भर्ती 2021 में शैक्षणिक योग्यता
- डिप्टी मैनजर (इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट/ टेक्निकल ) – किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से इंजीनियरिंग डिग्री या MBA की हुई होनी आवश्यक है ।
- प्रोग्रामर – के पद पर आवेदन के लिए आवेदक की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या विश्वविद्यालय सम्बन्धित विषय से बीइ/बीटेक/एमइ/एमटेक /एमएससी की डिग्री की हुई होनी जरूरी है ।
- असिस्टेंट साईट इंजीनियर -इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की सिविल इंजीनियरिंग में किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।
- असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर ग्रेड -II के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिप्लोमा या बीकॉम की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।
- जूनियर लीगल ऑफिसर – इस पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/इंजीनियरिंग कॉलेज/इंस्टिट्यूट से लॉ की डिग्री या एलएलएम (LLM) की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।
- जूनियर इंजीनियर (पावर) – इस पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।
- असिस्टेंट प्रोग्रामर – पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी के किसी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से संबंधित विषय से डिप्लोमा, डिग्री / उच्च डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।
- स्टेनोग्राफर – के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास की हुई आवश्यक है तथा स्टेनोग्राफी में डिप्लोमा डिग्री की हुई होनी चाहिए ।
- ड्राफ्ट्समैन-कम-ट्रैकर – इस पद पर आवेदन के लिए आवेदक की किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से आर्किटेक्चर में डिप्लोमा क्या होना चाहिए अथवा ऑटोकैड किया हुआ होना जरूरी है ।
- जूनियर असिस्टेंट – पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है तथा संबंधित विषय से डिग्री या डिप्लोमा किया हुआ होना जरूरी है ।
RIICO Recruitment 2021 Pay Scale
इस RIICO Vacancy 2021 Rajasthan में चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति दो साल की प्रारंभिक परिवीक्षा अवधि के लिए की जाएगी तथा इस दौरान एक निश्चित पारिश्रमिक देय होगा जैसा कि हमने नीचे उल्लेख किया है –
क्रम संख्या | पदनाम | पे-मेट्रिक्स लेवल | फिक्स वेतनमान (प्रतिमाह) |
1 | डिप्टी मैनजर (इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट/ टेक्निकल ) | लेवल -14 | 39,300/- रूपये |
2 | प्रोग्रामर | लेवल -12 | 31,100/- रूपये |
3 | असिस्टेंट साईट इंजीनियर (सिविल) | लेवल -11 | 26,500/- रूपये |
4 | असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर ग्रेड -II | लेवल -11 | 26,500/- रूपये |
5 | जूनियर लीगल ऑफिसर | लेवल -11 | 26,500/- रूपये |
6 | जूनियर इंजीनियर (पॉवर) | लेवल -11 | 26,500/- रूपये |
7 | असिस्टेंट प्रोग्रामर | लेवल -10 | 23,700/- रूपये |
8 | स्टेनोग्राफर | लेवल -10 | 23,700/- रूपये |
9 | ड्राफ्ट्समैन-कम-ट्रेसर | लेवल -8 | 18,500/- रूपये |
10 | जूनियर असिस्टेंट | लेवल -6 | 15,100/- रूपये |

रिको भर्ती 2021 में चयन प्रकिया
RIICO Vacancy 2021 Rajasthan मैं Selection Process क्या रहने वाली है तथा विभाग द्वारा कौन सी प्रक्रियाएं चयन के लिए आयोजित की जाएगी तथा Riico rajasthan recruitment 2021 syllabus की जानकारी हम नीचे के कॉलम में दे रहे हैं –
लिखित परीक्षा – उम्मीदवारों का चयन एक प्रतियोगिता लिखित परीक्षा (Written Examination) के माध्यम से किया जाएगा , यह परीक्षा ऑनलाइन/ऑफ-लाइन आयोजित की जा सकती है, जिसका विवरण यथा समय रीको की ऑफिसियल वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा ।
उम्मीदवारों के चयन के लिए परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार ,मेरिट सूची तैयार की जाएगी तथा उन्हें आगे के लिए निर्देशित किया जायेगा ।

