RPSC ARO Vacancy 2022 : आरपीएससी कृषि अनुसंधान अधिकारी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी ये है आवेदन की अंतिम तिथि

RPSC ARO Vacancy 2022 : राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर ने RPSC Agriculture Research officer Bharti के तहत आरपीएससी कृषि अनुसंधान अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये है । यह अधिसूचना एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफीसर भर्ती के तहत 22 पदों पर भर्ती हेतु जारी की गई है । यह विज्ञप्ति विज्ञापन संख्या 11/भर्ती/ ARO & AARO/ कृषि विभाग/ EP-I/ 2021-22 के अंतर्गत प्रकाशित की गई है ।

अगर आप इसकी पात्रता शर्तों को पूरा करते है तथा आवेदन के इच्छुक है तो इसकी ऑफिसियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है । इन पदों पर आवेदन दिनांक 4 फरवरी 2022 से शुरू हो जायेंगे । आवेदक केवल एक बार ही इसमें आवेदन कर सकतें है ।

आरपीएससी कृषि अनुसंधान अधिकारी भर्ती

पद विवरण आरपीएससी कृषि अनुसंधान अधिकारी भर्ती

इस वेकेंसी के विस्तृत विज्ञापन में आयोग द्वारा पदों का विवरण वर्गवार जारी किया गया है अगर आप इसमें आवेदन के के इच्छुक है तो 3 मार्च 2022 से पहले पहले आवेदन कर सकतें है । इन पदों का विवरण निम्नानुसार है –

क्रम संख्यापदनामपदों की संख्या
1कृषि अनुसंधान अधिकारी
(कृषि रसायन विज्ञान)
1
2कृषि अनुसंधान अधिकारी
(कृषि विज्ञान)
3
3कृषि अनुसंधान अधिकारी
(कीट विज्ञान)
3
4कृषि अनुसंधान अधिकारी
(प्लांट पैथोलॉजी)
1
5कृषि अनुसंधान अधिकारी
(बागवानी)
1
6सहायक कृषि अनुसंधान
अधिकारी (कृषि विज्ञान)
4
7सहायक कृषि अनुसंधान
अधिकारी (बागवानी)
2
8सहायक कृषि अनुसंधान
अधिकारी (कीट विज्ञान)
4
9सहायक कृषि अनुसंधान
अधिकारी (वनस्पति विज्ञान)
1
10सहायक कृषि अनुसंधान
अधिकारी (प्लांट पैथोलॉजी)
1
11सहायक कृषि अनुसंधान
अधिकारी (कृषि रसायन विज्ञान)
1
कुल पद22
आरपीएससी कृषि अनुसंधान अधिकारी भर्ती

RPSC Agriculture Research Officer Qualification

आरपीएससी कृषि अनुसंधान अधिकारी भर्ती में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता सभी पदों के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है । जिसका विवरण निचे के कॉलम में विस्तृत रूप में दिया गया है –

पदनामशैक्षणिक योग्यता
कृषि अनुसंधान अधिकारी
(कृषि रसायन विज्ञान)
द्वितीय श्रेणी एम.एससी. रसायन विज्ञान में /द्वितीय श्रेणी M.Sc. (एग्री) रसायन
कृषि अनुसंधान अधिकारी
(कृषि विज्ञान)
द्वितीय श्रेणी एम.एससी. (एग्री) कृषि विज्ञान के साथ
कृषि अनुसंधान अधिकारी
(कीट विज्ञान)
द्वितीय श्रेणी एम.एससी. (एग्री।) एंटोमोलॉजी या द्वितीय श्रेणी के साथ एम.एससी। (जूलॉजी) कीटविज्ञान में विशेषज्ञता के साथ
कृषि अनुसंधान अधिकारी
(प्लांट पैथोलॉजी)
द्वितीय श्रेणी एम.एससी. (वनस्पति विज्ञान) प्लांट पैथोलॉजी में विशेषज्ञता के साथ या द्वितीय श्रेणी M.Sc. (एग्री) प्लांट पैथोलॉजी में
कृषि अनुसंधान अधिकारी
(बागवानी)
द्वितीय श्रेणी एम.एससी. (कृषि) बागवानी के साथ
सहायक कृषि अनुसंधान
अधिकारी (कृषि विज्ञान)
द्वितीय श्रेणी एम.एससी. (एग्री।) एग्रोनॉमी के साथ
सहायक कृषि अनुसंधान
अधिकारी (बागवानी)
द्वितीय श्रेणी एम.एससी. (कृषि।) बागवानी के साथ
सहायक कृषि अनुसंधान
अधिकारी (कीट विज्ञान)
द्वितीय श्रेणी एम.एससी. (एग्री।) एंटोमोलॉजी या द्वितीय श्रेणी के साथ एम.एससी। (जूलॉजी) कीटविज्ञान में विशेषज्ञता के साथ
सहायक कृषि अनुसंधान
अधिकारी (वनस्पति विज्ञान)
द्वितीय श्रेणी एम.एससी. (एग्री) पादप प्रजनन में वनस्पति विज्ञान या द्वितीय श्रेणी एमएससी (एजी)
सहायक कृषि अनुसंधान
अधिकारी (प्लांट पैथोलॉजी)
द्वितीय श्रेणी एम.एससी. (एग्री।) पादप प्रजनन में वनस्पति विज्ञान या द्वितीय श्रेणी एमएससी (एजी।)
सहायक कृषि अनुसंधान
अधिकारी (कृषि रसायन विज्ञान)
द्वितीय श्रेणी एम.एससी. (एजी।) प्लांट पैथोलॉजी में या IInd क्लास M.Sc. (बॉटनी) प्लांट पैथोलॉजी में विशेषज्ञता के साथ
आरपीएससी कृषि अनुसंधान अधिकारी भर्ती

