RPSC School Lecturer Recruitment 2022: राजस्थान स्कूल व्याख्याता भर्ती में 6000 पदों की अधिसूचना जारी

RPSC School Lecturer Recruitment 2022 : राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड लेटेस्ट न्यूज़ Today के अनुसार 1st Grade Vacancy 2022 in Hindi की अधिसूचना (RPSC School Lecturer Notification) जारी कर दी है । इसमें कुल 6000 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित की गई है । यह भर्ती विज्ञापन संख्या 02/परीक्षा/प्राध्यापक/स्कूल शिक्षा/RPSC/EP-I/2022-23 के तहत जारी की गई है ।

Lecturer School Education PGT Recruitment में ऑनलाइन आवेदन दिनांक 5 मई 2022 से प्रारम्भ हो जायेंगे तथा 4 जून 2022 इसकी अंतिम तिथि निर्धारित की गई है । वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं वे अधिसूचना पढ़ सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

यह भी पढ़ें – RPSC Senior Teacher Vacancy 2022 : राजस्थान द्वितीय श्रेणी वरिष्ठ अध्यापक भर्ती में 9760 पदों पर आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 10 मई 2022

आवेदन के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in निर्धारित की गई है । इस वेबसाइट पर दिए ऑनलाइन आवेदन के लिंक से आप आवेदन कर सकतें है । इस वेकेंसी से सम्बंधित आवश्यक अपडेट की जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट का रोजाना अवलोकन करते रहें ।

इस आर्टिकल में हम आपको RPSC School Lecturer Vacancy की आवश्यक जानकारी जैसे, पद विवरण ,शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, आवेदन शुल्क, RPSC School Lecturer Eligibility,RPSC School Lecturer Syllabus इत्यादि जानकारी संक्षिप्त रूप में देने जा रहें । आप आवेदन से पूर्व इस भर्ती के ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।

RPSC 1st Grade Vacancy 2022 Subject Wise Post details

राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने माध्यमिक शिक्षा विभाग (Secondary Education Department) में स्कूल व्याख्याता के 6000 पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थीयों से आवेदन आमंत्रित किये है । इसमें विषयवार पदों का विवरण जारी किया गया है जो की इस प्रकार है –

RPSC 1st Grade Pado Ka Vargikaran

क्रमांक संख्याविषय का नाम General Class सामान्यGeneral Class
सा.म.
General Class
विधवा
General Class परित्यक्ताE.W.S.
सामान्य
E.W.S
सा.म.
E.W.S
विधवा
E.W.S
परित्यक्ता
S.C.
सामान्य
S.C.
सा.म.
S.C.
विधवा
S.C.
परित्यक्ता
S.T.
सामान्य
S.T.
सा.म.
S.T.
विधवा
S.T.
परित्यक्ता
O.B.C.
सामान्य
O.B.C.
सा.म.
O.B.C.
विधवा
O.B.C.
परित्यक्ता
M.B.C.
सामान्य
M.B.C.
सा.म.
M.B.C.
विधवा
M.B.C.
परित्यक्ता
कुल पद
1बायोलॉजी401341114101852114420247216110162
2कॉमर्स32103193101542011310205215110130
3संगीत123111000200020002000000012
4ड्राइंग1762051107310711011310210070
5एग्रीकल्चर71218219521318412472142115110310280
6जियोग्राफि2005823655166288251036719821163413327831793
7हिस्ट्री2035824656176190261036720821193414328831807
8हिंदी3671054310103301131644718512336143215612565114621462
9पोलिटिकल साइंस3018634984231031343815410129113176502054211521196
10इंगलिश8625102246313910422893150156112410342
11संस्कृत491451134202262117520298317210194
12केमेस्ट्री3183183101442010310185215110122
13होम साइंस52101100301021003100100022
14फिजिक्स21530611010310721012311301082
15मैथ1743051108210521010211301068
16इकोनोमिक्स155115200721052009310210062
17सोसिओलोजी31000100110011002100100013
18पब्लिक एडमिनिस्ट्रेसन3100100020001000100000009
19पंजाबी40102000110020002100100015
20उर्दू124103000510031006200200040
21कोच (रेसलिंग)1000000000000000000000001
22कोच (खो खो)1000000000000000000000001
23कोच (हॉकी)1000000000000000000000001
24कोच (जिम्नास्टिक)1000000000000000000000001
25कोच (फूटबाल)3000000000000000000000003
26फिजिकल एजुकेशन3193082101241010210175104100112
RPSC School Lecturer Recruitment 2022

