RPSC RAS New Recruitment 2021:राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस भर्ती 2021 की अधिसूचना जारी की

RPSC RAS New Recruitment 2021 | RPSC RAS Vacancy 2021 in Hindi | RPSC RAS RTS Eligibility Criteria| आरपीएससी आरएएस भर्ती 2021 आवेदन फॉर्म | RPSC RAS Recruitment 2021 Syllabus |

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने RAS RTS Vacancies 2021 के लिए RPSC RAS Vacancy 2021 Notification जारी किया है । इस वेकेंसी में RAS तथा RTS के कुल 988 पदों पर भर्ती के लिए यह अधिसूचना जारी की गई है । यह भर्ती विज्ञापन संख्या Advt No – 03/2021-22 के तहत जारी की गई है । इसमें आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है ।

इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन दिनाकं 28 जुलाई 2021 से प्रारम्भ होने थे तथा इसकी अंतिम तिथि 27 अगस्त 2021 निर्धारित थी लेकिन तकनीक कारणों से ये आवेदन एक बार स्थगित कर दिए गये है । जल्द ही विभाग द्वारा नई तारीखों का ऐलान कर दिया जायेगा जिसकी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल द्वारा दे देंगे । इन पदों पर आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे , शैक्षणिक योग्यता ,आयुसीमा , आवेदन शुल्क , आवेदन केसे करें इत्यादि की जानकारी हमारे इस Hindi Job Alert पेज पर संक्षिप्त रूप से दी गई है जो की निम्नानुसार है-

Read Also – एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2021 में आवेदन शुरू

Vacancy Details RPSC RAS New Recruitment 2021

RPSC RAS RTS 2021 Vacancy Details – राजस्थान लोक सेवा आयोग ने अपने विभिन्न विभागों में RAS तथा RTS के 988 पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है । इनमें राज्य सेवा के 363 पद , अधीनस्थ सेवा के 625 पद शामिल है । इन पदों का विभागों के अनुसार विवरण निम्नानुसार है-

राज्य सेवा के पद (State Service Posts) –

विभागपदों की संख्या
राजस्थान प्रशासनिक सेवा76
राजस्थान पुलिस सेवा77
राजस्थान लेखाकार सेवा32
राजस्थान औद्योगिक सेवा04
राजस्थान पर्यटन सेवाएं04
राजस्थान परिवहन सेवाएं07
राजस्थान आबकारी (निवारक बल) कृषि सेवा37
राजस्थान वाणिज्यिक कर सेवाएं38
राजस्थान जेल सेवाएं09
राजस्थान योजना सेवाएं07
राजस्थान एकीकृत बाल विकास08
राजस्थान उर्वरक और नागरिक आपूर्ति06
राजस्थान ग्रामीण विकास सेवाएं21
राजस्थान श्रम कल्याण सेवाएं01
राजस्थान राज्य बीमा सेवा03
राजस्थान सहकारी सेवाएं33

अधीनस्थ सेवा के 625 पद (Subordinate Posts) –

विभागपदों की संख्या
राज सहकारी अधीनस्थ सेवा148
राजस्थान तहसीलदार सेवा111
राजस्थान आबकारी अधीनस्थ सेवाएं32
राजस्थान योजना अधीनस्थ सेवाएं02
राजस्थान उद्योग अधीनस्थ सेवाएं03
Raj.उर्वरक और नागरिक आपूर्ति अधीनस्थ सेवाएं126
Raj. समेकित बाल विकास अधीनस्थ सेवाएं36
राज. न्यायिक और क्षेत्राधिकार सेवाएं19
श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवाएं80
राज. कृषि अधीनस्थ सेवाएं68
RPSC RAS New Recruitment 2021

आरपीएससी आरएएस भर्ती 2021 शैक्षणिक योग्यता –

इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की की किसी मान्यता यूनिवर्सिटी / महाविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम से डिग्री की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसमें समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी जरूरी है ।

Rajasthan RAS RTS Bharti 2021 Age Limit

इस वेकेंसी में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष निर्धारित है । आयु की गणना 1 जनवरी 2021 को आधार मान कर की जाएगी । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में छुट के रूप में प्रदान किया जायेगा ।

RPSC RAS Vacancy 2021 official Notification PDF File Download Here

आवेदन शुल्क –

इस भर्ती में आवेदन शुल्क का भुगतान आप क्रेडिट / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग / चालान / ई मित्र कियोस्क का उपयोग करके ऑनलाइन कर सकतें है । इस शुल्क का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है-

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य/ अन्य राज्य के आवेदक350/- रूपये
अन्य पिछड़ा वर्ग / पिछड़ी जाति250/- रूपये
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / शारीरिक रूप से विकलांग150/- रूपये

How To Apply RPSC RAS New Recruitment 2021 ?

इस वेकेंसी में आवेदन अभी शुरू नही हुए शुरू होने के साथ ही हम आपको इसी आर्टिकल के माध्यम से सूचित कर देंगे , तब आप राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) की ऑफिसियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है । इसीलिए आप समय समय पर हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें ।

Shere this :

Leave a Comment