RPSC Agriculture Research Officer Age Limit

इस आरपीएससी कृषि अनुसंधान अधिकारी भर्ती में आवेदन हेतु आयुसीमा सभी पदों के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है जिसके अनुसार पद क्रम संख्या 1 से 5 तक के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष से उपर ना हो । पद क्रम संख्या 6 से लेकर 11 के पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष से उपर ना हो ।

इसमें आयु की गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मान कर की जायेगी । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में छुट के रूप में प्रदान किया जायेगा जिसका विवरण निम्नानुसार है –

वर्गआयुसीमा में छुट
राजस्थान के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी5 वर्ष
सामान्य वर्ग की महिला5 वर्ष
राजस्थान के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के महिला अभ्यर्थी10 वर्ष
विधवा तथा परित्यक्ता महिलाअधिकतम आयुसीमा नही
आरपीएससी कृषि अनुसंधान अधिकारी भर्ती

आरपीएससी कृषि अनुसंधान अधिकारी भर्ती की मुख्य बातें

इस वेकेंसी में आवेदन तथा से सम्बन्धित तथा मुख्य बातों का विवरण हम नीचे की टेबल में देने जा रहें है आप एक बार इनका अवलोकन अवश्य कर लें –

विभागराजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन
पदनामकृषि अनुसंधान अधिकारी
पदों की संख्या22
आवेदन तिथि4 फरवरी 2022 से 3 मार्च 2022 तक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
चयन प्रकियासाक्षात्कार के माध्यम से
साक्षात्कार की जगह व तिथिसमय पर सूचित किया जायेगा
Rpsc Agriculture Research Officer Syllabus 2022वेबसाइट पर शीघ्र ही जारी किया जायेगा

Rajasthan Agriculture Research Officer Salary

आरपीएससी कृषि अनुसंधान अधिकारी भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान राज्य सरकार की तरफ से पद क्रम संख्या 1 से 5 तक लेवल -14 के तहत दिया जायेगा । पद क्रम संख्या 6 से 11 तक के लिए वेतनमान लेवल -12 के तहत दिया जायेगा ।

Read Also – CISF Bharti 2022 online Form : सीआईएसएफ हैड कांस्टेबल भर्ती में 12वीं पास आवेदन करें

आरपीएससी कृषि अनुसंधान अधिकारी भर्ती में आवेदन शुल्क

इस वेकेंसी में आवेदन शुल्क का निर्धारण विभाग द्वारा वर्गवार किया गया है तथा इसका भुगतान आप नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड इत्यादि के माध्यम से कर सकतें है । इसका विवरण निम्नानुसार है –

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग व राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के लिए350/- रूपये
राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग /आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग250/- रूपये
निशक्तजन राजस्थान की अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति तथा जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है150/- रूपये
टीएसपी क्षेत्र की अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति बारां जिले सभी तहसीलों के सहरिया आदिम जाति वर्ग के लिए150/- रूपये

RPSC ARO Vacancy 2022 official Notification PDF File Download Here

आरपीएससी कृषि अनुसंधान अधिकारी भर्ती में आवेदन केसे करें ?

इन पदों पर आवेदन के लिए आपको सबसे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाना होगा । यहाँ आपको होम पेज मिल मिलेगा ।

अगर आपका पंजीकरण पहले इस वेबसाइट पर हो चूका है तो लॉग इन कर लीजिये अन्यथा आपको पंजीकरण करना होगा , पंजीकरण के लिए आपको अपने मोबाईल नम्बर, इमेल आईडी , नाम इत्यादि यहाँ पर भर देने है तथा सबमिट विकल्प पर क्लिक कर देना है ।

इसके बाद आपको अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी प्राप्त हो जाएगी उस आपको दर्ज कर लॉग इन कर लेना है । लॉग इन करते ही आपकी स्कीन पर आपका फॉर्म खुल जायेगा ।

आरपीएससी कृषि अनुसंधान अधिकारी भर्ती

इसमें मांगी गई सभी जानकारी जैसे नाम , पता , शैक्षणिक योग्यता, इत्यादी ध्यानपूर्वक भर देनी है तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है ।

आगे के पेज पर आपको सभी शैक्षणिक दस्तावेज़ की फोटो स्केन कर यहाँ अपलोड कर देनी है तथा आगे पेज पर जाकर अपने वर्ग के अनुसार अपने आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है ।

सबमिट बटन पर क्लिक कर आपका फॉर्म पूर्ण हो जायेगा तथा इसका प्रिंट आउट आपको निकाल लेना है जो की परीक्षा के समय आपके काम आयेगा । इस प्रकार आपका आवेदन इस आरपीएससी कृषि अनुसंधान अधिकारी भर्ती में हो जायेगा ।

आरपीएससी कृषि अनुसंधान अधिकारी भर्ती से सम्बंधित सवाल- जवाब

प्रश्न 1. आरपीएससी कृषि अनुसंधान अधिकारी भर्ती में कितने पदों पर रिक्ति जारी की गई है ?

उत्तर : आरपीएससी कृषि अनुसंधान अधिकारी भर्ती में 22 पदों पर रिक्ति जारी की गई है ।

प्रश्न 2. RPSC ARO Vacancy 2022 में आवेदन कब शुरू होंगे ?

उत्तर : RPSC ARO Vacancy 2022 में आवेदन 4 फरवरी 2022 को शुरू होंगे ।

प्रश्न 3. जिला कृषि अधिकारी कैसे बने ?

उत्तर : जिला कृषि अधिकारी बनने के लिए एग्रीकल्चर में स्नातक की हुई हो तथा इसकी भर्ती में आवेदन करना होगा तथा प्रतियोगी परीक्षा पास करनी होगी ।

Shere this :

Leave a Comment