Highlights of RPSC School Lecturer PGT Recruitment 2022

विभागमाध्यमिक शिक्षा विभाग
विज्ञापन संख्याRPSC/EP-I/2022-23
पदनामस्कूल व्याख्याता
पदों की संख्या6000
आवेदन शुरू होने की तिथि5 मई 2022
आवेदन बंद होने की तिथि4 जून 2022
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटrpsc.rajasthan.gov.in

1st Grade Teacher Qualification in Rajasthan in Hindi

पद संख्या 6 से 20 तक के लिए शैक्षणिक योग्यता – अभ्यर्थी की यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातकोत्तर की हुई हो तथा राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट या संस्थान से संबंधित विषय में डिग्री या डिप्लोमा किया हुआ होना चाहिये ।

पद संख्या 1 के लिए शैक्षणिक योग्यता – अभ्यर्थी की यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातकोत्तर की हुई हो तथा राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट या संस्थान से जूलॉजी/वनस्पति विज्ञान/सूक्ष्म जीव विज्ञान/जैव प्रौद्योगिकी में डिग्री या डिप्लोमा किया हुआ होना चाहिये ।

पद संख्या 2 के लिए शैक्षणिक योग्यता – आवेदक की यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से बीकॉम के साथ वाणिज्य में स्नातकोत्तर की हुई हो तथा राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट या संस्थान से सम्बंधित विषय में डिग्री या डिप्लोमा किया हुआ होना चाहिये ।

पद संख्या 3 के लिए – आवेदक की यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से संगीत में स्नातकोत्तर की हुई होनी चाहिये या इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी आवश्यक है ।

पद संख्या 4 के लिए – आवेदक की यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से ड्राइंग में स्नातकोत्तर की हुई हो तथा राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट या संस्थान/ कला के किसी भी स्कूल/कॉलेज की कला में पांच साल की अवधि का डिप्लोमा किया हुआ होना चाहिये ।

पद संख्या 5 के लिए – अभ्यर्थी की यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातकोत्तर की हुई हो तथा राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट या संस्थान से कृषि विज्ञान/बागवानी/पशु विज्ञान में से किसी एक विषय में डिग्री या डिप्लोमा किया हुआ होना चाहिये ।

पद संख्या 21 से 25 के लिए शैक्षणिक योग्यता – अभ्यर्थी का शारीरिक शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा किया हुआ हो तथा राष्ट्रीय खेल संस्थान की किसी भी शाखा से पूर्णकालिक राष्ट्रीय खेल संस्थान (NIS) प्रमाण पत्र प्राप्त किया हुआ हो ।

पद संख्या 26 के लिए शैक्षणिक योग्यता – यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से स्नातक या समकक्ष परीक्षा पास की हुई हो तथा राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से शारीरिक शिक्षा में स्नातक/एम.पी.एड. (2 साल समयांतराल) की हुई हो । साथ ही अभ्यर्थी को देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी को पढने तथा लिखने का ज्ञान होना चाहिए ।

RPSC School Lecturer Recruitment 2022

RPSC 1st Grade Teacher Recruitment Age Limit

इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष से उपर नही होनी चाहिये । इसमें आयु की गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मान कर की जायेगी । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में छुट के रूप में प्रदान किया जायेगा । छुट का विवरण निम्नानुसार है –

वर्गआयुसीमा में छुट
राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी5 वर्ष
राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला आवेदक10 वर्ष
सामान्य वर्ग की महिला के लिए5 वर्ष
विधवा तथा परित्यक्ता महिलाकोई सीमा नही

RPSC 1st Grade Teacher Pay Scale

इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान (rpsc school lecturer salary) राजस्थान सरकार द्वारा पे मेट्रिक्स लेवल L-12 तथा ग्रेड पे – 4800 के अनुसार दिया जायेगा तथा राज्य सरकार के नियमानुसार परिवीक्षाकाल में नियत मासिक वेतन देय होगा ।

