Rims Ranchi Vacancy 2022 : रिम्स रांची भर्ती 2022 में 10वीं पास से आवेदन आमंत्रित, ये है अंतिम तिथि

रिम्स रांची भर्ती 2022 : राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) रांची ने चौकीदार, चपरासी, लैब बॉय, स्वीपर और अन्य खाली 230 पदों पर भर्ती के लिए Rims Ranchi Bharti 2022 एक अधिसूचना प्रकाशित की है । Rims Ranchi Vacancy 2022 में आवेदन इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट Www rimsranchi org Vacancy 2022 पर जाकर इसकी News की विज्ञप्ति को पढ़ सकतें है । इसमें आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी ये सुनिश्चित कर लें की इस नौकरी का स्थान Ranchi है तथा वे इन पदों की निर्धारित पात्रता को पूरा करते है ।

इन पदों पर आवेदन 20 मई 2022 से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम 19 जून 2022 शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है । यह भर्ती विज्ञापन संख्या 2292 के तहत जारी की गई है । इस Sarkari Naukri में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी डाक द्वारा अपना आवेदन पत्र इसमें अप्लाई कर सकतें है ।

Job in Rims Ranchi ज्वाइन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए यह भर्ती एक सुनहरा अवसर साबित हो सकता है । आज के हमारे इस रिम्स रांची भर्ती 2022 आर्टिकल में हम आपको इस वेकेंसी से सम्बन्धित हर प्रकार की जानकारी जैसे पद विवरण , शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, आवेदन शुल्क, आवेदन केसे करें इत्यादि विस्तृत रूप में देने जा रहें है , आप इनका एक बार अवलोकन अवश्य कर लें या अधिक जानकारी के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर लें ।

यह भी पढ़ें : BSF SI HC Recruitment 2022 : सीमा सुरक्षा बल भर्ती 2022 में 10वीं पास सब इंस्पेक्टर तथा हैड कांस्टेबल के पदों पर आवेदन शुरू

पद विवरण रिम्स रांची भर्ती 2022

राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान रांची (RIMS College Jharkhand) ने अपने विभाग में हैड जमादार, पैकर, सफाईकर्मी, सेवक इत्यादि पदों पर भर्ती के लिए इसकी आवश्यक योग्यताओं में पात्रता रखने वाले भारतीय नागरिकों से ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये है । रिम्स रांची भर्ती 2022 के इन पदों का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –

क्रम संख्यापद का नामअनारक्षित वर्गआर्थिक रूप से कमजोर वर्गअनुसूचित जनजातिअनुसूचित जातिपिछड़ा वर्ग (अनुसूची -I)पिछड़ा वर्ग (अनुसूची -II)कुल पद
1हैड जमादार01000000000001
2पिउन -कम -पैकर01000000000001
3सफाई कर्मी01000000000001
4इम्बालवर01000000000001
5मोरचुरी सेवक01000000000001
6स्ट्रेचर वाहक01000000000001
7चौकीदार01000001000002
8रात्री प्रहरी02000000010003
9प्रयोगशाला अनुचर15030701020230
10किचन सेवक01000100000002
11सेवक03000200010006
12कक्ष सेवक व सेविका751924080612144
13सेवक सह स्वीपर01000100000002
14दफ्तरी01000000000001
15पीयून07010100000009
16दरवान07010201000112
17माली03010001020108
18लैब बॉय01000000000001
19प्रयोगशाला सेवक02000100010004
कुल पद1252539121316230
रिम्स रांची भर्ती 2022

रिम्स रांची भर्ती 2022 में शैक्षणिक योग्यता

रिम्स रांची भर्ती 2022 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है अथवा किसी संस्थान या ओपन बोर्ड से इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी आवश्यक है ।

Rims Ranchi Recruitment 2022 Age Limit

इस Jobs में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु की गणना 1 अगस्त 2022 को आधार मान कर की जायेगी तथा इसमें आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में छुट के रूप में प्रदान किया जायेगा । इस रिम्स रांची भर्ती 2022 में न्यूनतम आयुसीमा कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –

वर्गअधिकतम आयुसीमा
अनारक्षित तथा आर्थिक कमजोर वर्ग35 वर्ष
अत्यंत पिछड़ा वर्ग एंव पिछड़ा वर्ग37 वर्ष
महिला अनारक्षित38 वर्ष
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति (पुरुष व महिला)40 वर्ष
रिम्स रांची भर्ती 2022

राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान रांची भर्ती 2022 में आवेदन शुल्क

इस रिम्स रांची भर्ती 2022 आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को अपने वर्ग के अनुसार एक निश्चित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जो की आप बैंक कर सकतें है । इसका विवरण निम्नानुसार है –

सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क – 600 /- रूपये ।

झारखंड राज्य के अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आवेदन शुल्क – 150 /- रूपये ।

रिम्स रांची भर्ती 2022 में आवेदन केसे करें ?

इन पदों पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट rimsranchi.org पर जाएँ यहाँ आपको अपना आवेदन पत्र डाउनलोड कर लेना है ।

इस फॉर्म में आपको अपनी मांगी गई सभी जानकारी जैसे आपका नाम, पिता का नाम , माता का नाम, शैक्षणिक योग्यता, जन्म दिनांक इत्यादि ध्यानपूर्वक भर देनी है तथा अपनी शैक्षणिक योग्यता का पूरा विवरण भर देना है ।

आगे आपको अपने केटेगरी के अनुसार अपने आवेदन शुल्क का भुगतान बैंक चालान के माध्यम से कर देना है तथा इस फॉर्म को डाक लिफाफे में डाल इसके निर्धारित पते पर इसकी अंतिम तिथि से पहले पहले पहुंचा देना है ।

निर्धारित अवधि के बाद भेजे गये आवेदन पत्रों पर विभाग द्वारा कोई विचार नही किया जायेगा ।

Shere this :

Leave a Comment