RPSC Lecturer Bharti 2021:आरपीएससी व्याख्याता भर्ती 2021में आवेदन शुरू

RPSC Lecturer Bharti 2021: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरपीएससी लेक्चरर भर्ती 2021 के लिए RPSC Lecturer Vacancy 2021 Notification जारी किया है । इस आरपीएससी व्याख्याता भर्ती 2021 में व्याख्याता (lecturer) के कुल 13 पदों पर भर्ती के लिए यह अधिसूचना जारी की गई है । इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन दिनाकं 16 जुलाई 2021 से प्रारम्भ हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 4 अगस्त 2021 निर्धारित है ।

इन पदों पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातकोत्तर डिग्री (Post Graduate) की हुई होनी आवश्यक है । आयु कम से कम 20 वर्ष तथा अधिकतम 45 वर्ष निर्धारित की गई है । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार अधिकतम आयुसीमा में आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा ।

इस वेकेंसी में चयन के लिए विभाग द्वारा लिखित परीक्षा , साक्षात्कार का आयोजन किया जायेगा इनमे पास होने वाले अभ्यर्थीयों की फ़ाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी । इस भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे, RPSC Lecturer Eligibility Criteria 2021 , शैक्षणिक योग्यता ,आयुसीमा , आवेदन शुल्क ,RPSC Lecturer Vacancy 2021 Exam 2021 Syllabus ,आवेदन केसे करें इत्यादि की जानकारी हमारे इस फ्री जॉब अलर्ट पेज पर संक्षिप्त रूप से दी गई है जो की निम्नानुसार है-

IBPS CRP Clerks XI Recruitment 2021: आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2021में आवेदन शुरू

Post Details RPSC Lecturer Bharti 2021

Rajasthan Public Service Commission (RPSC) ने आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग (Department of Ayurveda and Indian Medicine) में आयुर्वेद , यूनानी , होम्योपैथी, एवं प्राकृतिक चिकित्सा सेवा नियम 1973 के अंतर्गत विभिन्न विषयों में व्याख्याता (Lecturer) के 13 पदों पर भर्ती के लिए भारत के योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है । आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है । इन पदों का विवरण निम्नानुसार है- RPSC Lecturer Vacancy 2021 Subject Wise Post

पदनामरिक्तियों की संख्या
काय चिकित्सा (Body Therapy)2
द्रव्यगुण विज्ञान2
रचना शरीर1
शल्य तंत्र1
प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग1
क्रिया शरीर1
अगद तंत्र1
शालाक्य तंत्र1
पंचकर्म1
रोग निदान2
कुल पद13
RPSC Lecturer Bharti 2021

राजस्थान लोक सेवा आयोग व्याख्याता भर्ती 2021 में शैक्षणिक योग्यता –

इस वेकेंसी में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता (Educational qualification) सम्बन्धित विषय से स्नातकोत्तर डिग्री (Post Graduate) की हुई होनी आवश्यक है या इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी चाहिए ।

RPSC Lecturer Recruitment Age Limit

इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 20 वर्ष तथा अधिकतम 45 वर्ष निर्धारित की गई है । आयु की गणना 1 जनवरी 2022 को आधार मान कर की जायेगी ,तथा आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में प्रदान किया जायेगा । आयुसीमा में वर्गवार छुट का विवरण निम्नानुसार है –

वर्गआयुसीमा में छुट
राजस्थान के एससी / एसटी / ओबीसी / एमबीसी / EWS वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी5 वर्ष
सामान्य वर्ग की महिला5 वर्ष
राजस्थान की एससी / एसटी / ओबीसी / एमबीसी / EWS वर्ग की महिला अभ्यर्थी10 वर्ष
विधवा व परित्यक्ता महिलाकोई आयुसीमा नही

RPSC Lecturer Vacancy Selection Process

  • संवीक्षा परीक्षा (Screening test)
  • अकादमिक का भारांक
  • साक्षात्कार (interview)
  • अंतिम मेरिट सूची (Final Merit List)

RPSC Lecturer Recruitment Notification PDF File Download Here

आवेदन शुल्क –

इस भर्ती में आवेदन शुल्क का भुगतान आप क्रेडिट कार्ड /डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग / मोबाईल वालेट के द्वारा कर सकतें है । आवेदन शुल्क का विवरण निम्नानुसार है –

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग ,क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक350/- रूपये
नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग / EWS के आवेदक250/- रूपये
दिव्यांग/ राजस्थान के एससी / एसटी तथा जिनकी आय 2.50 लाख से कम है150/- रूपये
टीएसपी क्षेत्र के एससी / एसटी बांरा जिले की समस्त तहसीलों के सहरिया आदिम जाति के आवेदक150/- रूपये

How To Apply RPSC Lecturer Bharti 2021 ?

इस पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार दिनाकं 16 जुलाई 2021 से लेकर 4 अगस्त 2021 तक (रात 11:59 बजे तक) राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट rpsc.rajasthan/gov.in पर लॉग-इन करके अपना फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई कर सकतें है । अभ्यर्थीयों से अनुरोध है की फॉर्म अप्लाई करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन जरुर कर लें । इस तरह आपका फॉर्म इस RPSC Lecturer Bharti 2021 में अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :

Leave a Comment