राजस्थान स्कूल व्याख्याता भर्ती में चयन प्रक्रिया

इन पदों पर चयन के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा एक प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जायेगा आवश्यकता पड़ने पर उत्तर पुस्तिका के मूल्याकन में स्केलिंग / नॉर्मलाइजेशन पद्धति का उपयोग आयोग द्वारा किया जायेगा ।

RPSC 1st Grade Teacher Venue And Month of Examination

इस RPSC School Lecturer Recruitment 2022 की परीक्षा को आयोजित करने की तारीख तथा स्थान की जानकारी अलग से इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दी जायेगी इसीलिए आप समय समय पर इसकी वेबसाइट का अवलोकन करते रहें ।

RPSC RPSC 1st Grade Vacancy 2022 Exam Scheme & Syllabus

RPSC School Lecturer Recruitment 2022 में विभाग द्वारा ऑनलाइन भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जायेगा यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी तथा सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ टाइप के होंगे । इस परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम अलग से इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया जायेगा इसीलिए आप इसकी वेबसाइट का अवलोकन करते रहें ।

RPSC 1st Grade Notification 2022 in Hindi Download Here

राजस्थान स्कूल व्याख्याता भर्ती 2022 में आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क (Application fees) का भुगतान करना होगा जो की आप ऑनलाइन माध्यम से कर सकतें है । इस आवेदन शुल्क का विवरण निम्नानुसार है –

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग व राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग हेतु350/- रूपये
राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग /आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग हेतु350/- रूपये
निशक्तजन राजस्थान की अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति तथा जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है150/- रूपये
टीएसपी क्षेत्र की अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति बारां जिले सभी तहसीलों के सहरिया आदिम जाति वर्ग150/- रूपये

How To Apply in RPSC School Lecturer PGT Recruitment ?

इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा यहाँ आपको इस वेबसाइट का होम पेज मिल जायेगा ।

यहाँ आपको Apply online का विकल्प मिल जायेगा इस पर क्लिक कीजिये । क्लिक करते ही आगे नया पेज खुल जायेगा ।

यहाँ आपको NEW Application Portal का विकल्प मिल जायेगा इस पर क्लिक कीजिये आगे एक नया पेज खुल जायेगा ।

आगे आपका पंजीकरण कॉलम खुल जायेगा उसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक व सही सही भर कर अपना SSO आईडी का रजिस्ट्रेशन कर लेना है ।

अगर आपकी SSO आईडी पहले ही बनी हुई है तो आप Log in कर लें अन्यथा Registration पर क्लिक कर लीजिये व आवश्यक जानकारी भर कर अपनी पंजीकरण आईडी तैयार कर लीजिये ।

पंजीकरण आईडी बनते ही लॉग इन कर लीजिये आगे आपका फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा । उसमें मांगी सभी जानकारी जैसे नाम, पता, पिता का नाम, माता का नाम, शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, इत्यादि आपको ध्यानपूर्वक तथा सही सही भर देनी है ।

RPSC School Lecturer Recruitment 2022

आगे आपको अपने वर्ग के अनुसार अपने आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है । इस प्रकार आपका फॉर्म इस RPSC School Lecturer Recruitment 2022 में ऑनलाइन अप्लाई हो जायेगा ।

आरपीएससी स्कूल व्याख्याता भर्ती से सम्बंधित सवाल जवाब

प्रश्न 1. राजस्थान स्कूल व्याख्याता भर्ती कब आएगी?

उत्तर . राजस्थान स्कूल व्याख्याता भर्ती 2022 के आवेदन 5 मई 2022 से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 4 जून 2022 निर्धारित की गई है ।

प्रश्न 2. क्या हर साल आरपीएससी स्कूल लेक्चरर के पद के लिए पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न समान रहता है ?

उत्तर . जी नही , आरपीएससी हर साल स्कूल लेक्चरर के पद के लिए पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न को बदलता रहता है ।

Shere this :

Leave a Comment