राजस्थान कृषि अधिकारी भर्ती 2020 आवेदन 20 अक्टूबर 2020 से शुरू

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान कृषि अधिकारी भर्ती 2020 के तहत राजस्थान कृषि सेवा नियम 1960 के अंतर्गत कृषि अधिकारी व कृषि अनुसंधान अधिकारी एंव कृषि रसायन अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है । यह RPSC AO Recruitment 2020 भर्ती के द्वारा 97 पदों पर भर्ती की जाएगी ।

Rajasthan agriculture officer bharti 2020 में आवेदन के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता एग्रीक्लचर से M.sc. तथा केमेस्ट्री से M.sc. की हुई होनी चाहिए तथा राजस्थानी कल्चर का ज्ञान होना आवश्यक है । इस भर्ती में आवेदन के लिए आयुसीमा 1 जनवरी 2021 तक 20 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य होनी आवश्यक है । इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन 20 अक्टूबर 2020 से शुरू होंगे तथा अंतिम दिनाकं 3 नवम्बर 2020 निर्धारित की गई है ।

RPSC Agriculture Officer Recruitment 2020 भर्ती में आवेदन के लिए ऑफिसियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in है । इस भर्ती में चयन के लिए एक सयुंक्त लिखित परीक्षा आयोजन किया जायेगा । इन Agriculture Officer / Agriculture Research Officer के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी इसमें आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,आवेदन शुल्क , आयु सीमा आदि की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है जो आप यहाँ देख सकते है जो की निम्नानुसार है-

उतराखंड में सहायक शिक्षक के 1431 पदों पर भर्ती आवेदन 19 अक्टूबर 2020 से शुरू

राजस्थान कृषि अधिकारी भर्ती 2020 की हाईलाइट्स

विभागRajasthan Public Service Commission (RPSC)
विज्ञापन संख्या09/भर्ती/A.O.&A.R.O-Ag.Chem./EP-I/ /2019-20
पदनामकृषि अधिकारी व कृषि अनुसंधान अधिकारी एंव कृषि रसायन अधिकारी
पदों की संख्या97
आवेदन दिनाकं20 अक्टूबर 2020 से 3 नवम्बर 2020 तक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा
ऑफिसियल वेबसाइटrpsc.rajasthan.gov.in
राजस्थान कृषि अधिकारी भर्ती 2020

RPSC Agriculture Officer Recruitment 2020 पदों का विवरण

पदनामरिक्तियों की संख्या
कृषि अधिकारी63 पद
कृषि अनुसंधान अधिकारी एंव कृषि रसायन अधिकारी24 पद
कुल पद97

RPSC Agriculture Officer Recruitment 2020 में शैक्षणिक योग्यता

  • कृषि अधिकारी- इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की विधि द्वारा स्थापित विश्वविधालय से कृषि विषय (Agriculture) में M.sc. की हुई होनी चाहिए ।
  • अथवा आवेदक की बागवानी (Horticulture) विषय से M.sc. की हुई होनी चाहिए ।
  • और आवेदक को देवनागरी लिपि (हिंदी) में लिखने का ज्ञान होना और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना आवश्यक है ।
  • कृषि अनुसंधान अधिकारी एंव कृषि रसायन अधिकारी- इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक की विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान (chemistry) विषय से M.sc. या कृषि विषय (Agriculture) से M.sc. की हुई होनी आवश्यक है ।
  • अथवा मृदा विज्ञानं (Soil Science) से M.sc. की हुई होनी चाहिए ।
  • और आवेदक को देवनागरी लिपि (हिंदी) में लिखने का ज्ञान होना और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना आवश्यक है ।
  • शैक्षणिक अर्हता सम्बन्धी प्रावधान- इन पदों की उपेक्षित शैक्षणिक अर्हता के अंतिम वर्ष में सम्मिलित हुआ हो या सम्मिलित होने वाला हो वो अभ्यर्थी भी इस भर्ती में पात्र होगा परन्तु साक्षात्कार से पहले उपयुक्त शैक्षणिक अर्हता हासिल करने का सबूत देना होगा ।

RPSC Agriculture Officer Recruitment 2020 में आयुसीमा व छुट

इस भर्ती में आवेदन के लिए एक सामान्य आवेदक की आयुसीमा 1 जनवरी 2021 तक 20 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य होनी आवश्यक है । तथा जिन वर्गो को आयुसीमा में आरक्षण देकर छुट दी जायेगी उनका विवरण निम्नानुसार-

वर्ग का विवरणआयुसीमा में देय छुट
राजस्थान के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी5 वर्ष
सामान्य वर्ग की महिला, राजस्थान की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग(EWS) की महिला5 वर्ष
राजस्थान के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग की महिला10 वर्ष
विधवा एंव तलाकशुदा (परित्यक्ता ) महिलाअधिकतम आयुसीमा नही

RPSC Agriculture Officer Recruitment 2020 आवेदन शुल्क तथा पेय स्केल

  • सामान्य वर्ग ,आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग(EWS), तथा राजस्थान के क्रीमीलेयर अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु आवेदन शुल्क – 350/- रूपये ।
  • राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर अन्य पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु आवेदन शुल्क – 250/- रूपये ।
  • सभी निशक्तजन,अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख रूपये से कम है के आवेदकों हेतु आवेदन शुल्क – 150/- रूपये ।

RPSC Agriculture Officer Recruitment 2020 में आवेदन कैसें करें

  • आवेदन के लिए आपको इस भर्ती की ऑफिसियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा जिस्मने इस वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा ।
  • होम पेज खुलते ही apply online का एक कॉलम बना होगा जिसपे आपको क्लिक करना है क्लिक करते ही आगे एक पेज और खुलेगा ।
  • उस पेज पर एक कॉलम बना होगा जिसमें लिखा होगा NEW APPLICATION PORTAL उस पर क्लिक करना होगा क्लिक करते ही आगे एक पेज और खुलेगा ।
  • जिसमें लिखा होगा GO TO SSO PORTAL उस पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपका आपका पंजीकरण कॉलम खुल जायेगा जिसमें आपको अपना पंजीकरण करना होगा पंजीकरण करते ही आपका फॉर्म आपके सामने खुल जायेगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको भर देनी है तथा अपना फॉर्म submit कर देना है इस तरह आपका फॉर्म इस राजस्थान कृषि अधिकारी भर्ती 2020 में हो जायेगा ।
Shere this :

Leave a Comment