विभाग द्वारा इस लिखित परीक्षा के दो चरण आयोजित किये जायेंगे जिसमें से पहला चरण 180 नम्बरों का होगा तथा दूसरा चरण 270 नम्बरों का आयोजित किया जायेगा ।
इस RIICO Vacancy 2021 Rajasthan में दोनों चरणों के बाद प्रोग्रामर , असिस्टेंट प्रोग्रामर , स्टेनोग्राफर , ड्राफ्ट्समैन-कम-ट्रेसर, जूनियर असिस्टेंट के पद के लिए 100 नम्बर की एक अलग से प्रवीणता जाँच (Proficiency Test) आयोजित की जाएगी तथा चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जायेगी ।
RIICO Recruitment 2021 Application Fees
इस RIICO Vacancy 2021 Rajasthan में आवेदन शुल्क का भुगतान आप नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / मोबाईल वोलेट के द्वारा आवेदन शुल्क का भुगतान भी कर सकतें है । आवेदन शुल्क का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –
क्रमांक 01 से 08 तक पदों के लिए आवेदन शुल्क –
वर्ग | आवेदन शुल्क |
राजस्थान राज्य के अनारक्षित (सामान्य) श्रेणी के उम्मीदवार और क्रीमी लेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग के लिए | 1000/- रूपये |
राजस्थान राज्य के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए | 750/- रूपये |
राजस्थान के सभी विशेष रूप से विकलांग व्यक्ति और राज्य की अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति और वे परिवार जिनकी वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम है | 500/- रूपये |

RIICO Vacancy 2021 Rajasthan – क्रमांक 09 से 10 तक पदों के लिए आवेदन शुल्क –
वर्ग | आवेदन शुल्क |
राजस्थान राज्य के अनारक्षित (सामान्य) श्रेणी के उम्मीदवार और क्रीमी लेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग के लिए | 700/- रूपये |
राजस्थान राज्य के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए | 525/- रूपये |
राजस्थान के सभी विशेष रूप से विकलांग व्यक्ति और राज्य की अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति और वे परिवार जिनकी वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम है | 350/- रूपये |
RIICO Vacancy 2021 Rajasthan Official Notification PDF File Download Here in Hindi
How To Apply in RIICO Vacancy 2021 Rajasthan
- इस RIICO Rajasthan Recruitment 2021 apply online के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट riico.onlinerecruit.in पर जाना होगा यहाँ आपको इस वेकेंसी RIICO Vacancy 2021 Rajasthan का होम पेज मिल जायेगा ।
- यहां पर आपको सभी पदों का विवरण दिया हुआ होगा तथा उनके सामने अप्लाई ऑनलाइन का ऑप्शन दिया हुआ होगा जिस भी पद पर आप आवेदन करना चाहते हैं उसके सामने बने Click here To Apply के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए ।

- आगे एक नया पेज खुल जाएगा उसमें आपको यहाँ एक कॉलम मिलेगा Apply To Online Application Form का उस पर क्लिक कीजिये आगे एक नया पेज और खुलेगा उसमें आपको अपना पंजीकरण कॉलम मिलेगा ।
- उस पंजीकरण कॉलम में आपको पंजीकरण करना है उसमें मांगी गई जानकारी जैसे नाम, मोबाईल , इमेल आईडी, इत्यादि भरनी होगी तथा Register पर क्लिक कीजियेगा तथा आगे आपका आवेदन फॉर्म खुल जायेगा ।
- उसमें मांगी गई सभी जानकारी जैसे नाम, पता, पिता का नाम , शैक्षणिक योग्यता की जानकारी , इत्यादि ध्यानपूर्वक भर देनी है तथा submit बटन पर क्लिक कर देना है ।
- इसके बाद आगे आपको अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करना है जिस भी वर्ग से आप सम्बन्ध रखते है उसी के हिसाब से शुल्क का भुगतान करना है तथा submit कर अपने फॉर्म का प्रिंट आउट निकल लेना है जो की परीक्षा के समय आपको ले जाना होगा ।
प्रिय अभ्यर्थीगण उम्मीद करते हैं कि आपको यह RIICO Vacancy 2021 Rajasthan पर लिखा हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा । अगर इस भर्ती से संबंधित है आपको कोई भी समस्या आती है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं ।
हम आपकी समस्या के समाधान के लिए हर संभव कोशिश करेंगे । इस RIICO Vacancy 2021 Rajasthan से संबंधित है कोई भी नई जानकारी आती है तो हम आपको इसी आर्टिकल में अपडेट कर देंगे, इसलिए आप समय-समय पर इस वेबसाइट पर विजिट करते रहे,,, धन्यवाद ।